मुजफ्फरनगर । दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए। शहर सहित आसपास देहात के बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही।
बाजारों में मिठाई ड्राई फ्रूट गिफ्ट हाइट सहित सजावटी सामानों की खरीदारी के लिए दिनभर दुकानों पर भीड़ लगी रही। वही इस बार लोगों का रुझान ड्राई फूड गिफ्ट आइटमओं की ओर ज्यादा देखा जा रहा है । दीपावली पर्व पर नगर के बाजार सुबह से लेकर रात तक खरीददारों की खरीददारी की चलते गुलजार रहे। सजावटी सामान फूल मालाएं दिए कैलेंडर देवी देवताओं की मिट्टी की मूर्तियां आदि की जमकर खरीदारी हुई। वही त्योहार पर्व पर स्पेशल ऑफर के नाम पर टीवी फ्री जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादक व वाहन बेचने वालों ने ग्राहकों को खूब लुभाया। वही लोगों का विभिन्न ब्रांडों के गिफ्ट आइटम खरीदने का रुझान ज्यादा रहा।
2 साल से कोरोना का दंश झेल रहे देश में अब केवल दीपावली ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लाभ एवं हानि का मार्जन तय करेगी। जिसको लेकर मुजफ्फरनगर के सभी बाजार पूरी तरीके से सज गए हैं। धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज को लेकर बाजारों में आज से थोड़ी बहुत रौनक देखी गई, कल धनतेरस के दिन बाजारों में धन के देवता कुबेर एवं मां लक्ष्मी की कृपा किस तरीके से बरसती है। जिसके लिए हमारे संवाददाता द्वारा मदनलाल के मालिक रचित सिंघल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में नए-नए मिठाइयों की वैरायटी ज्यादा बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर ज्वेलर्स में रतनदीप ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजार में कोरोना के बाद से फिर रौनक लौटने लगी है, परंतु दीपावली पर धनतेरस अपना एक अलग महत्व रखती है, जिसको लेकर सर्राफा बाजार में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, वहीं ऑटोमोबाइल में राजधानी के मालिक राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजारों में अब रोनक लौटने लगी है, धीरे-धीरे बाजार की स्थिति सामान्य होने लगेगी। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में मोहन इलेक्ट्रॉनिक के मालिक श्रीमोहन तायल से वार्ता में उन्होंने बताया कि मार्केट में जान आने लगी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें