सोमवार, 1 नवंबर 2021

नकली सीमेंट फैक्ट्री पकडी, तीन गिरफ्तार






मुजफ्फरनगर । पुलिस ने नकली सीमेन्ट फैक्ट्री को जब्त कर लाखों रुपये के ऐसीसी और अल्ट्रा टेक ब्रॉड का नकली सीमेन्ट बरामद किया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा जंगल ग्राम मुस्तफाबाद के पास से 03 अभियुक्तों को नकली सीमेंट के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण से लाखों रुपये कीमत के नकली सीमेेंट के भरे व खाली कट्टे व उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शहजाद पुत्र फय्याज निवासी जसवन्तपुरी थाना सिविल लईनवा, वाजिद पुत्र लियाकत निवासी  निवासी झोजीयान थाना पुरकाजी, रईश पुत्र जलीश निवासी झोजीयान थाना पुरकाजी बताए गए हैं। उनके कब्जे से एक गाडी महिन्दा योद्धा मे 80 कटटे एसीसी सीमेंट (नकली सीमेंट), 01 किलो सिमेन्ट ,4 सरिये की टूकडे आगे से मुडे हुए कटटे उठाने के लिए, एक आरी की ब्लैड कटटा काटने, एक बाल्टी ,एक छन्ना तथा कटटे भरने वाली लोहे की कीप ,स्टैण्ड फावडा एक बेलचा, 599 खाली कटटे अल्ट्राटेक रंग पीला सीमेन्ट, 499 अल्ट्राटेक सीमेन्ट रंग सफेद (नकली सिमेंट), 399 खाली कटटे अल्ट्रटेक सिमेन्ट, 165 कटटे में सिमेन्ट के टूकडे, पीले कटटे अल्ट्राटेक सिमेन्ट के टूकडे 110 कटटे (नकली सिमेंट), पुरानी खराब सिमेन्ट से बने अल्ट्राटेक सीमेन्ट के 100 कटटे रंग पीलाक50 कटटे अल्ट्राटेक सीमेन्ट रंग सफेद (नकली सिमेंट) और 50 कटटे रंग सफेद वन्डर सिमेन्ट(नकली सिमेंट) बरामद किए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...