सोमवार, 1 नवंबर 2021

अखिलेश अली जिन्ना बोलो: केशव प्रसाद मौर्य


हापुड़ । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहा जाना ज्यादा बेहतर होगा। अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना देश के महापुरुषों के साथ करके उनका अपमान किया है। इसके लिए उन्हें लोगों से माफी मांगी चाहिए। हालांकि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

डिप्टी सीएम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हापुड़ पहुंचे थे। वे यहां गढ़ रोड स्थित एक मैरिज होम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों के साथ कार्ययोजना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम सहित सभी नेताओं का जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर से श्रीमोहन तायल, राजकुमार छाबड़ा व राजेश पराशर समेत तमाम मंडल अध्यक्ष इस अवसर पर मौजूद रहे। 

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 2017 के विस चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाया था। अब 2022 के चुनाव में उससे ज्यादा बेहतर परिणाम आएंगे। ईवीएम कमल के फूल से लबालब होगी। उत्तर प्रदेश में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन होता हैं, तब भी जीत भाजपा को मिलेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...