मुजफ्फरनगर । नगरपालिका की बैठक में हाथापाई करने वाले चर्चित सभासद पर नगर कोतवाली में मारपीट और एससी/एसटी ऐक्ट का मुकदमा लिखा गया है।
सभासद प्रवीण पीटर के साथ मामले में बीच बचाव करने आए सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है ।नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में संविदा पर ६८ सफाई कर्मचारी रखने में हुई देरी को लेकर सभासदों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथापाई की। इस दौरान सभासद विपुल भटनागर ने मामले को शांत कराया। हालांकि बाद में सभासद ने अपने आचरण पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से माफी भी मांग ली। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें