मंगलवार, 2 नवंबर 2021

धन तेरस पर करेंगे ये मिलेगा आरोग्य और सुख समृद्धि

 2 नवंबर 2021 मंगलवार धनत्रयोदशी

आज के दिन धनवंतरी जी का पूजन करना चाहिए धनवंतरी जी की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी यह देवताओं के वैद्य है। धन के देवता कुबेर का भी आज के दिन पूजन किया जाता है घर में आज के दिन सोने चांदी अथवा पीतल के नए बर्तन खरीदने का विधान है। नहीं संभव हो तो स्टील आदि के भी ले सकते हैं। आज के दिन नई वस्तु खरीदने से घर में सुख सौभाग्य की वृद्धि होती है। ऐसा माना जाता है.शाम के समय घर के बाहर चार मुंह का सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। इससे अकाल मृत्यु आदि का भय समाप्त होता है।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सुनील गोयल की Numax City को शराब और कई दलालों के बल पर मिली RERA की मंजूरी

 मुजफ्फरनगर। रियल एस्टेट और शहर के विकास की दुनिया में एक बड़ी खबर आई है. सूत्रो की माने तो सुनील गोयल द्वारा शराब और शबाब के दम पर rera की ...