सोमवार, 1 नवंबर 2021

शारदेन स्कूल में मना दीपोत्सव पर्व दीपावली

 




मुजफ्फरनगर। स्कूल में प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया । नर्सरी कक्षा से 11वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भरपूर उत्साह के साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रमो में नृत्य नाटिका, भजन ,स्तुति, वंदना, गरबा, फ्यूजन डांस , भाषण , गीत आदि के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए ।

दिवाली उत्सव पर अनेक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्वरचित कविता में 6c की छात्रा विशिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान वैदेही तथा आमना, तृतीय स्थान पर आराध्य 6D सफलता अर्जित की ।

 पोस्टर मीकिंगमें छात्रा मान्या वर्मा ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की, सेवंथ सी के कृष्णा गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , तृतीय स्थान चंदन वर्धन को मिला ।

 निबंध लेखन प्रतियोगिता में आठवीं स की शताक्षी जैन प्रथम स्थान ,अपूर्वा शर्मा 8 ब द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर आशिर्या कौशिक रही । नारा लेखन में नव्या गुलाटी 9 c प्रथम स्थान, सक्षम बालियान 9 अ सेकंड स्थान , जोया खान 9 C ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हिंदी लेखन प्रतियोगिता में अवनी मलिक प्रथम स्थान ,परिधि जल्होत्रा फर्स्ट सी द्वितीय स्थान अदिति सिंघल, इवान पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कहानी लेखन प्रतियोगिता में अनस 5 सी प्रथम स्थान आरोही चौधरी 5 सी द्वितीय स्थान अंश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाल पर्व है । यह त्यौहार आपसी भाईचारा और एकता स्थापित करने का शुभ अवसर भी देता है 10 वीं के छात्रों ने गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य प्रस्तुत करके की। नाइंथ बी के छात्रों ने अपने नाटक" सबकी दिवाली खुशियों वाली " के द्वारा संदेश दिया कि हम सब इस महान पर्व पर असहाय और जरूरतमंदों की सहायता करते हुए अपनी खुशियां अधिक से अधिक बांटे और प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं । इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिका ने अपनी-अपनी कक्षाओं के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । कक्षा

10 c लक्ष्मी वंदना ,8 A ज्ञानी पंडित नाटक ,8 B रामचरित चौपाइयाँ 9 D प्रदूषण मुक्त दिवाली , 5 A स्किट ग्रीन दिवाली , 11th गरबा डांस ,8 D डांस अच्युतम केशवम, क्लास 1stसे 5th के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रदर्शित किया और सबका मन मोह लिया । प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि इस बार सभी की दिवाली खुशियों वाली हो और प्रदूषण रहित हो ।

स्कूल प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रियांशी बंसल तथा अनुष्का जैन ने किया


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...