शनिवार, 30 अक्तूबर 2021

एसडी मैनेजमेंट में दीपोत्सव संपन्न



मुजफ्फरनगर । एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज भोपा रोड मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग में दीपावली के शुभ अवसर पर दीप उत्सव 2021 आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन हुआ। जिसमें महाविद्यालय के समस्त विभागों के विद्यार्थियों द्वारा हस्तशिल्प वस्तुएं, रंगोलियां, दीपक, बंधनवार, स्क्रीन प्रिंटिंग के द्वारा निर्मित चादरे, दुपट्टे तथा विभिन्न प्रकार की सजावटी वस्तुएं बनाई गई।

 कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियों में डॉ0 मंजू मल्होत्रा निदेशक एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर, इनर व्हील क्लब ऑफ मुजफ्फरनगर से अध्यक्ष डा0 रिंकु एस0 गोयल,  सरिता स्वरूप  समृति गोयल,  सीमा दास, पंजाब एण्ड सिंघ बैंक भोपा रोड, मुजफ्फरनगर से प्रबन्धक  स्वीटी सिंह व  प्रीति प्रवक्ता, एस0डी0 कॉलेज ऑफ लॉ रही। कार्यक्रम संयोजक व ललित कला विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

डा0 संदीप मित्तल, प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, भोपा रोड, मुजफ्फरनगर व डा0 सचिन गोयल प्राचार्य एस0डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने यह बताया कि इस तरह के आयोजन से सभी छात्र/छात्राओं में सामाजिक भावना तथा सामंजस्य से काम करने की प्रवृत्ति का विकास होता है तथा ऐसे मंच के माध्यम से उन्हें अपनी प्रतिभाओं को सामने लाने का अवसर मिलता है

प्रदर्शनी के इस अवसर पर डा0 मंजरी बाजपेई, विंशु मित्तल, गुंजन सिंधी, अंकिता साहू, विपाशा गर्ग, अलका देवी, डालचन्द, शालिनी, कृष्ण कुमार आदि का सहयोग रहा।

अपहरण के मामले में 21 साल बाद सात आरोपियों को सजा व जुर्माना


मुज़फ्फरनगर।  21 साल पहले हुए आस मोहम्मद अपहरण कांड में 7 आरोपियों को 5 वर्ष की सज़ा व 5 हज़ार का जुर्माना लगाया गया है। 1999 में ग्राम धनेड़ा थाना सिखेड़ा में यह घटना हुई थी। 

गत 1999 में थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नलकूप पर सिचाई करने गए आस मोहम्मद का नो बदमाशों ने फिरौती के लिए अपहरण के मामले में आरोपी कय्यूम, सुनील, साजिद, इरफान, असलम, महफूज़ व ज़ाहिद को 5 वर्ष की सज़ा व 5,5 हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजीसी कमल कांत ने पैरवी की। अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 1999 को थाना सिखेड़ा के ग्राम धनेड़ा में नल कूप पर सिंचाई करने गए नवाब, उसका भतीजा आस मोहम्मद नोकर छोटू अपने नलकूप पर थे। नौ बदमाशों ने धावा बोलकर आस मोहम्मद का अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओ में एक गांव का मासूम भी था  बाद में अपहृत को छोड दिया था। घटना के संबंध में अपहृत के पिता इंतज़ार ने रिपॉर्ट दर्ज  कराई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सुनवाई के चलते दो आरोपियों मासूम व राशिद की मौत हो गई। सात आरोपियों को सज़ा सुनाई गई ।

कपिलदेव अग्रवाल ने किया दीपावली मेले का उद्घाटन



मुजफ्फरनगर । जैन गर्ल्स कॉलेज में किया गया दीपावली मेले का आयोजन मंत्री ने उद्घाटन किया। 

जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज दीपावली मेले का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज के अध्यक्ष राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया। मेले में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आई छात्राओं ने ड्राइंग खाने के स्टॉल पेंटिंग मिट्टी के दीपक मूर्तियां कॉस्मेटिक आदि कई तरह के सामानों की प्रदर्शनी लगाकर अपने हाथों से बनी वस्तुओं का प्रदर्शन किया और मंत्री कपिल देव अग्रवाल को उसकी जानकारी दी। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने छात्राओं से खाने के सामान का पैसे देकर स्वाद चखा और छात्राओं की भूरी भूरी प्रशंसा की यह आयोजन छात्रा को स्वावलंबी बनाने के लिए आयोजित किया गया था जिसमें छात्राओं द्वारा अपनी योग्यता प्रदर्शित की जा सके। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि यह दीपावली का त्यौहार प्यार व खुशियों का त्योहार है असत्य पर सत्य की जीत का त्यौहार है। यह दीपोत्सव का त्यौहार हमें हंसी खुशी सबके साथ मिलकर गरीबों में मिठाई  दीपक और कैंडल बांटकर एक दूसरे के साथ प्यार से मनाना चाहिए जिससे कोई व्यक्ति निराश ना हो। दीपावली मेले के आयोजन में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल जैन कॉलेज के अध्यक्ष डॉ राजेश जैन प्रिंसिपल सीमा जैन सचिव संजय जैन सहित सभी शिक्षिकाएं व स्टाफ के साथ साथ छात्राएं मौजूद रही। 

रालोद कार्यकर्ताओं ने किया लखनऊ कूच


मुजफफरनगर । लोह पुरूष सरदार पटेल जी कि जयंती पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व मे लखनऊ में आयोजित होने वाले लोक संकल्प पत्र 2022 को जारी करने के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बुढाना विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय लोकदल नेता योगराज सिंह पूर्व मन्त्री व कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के लिए कूच किया। 

भाकियू ने अधिकारियों के साथ की किसानों की समस्याओं पर चर्चा


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू के नेताओ व शासन के अधिकारियों से कृषि उत्पादन कार्यालय पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमे धान खरीद ,गन्ना भुगतान, आवारा पशुओं के नियंत्रण, खाद की उपलब्धता, बिजली के दाम कम करने,किसानों के निजी नलकूप का सामान सामान्य योजना के अंतर्गत निर्गत किये जाने ,कृषि ऋण में किसानों की जमीन नीलाम न किये जाने पर विस्तृत चर्चा की गयी।

धान खरीद में 2 नवंबर तक तेजी लाने व खरीद में भ्रष्टाचार करने वालो पर कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पूरे प्रदेश में 3 नवंबर तक सभी  क्रय केंद्र चालू कराने के निर्देश दिए जाने पर सहमति बनाई गयी। धान खरीद में सत्यापन का अधिकार लेखपाल को दिए जाने व ऑफलाइन सत्यापन का आश्वासन दिया गया। बिजली दरे काम करने व  सामान्य योजना का सामान निर्गत किये जाने हेतु डाटा मंगाकर समान दिए जाने ,बिजली दरों पर विचार करने का भी आश्वासन दिया गया। 3 दिसम्बर तक शुगर मिलो का इंडेन्ट जारी करने व दीपावली से पूर्व भुगतान का आश्वासन दिया गया। प्रदेश में मांग के अनुसार क्षेत्रवार 10 नवंबर तक  आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने का भी आश्वासन दिया गया। उपरोक्त सभी विषयों पर प्रगति को लेकर 8 नवंबर को पुनः बैठक तय की गयी।

बैठक में अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव गृह,कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव कृषि,खाद्य आयुक्त ,सचिव गन्ना, सचिव बिजली सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चौहान,प्रदेश अध्यक्ष राजवीर जादौन,धर्मेन्द्र मलिक,मीडिया प्रभारी,दिगंबर सिंह,हरिनाम सिंह वर्मा,हसीब सिंह,दिलबाग सिंह, बलजिंदर सिंह मान, अनुपम चौधरी, गुरमीत सिंह,सहित 21 लोग मौजूद रहे।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में डेंगू पर चिंता


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी।

जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थय समिति शासी निकाय की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। स्वास्थ्य केन्द्रवार योजनाओं में प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रगति कम हैं, उन्हें प्राथमिकता पर लेकर अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही योजनाओं में पोर्टल पर डाटा अपलोडिंग कार्य को भी समय से पूर्ण कराया जाये। गोल्डन कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि अंत्योदय कार्ड धारको के गोल्डन कार्ड उचित दर विक्रेता की दुकान पर ही कैम्प लगाकर बनाये जायें एवं लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाया जाये।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि आशाओें के माध्यम से वोटर लिस्ट से मिलान करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण होने चाहिए, जिसका आशाओं व निगरानी समिति द्वारा शत-प्रतिशत टीकाकरण का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाये। उन्होने कहा कि डेंगू रोग के संक्रमण, नियंत्रण और बचाव को लेकर जनपदवासियों को जागरूक करे और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु अन्य संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करें। उन्होंने कहा कि यह रोग किसी भी दशा में फैलने न पाए। उन्होंने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देशित किया कि डेंगू के संबंध में ट्रेनिंग चलाकर उन्मूलन में सहयोग करें। जिलाधिकारी महोदय ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने कहा कि लाभार्थियों का सत्यापन करते हुए समय से द्वितीय एवं तृतीय किश्त जारी की जायें। साथ ही बैठक में अनुपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दियें।

इसी के साथ संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के अर्न्तगत जनपद में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समस्त खंड विकास अधिकारी/अधिशाषी अधिकरी, नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि जल भराव वाले स्थलों पर एन्टी लार्वा का छिड़काव कराने एवं साफ-सफाई की व्यवस्था करायी जाये। जिनकी कार्ययोजना तत्काल डीएम वार रुम में उपलब्ध कराये जिससे कि आम-जनमानस में प्रचार प्रसार किया जा सकें। 

उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव न होने दिया जाये तथा सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां पर डेंगू मलेरिया या मौसमी बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या अधिक है, उन क्षेत्रों पर विशेष फोकस करते हुए लोगों की स्वास्थ्य जांच करते हुए आवश्यक उपचार दिया जाये। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सैम/मैम की श्रेणी वाले  अतिकुपोषित बच्चों की माताओं को शासकीय योजनाओं जैसे स्वंय सहायता समूह, अंत्योदय राशन कार्ड, इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाये जिससे कि महिलाए स्वावलंबी एवं सशक्त हो सके तथा अपने परिवार की देख-भाल अच्छे से कर सकें। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) अजय कुमार तिवारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर, नगर मजिस्ट्रेट श्री अनूप कुमार, सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार, सहित समस्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।

वरदान में नब्बे वर्षीय महिला की आंखों का सफल आपरेशन


मुज़फ़्फ़रनगर । वरदान प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर के उपाध्यक्ष पवन कुमार गोयल ने बताया कि आज वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में में आंखों के वरिष्ठ चिकित्सक ड़ा माधुर्य गुप्ता MS ने 90 वर्षीय महिला का मोतिया बिंद का सफल ऑपरेशन किया गया गया ।

ड़ा माधुर्य गुप्ता ने 90 वर्षीय महिला श्रीमती शकीला पत्नी अली हैदर निवासी कृष्णापुरी, मुज़फ़्फ़रनगर पिछले 20 वर्षों से दोनो आंखों से बिल्कुल भी देख नही देख पाती थी, उनकी एक राइट आंख का सफ़ल आपरेशन दिनांक 29 अक्टूबर को किया गया जिनकी आज पट्टी खोली गई तो श्रीमती शकीला  ने बताया कि में अब ड़ा साहब आपको बिल्कुल सही देख पा रही है । ड़ा माधुर्य को महिला ने बहुत ही आशीर्वाद दिया और श्रीमती शकीला की खुशी का कोई ठिकाना नही था, वह फिर से दुनिया देखने से बहुत खुश थी । वरदान मुज़फ़्फ़रनगर के पूरे स्टाफ को उन्होंने आशीर्वाद दिया और वरदान के पदाधिकारियों  अशोक अग्रवाल, अध्यक्ष,  शिवचरण दास गर्ग सचिव व अन्य सभी का धन्यवाद किया ।

पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में प्राइवेट आपरेशन बाजार से बहुत कम रेट पर देशी व विदेशी लेंस से आपरेशन किये जाते है और मात्र 40 रुपये में 7 दिन तक परामर्श दिया जाता है । याग आपरेशन भी बहुत कम रेट पर किये जाते है, फ्री मोतिया बिंद के कैम्प भी समय समय पर लगाये जाते है, जिनमे दवाइया व चश्मे सहित निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन वरदान मुज़फ़्फ़रनगर में किये जाते है और महीने में लगबग चार कैम्प बच्चो के स्कूल में भी लगाए जा रहे है, साथ ही साथ पवन कुमार गोयल ने बताया कि वरदान 77 प्रेमपुरी मुज़फ़्फ़रनगर अपने आप मे एक चेरिटेबल संस्था है यह समाज के सहयोग से चल रही है, जिसकी कोई अन्य ब्रांच या हेड ऑफिस भी नही है।

खालापार में भीषण आग लगने से हडकंप


मुजफ्फरनगर। खालापार कस्साबान स्थित मीट मार्केट में भीषण आग लगने से हडकंप मच गया। बताया गया है कि आज दोपहर रुई के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है। भीषण आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। 

क्यूं मनाते हैं दीपावली

 


"हम दीपावली का त्यौहार क्यूँ मनाते है?"

इसका अधिकतर उत्तर मिलता है राम जी के वनवास से लौटने की ख़ुशी में।

सच है पर अधूरा।।    

अगर ऐसा ही है तो फिर हम सब दीपावली पर भगवन राम की पूजा क्यों नहीं करते? लक्ष्मी जी और गणेश भगवन की क्यों करते है? 

सोच में पड़ गए न आप भी।

इसका उत्तर आप तक पहुँचाने का प्रयत्न कर रहा हूँ अगर कोई त्रुटि रह जाये तो क्षमा कीजियेगा।

1. देवी लक्ष्मी जी का प्राकट्य:

 देवी लक्ष्मी जी कार्तिक मॉस की अमावस्या के दिन समुन्दर मंथन में से अवतार लेकर प्रकट हुई थी।

2. भगवन विष्णु द्वारा लक्ष्मी जी को बचाना: 

भगवन विष्णु ने आज ही के दिन अपने पांचवे अवतार वामन अवतार में देवी लक्ष्मी को राजा बालि से मुक्त करवाया था।

3. नरकासुर वध कृष्ण द्वारा: 

 इस दिन भगवन कृष्ण ने राक्षसों के राजा नरकासुर का वध कर उसके चंगुल से 16100 अपहरण की गई राजकुमारियों को मुक्त करवाया था। इसी ख़ुशी में दीपावली का त्यौहार दो दिन तक मनाया गया। इसे विजय पर्व के नाम से भी जाना जाता है।

4.  पांडवो की वापसी: 

महाभारत में लिखे अनुसार कार्तिक अमावस्या को पांडव अपना 12 साल का वनवास व एक वर्ष का अज्ञातवास काट कर वापिस आये थे। जो की उन्हें चौसर में कौरवो द्वारा हराये जाने के परिणाम स्वरूप मिला था। इस प्रकार उनके लौटने की खुशी में दीपावली मनाई गई।

5. राम जी की विजय पर : 

रामायण के अनुसार ये चंद्रमा के कार्तिक मास की अमावस्या के नए दिन की शुरुआत थी जब भगवन राम माता सीता और लक्ष्मण जी अयोध्या वापिस लौटे थे। रावण और उसकी लंका का दहन करके। अयोध्या के नागरिकों ने पूरे राज्य को इस प्रकार दीपमाला से प्रकाशित किया था जैसा आजतक कभी भी नहीं हुआ था। 

6. विक्रमादित्य का राजतिलक: 

आज ही के दिन भारत के महान राजा विक्रमदित्य का राज्याभिषेक हुआ था। इसी कारण दीपावली अपने आप में एक ऐतिहासिक घटना भी है।

7. आर्य समाज के लिए प्रमुख दिन: 

 आज ही के दिन कार्तिक अमावस्या को एक महान व्यक्ति स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने हिंदुत्व का अस्तित्व बनाये रखने के लिए आर्य समाज की स्थापना की थी।

8. जैन धर्म का एक महत्वपूर्ण दिन:

 महावीर तीर्थंकर जी ने कार्तिक मास की अमावस्या के दिन ही मोक्ष प्राप्त किया था।

9. सिक्खों के लिए महत्त्व: 

 तीसरे सिक्ख गुरु गुरु अमरदास जी ने लाल पत्र दिवस के रूप में मनाया था। जिसमे सभी श्रद्धालु गुरु से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे और 1577 में अमृतसर में हरिमंदिर साहिब का शिलान्यास किया गया था।

1619 में सिक्ख गुरु हरगोबिन्द  जी को ग्वालियर के किले में 52 राजाओ के साथ मुक्त किया गया था। जिन्हें मुगल बादशाह जहांगीर ने नजरबन्द किया हुआ था।  इसे सिक्ख समाज बंदी छोड़ दिवस के रूप में भी जानते हैं।

10. द पोप का दीपावली पर भाषण: 

 1999 में पॉप जॉन पॉल 2 ने भारत में एक खास भाषण दिया था। जिसमे चर्च को दीपावली के दीयों से सजाया गया था। पॉप  के माथे पर तिलक लगाया गया था। और उन्होंने  दीपावली के संदर्भ में रोंगटे खड़े कर देने वाली बाते बताई।

🌸भगवान् गणेश सभी देवो में प्रथम पूजनीय है इसी कारण उनकी देवी लक्ष्मी जी के साथ दीपावली पर पूजा होती है और बाकी सभी कारणों के लिए हम दीपमाला लगाकर दीपावली का त्यौहार मनाते हैं।

बसपा के छह विधायक सपा में शामिल


लखनऊ । चुनावी माहौल के बीच अखिलेश यादव की मौजूदगी में  बसपा के 6 विधायक सपा में शामिल हो गए । ये विधायक हैं - 

असलम राइनी - श्रावस्ती 

असलम अली चौधरी -हापुड़

मुजतबा सिद्दीकी - प्रयागराज

हाकिम लाल बिंद - प्रयागराज

हरगोविंद भार्गव - सीतापुर

सुषमा पटेल - जौनपुर

एक भाजपा विधायक राकेश राठौर ने भी सपा की सदस्यता ली। सभी बागी विधायकों को अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। भाजपा के एक विधायक शामिल होने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी का नारा बदल देंगे। मेरा परिवार भाजपा परिवार की जगह नारा बदल के नाम होगा मेरा परिवार भागता परिवार रख देंगे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किए गए वादे पूरे नहीं किए। समाजवादियों का मानना है कि जो कांग्रेस है वही भाजपा है जो भाजपा है वही कांग्रेस है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...