शनिवार, 23 अक्तूबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 अक्टूबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 अक्टूबर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 03:01 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 10:33 तक तत्पश्चात वरीयान*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 10:56 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:38* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:07*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - हेमंत ऋतु प्रारंभ*

💥 *विशेष - तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *24 अक्टूबर 2021 रविवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 08:39)*

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷

➡ *20 अक्टूबर से 19 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*

💥 *विशेष ~ गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अभी अश्विन मास है ।*

🙏🏻 *महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है दीपदान। दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।*

🙏🏻 **पुराणों में वर्णन मिलता है।* 

🌷 *“हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके।।“ (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)*

🌷 *“स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् ।।*

*विष्णुसंकीर्तनं सत्यं पुराणश्रवणं तथा । कार्तिके मासि कुर्वंति जीवन्मुक्तास्त एव हि ।।” (स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड, कार्तिकमासमाहात्म्यम, अध्याय 03)*

🙏🏻 *पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है :*

🌷 *घृतेन दीपको यस्य तिलतैलेन वा पुनः। ज्वलते यस्य सेनानीरश्वमेधेन तस्य किम्।*

➡ *कार्तिक में घी अथवा तिल के तेल से जिसका दीपक जलता रहता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ से क्या लेना है।*

🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*

🌷 *दीपदानात्परं नास्ति न भूतं न भविष्यति*

➡ *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही*

🙏🏻 *स्कंदपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार*

🌷 *सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः ।।*

➡ *कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है।*

🔥 *कार्तिक में दीपदान का एक मुख्य उद्देश्य पितरों का मार्ग प्रशस्त करना भी है।*

🌷 *"तुला संस्थे सहस्त्राशौ प्रदोषे भूतदर्शयोः*

 *उल्का हस्ता नराः कुर्युः पितृणाम् मार्ग दर्शनम्।।"*

➡ *पितरों के निमित्त दीपदान जरूर करें।* 

🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड, अध्याय 123 में महादेव कार्तिक में दीपदान का माहात्म्य सुनाते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय से कहते हैं ।*

🌷 *शृणु दीपस्य माहात्म्यं कार्तिके शिखिवाहन। पितरश्चैव वांच्छंति सदा पितृगणैर्वृताः।।*

*भविष्यति कुलेऽस्माकं पितृभक्तः सुपुत्रकः। कार्तिके दीपदानेन यस्तोषयति केशवम्।।*

➡ *“मनुष्य के पितर अन्य पितृगणों के साथ सदा इस बात की अभिलाषा करते हैं कि क्या हमारे कुल में भी कोई ऐसा उत्तम पितृभक्त पुत्र उत्पन्न होगा, जो कार्तिक में दीपदान करके श्रीकेशव को संतुष्ट कर सके। ”*

👉🏻 *शेष कल.......*


📖

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक 

15 अक्टूबर रात्रि 9.14 बजे से 20 अक्टूबर दोपहर 2.03 बजे तक

12 नवंबर रात्रि 2.51 बजे से 16 नवंबर रात्रि 8.14 बजे तक

9 दिसंबर प्रात: 10.10 बजे से 14 दिसंबर रात्रि 2.04 बजे तक


नवंबर 2021: एकादशी व्रत


01 नवंबर: रमा एकादशी


14 नवंबर: देवुत्थान एकादशी

30 नवंबर: उत्पन्ना एकादशी


दिसंबर 2021: एकादशी व्रत


14 दिसंबर: मोक्षदा एकादशी


30 दिसंबर: सफला एकादशी


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता सकती है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको किसी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आप कुछ बदलाव करने की सोचेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं, जिसमें वह कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए माध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी नौकरी में आ रही अड़चनों को दूर करने में ही व्यस्त रहेंगे, जिसके कारण आप अपने और कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि ऐसा किया तो, आपका कोई जरूरी कार्य लंबे समय के लिए टल सकता है। यदि जमीन जायदाद से संबंधित कोई मामला लंबे समय से लटका हुआ था, तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी इच्छाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। यदि आपके लंबे समय से आपकी कोई वस्तु अथवा कोई ज्वैलरी खोई हुई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है, जिसके कारण आप प्रसन्न चित्त रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने माता-पिता से सलाह मशवरा करके ही किसी बिजनेस के निर्णय को लेना होगा, तभी आप उसमें सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आपके परिवार के सदस्य आपको कोई उपहार भी भेंट कर सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए रंग बदलने जैसा रहेगा, कभी आपको ऐसा लगेगा कि आपका कोई कार्य बनने वाला है, लेकिन वह बनते बनते रह जाएगा, इसलिए आज का दिन आपके सामने गिरगिट के जैसे रंग बदलेगा। आज आपको किसी छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। यदि किसी को कोई परेशानी हो, तो डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। व्यापार में आज आपको मुनाफे के सौदे आते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानने की जरूरत होगी, तभी आप उनका लाभ उठा पाएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए संपत्ति प्राप्ति का दिन रहेगा। यदि आप किसी जमीन, मकान, दुकान आदि की खरीदारी करने का सोच रहे हैं, तो निसंकोच करें, क्योंकि यह आपके लिए लाभदायक रहेगी। सायंकाल के समय कार्यक्षेत्र में आपका आपके कुछ शत्रुओं के कारण मूड खराब हो सकता है, लेकिन आपको उसमें भी अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। आज आप यदि किसी डील को फाइनल करें, तो ईमानदारी से करें, तभी वह आपको भरपूर लाभ दे सकेगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए एनर्जी से भरा रहेगा। आज आप अपने सभी कार्यों को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन फिर भी कुछ ऐसे कार्य होंगे, जो आज रह जाएंगे, जिन्हें आपको कल पर डालना होगा। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा को दिया था, तो उसका परिणाम आ सकता है, जिसमें उन्हें सफलता हासिल होगी। यदि आपका अपने किसी भाई से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज सुलझ सकता है, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न नजर आएंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा, जो लोग सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हैं, आज उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी, जिससे उनका मान सम्मान और बढ़ेगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, लेकिन आज आपको अपने साथी से किसी भी समझौते को करने से पहले सोचना होगा। आज आप अपने परिवार के लोगों के साथ अचानक कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं। यदि घर परिवार के सदस्यों में कोई कलह चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। ऑफिस में आज आपको अपने मन मुताबिक काम मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा और आप प्रसन्नता पूर्वक उस कार्य को सायंकाल तक करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगेगा, लेकिन उन्हें यह सोचना होगा कि वह ध्यान लगाकर पढ़ाई करें। संतान पक्ष की ओर से भी आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार कर रहे लोगों के हाथ आज लाभ के कई अवसर आएंगे, लेकिन उन्हें अवसरों पहचानने की आवश्यकता होगी।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, तभी आप अपने सभी कामों को बनाने में सफल रहेंगे, नहीं तो वह आपके बनते हुए कामों पर असर डाल सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उनको कुछ मौसमी बीमारियां अपनी चपेट में ले सकती हैं। आज आपने पहले कहीं निवेश किया था, तो आज आप उसका लाभ उठाएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने की सोच सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी परीक्षा जैसा रहेगा, क्योंकि आज आप अपने बिजनेस की किसी नई योजना को लागू करेंगे, जिसके लिए मन में टेंशन रहेगी कि यह सफल होगी या नहीं, लेकिन आपको ऐसा नहीं सोचना है। छोटे व्यापारियों को धन लाभ कम होने पर भी वह अपने दैनिक खर्च निकालने में कामयाब रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज वेतन वृद्धि जैसी कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान को आज आप किसी नए कोर्स में दाखिला भी दिला सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी से भरा रहेगा। आज आप कुछ ऐसी समस्याओं के लिए परेशान रहेंगे, जो बेफिजूल की होंगी। राजनीतिक गतिविधियों से आज आपको लाभ मिलेगा। यदि आप किसी अनुभवी व्यक्ति से कोई सलाह लेकर कार्य करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है। यदि ऐसा हो, तो खानपान में सावधानी बरतें। आज आपने साझेदारी में यदि किसी व्यापार को करना हो, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो आप भविष्य में आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। यदि आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाएं, क्योकि वह आपको वापस मिलना मुश्किल होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आज आप अपने दोस्तों के साथ घूमने फिरने व मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे।


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।


 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।




 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23



 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052


 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।


 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम


 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मीरापुर विधानसभा सभा में मनाया गया अमित शाह का जन्मदिन

 






मुजफ्फरनगर।भारतीय जनता पार्टी मीरापुर विधानसभा की एक महत्वपूर्ण बैठक बाला जी मन्दिर मीरापुर में आहूत की गई। गृह मंत्री भारत सरकार अमित शाह को जन्म दिन का केक काटकर मनाया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में श्री चन्द शर्मा (शिक्षक एमएलसी व पालक मीरापुर विधानसभा) रहे। श्री चन्द ने 2022 चुनाव के बारे में संगठन के चल रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रमुख समाज सेवी एवँ भाजपा के वरिष्ठ नेता जोगिंदर वर्मा ने श्रीचन्द शर्मा को श्री राम दरबार भेट कर स्वागत किया व जिला महामंत्री विजय सैनी,जिला उपाध्यक्ष राजीव गर्ग ,विकास पवार ,संजीव संगम ,नवीन सैनी ,सभी मंडल के मंडल अध्यक्ष मोर्चा के अध्यक्ष व अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

संजीव बालियान और उमेश मलिक ने नियुक्ति पत्र बांटे


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्यमंत्री डा.संजीव बालियान, केंद्रीय व विधायक उमेश मलिक ने कृषि विभाग में प्राविधिक सहायकों को वितरित किए नियुक्ति पत्र एवं बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि विभाग में नवनियुक्त प्राविधिक सहायक (ग्रुप-सी)के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम ऑडिटोरियम लोक भवन लखनऊ मे आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम के तहत जनपद मुजफ्फरनगर के विकास भवन सभागार कक्ष में कृषि विभाग में नव नियुक्त प्राविधिक सहायक (ग्रुप सी )को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। उप निदेशक कृषि ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर  हेतु कृषि विभाग मे 4 प्राविधिक सहायको की नियुक्त की गई जिसमें सभी लोगों ने जॉइनिंग कृषि विभाग में की गई, इसी कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी महोदय श्री चंद्र भूषणसिंह जी ने  नवनियुक्त  को नियुक्ति पत्र वितरित किए, जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि प्राविधिक सहायको के जनपद में नियुक्त हो जाने पर कृषि विभाग में जो विभिन्न योजनाएं संचालित हैं उनमें प्रगति होगी तथा सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरी लगन व निष्ठा के साथ अपने कार्यों को करेंगे। वही मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव ने भी सभी को बधाई दी तथा कहा कि अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे तथा जो दायित्व दिए जाएं उसे समय से पूर्ण अवश्य करेंगे। इस मौके पर विधायक  उमेश मलिक  विधायक श्री संगीत सोम,  विधायक विक्रम सैनी, एवं जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल तथा  ब्लॉक प्रमुख गणों के साथ जनपद के प्रशासनिक अधिकारी गण उपस्थित रहे।

सिविल लाइन क्षेत्र में बाइक कार की भिड़ंत में युवक गंभीर घायल

 


मुजफ्फरनगर । कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया कार सवार घटना के बाद मौके से फरार हो गया। 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुड़की रोड पर कार और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

भोपा थाना क्षेत्र निवासी कांस्टेबल की बीमारी के दौरान मौत, परिवार में कोहराम

 मुज़फ्फरनगर । जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी 38 वर्षीय विपिन पुत्र स्व. यशपाल जनपद गाजियाबाद में यूपी पुलिस सहायता 112 पर कांस्टेबल के पद पर नियुक्त था और काफी समय से बीमारी से जूझ रहा था। परिजन कुछ समय पहले इलाज के लिए कांस्टेबल को दिल्ली अस्पताल में ले गये थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।

शुक्रवार दोपहर कांस्टेबल जिंदगी से जंग हार गया। कांस्टेबल की मौत की सूचना पाते ही गांव में शोक हो गया। गाजियाबाद से आए गार्द ने सिपाही के पार्थिव शरीर को सलामी दी। उसके बाद परिजनों ने गांव के ही शमशान घाट पर कांस्टेबल का अंतिम संस्कार कर दिया। कांस्टेबल की मौत से माता कमला, पत्नी गुड्डन व 10 वर्षीय पुत्री वाणी, 8 वर्षीय पुत्र यश का रो-रोकर बुरा हाल है


मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा में जनता एवँ पार्टी की नाराजगी के चलते कपिल देव अग्रवाल के सामने कड़ी चुनौती


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा की जिला मुजफ्फरनगर में सदर विधानसभा की जिसमें भाजपा के दावेदारों की लंबी लंबी लिस्ट प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर जा चुकी है। अभी भी वर्तमान में भाजपा से विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लेकर कुछ नेताओं में असमंजस का बना हुआ है। कपिल देव अग्रवाल अपने टिकट को लेकर आश्वस्त हैं। इस बार पार्टी से जनता के बीच रहने के साथ-साथ सक्रिय रखने वाले श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग व अशोक बाटला सहित कई अन्य दावेदार भी इस सीट पर भाजपा से अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रहे हैं। अगर सूत्रों की माने तो इस बार 2017 में भाजपा के टिकट पर जीते विधायक कपिल देव अग्रवाल सज्जनता एवं केंद्र एवं राज्य स्तर के पार्टी के नेता हल्के फुल्के से नाराज नजर आ रहे हैं। परंतु सदर विधानसभा में उनके कुछ वोटर भी इस बार काफी नाराज नजर आ रहे हैं पार्टी का केंद्र एवं राज्य स्तर पर हुए सर्वे में वोटरों की नाराजगी साफ साफ दिखाई दी है। भाजपा के राज्य स्तर के सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी लगभग दावेदार को बदल सकती है। 
वहीं दूसरी ओर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो यहां से पूर्व में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करने के बाद मंत्री रहे तो अध्यक्ष चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप या सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी पर भी दांव खेला जा सकता है। परंतु पार्टी के आंतरिक सूत्रों से यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि हाल ही में ब्राह्मण महासम्मेलन करा कर 2017 में बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े राकेश शर्मा इस बार अपनी पक्की दावेदारी मानकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खासम खास अभिषेक मिश्रा से लगातार नजदीकियां बनाए हुए हैं जिससे उन्हें भी स्पष्ट लग रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। इसके बाद समाजवादी पार्टी से सचिन अग्रवाल, डॉ अशोक सिंघल भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, हालांकि समाजवादी रालोद गठबंधन में भी टिकट को लेकर दावेदारों की काफी लंबी लाइन लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी काशीराम अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

जिले में 27 अक्टूबर को लगेंगे ऋण मेले


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय  सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिये बैंकर्स उद्यमियों को नियमानुसार उदारतापूर्वक ऋण दिया जाये। सरकार की मंशा के अनुसार छोटे उद्योगों एवं व्यवसायों को प्राथमिकता से ऋण देकर लाभांवित किया जाये। 

ओर जिलाधिकारी सभी बैंको को निर्देश दिये दिनांक 27 अक्टूबर को नगर पंचायत व जनपद के सभी ब्लाॅको मे मेला मे स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओ का लाभ दे ऋण वितरण लाभार्थियो को प्रमाण पत्र दे ताकि लाभार्थी समय से ऋण लेकर अपना उद्योग या व्यवसाय का संचालन कर सकें। किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व व्यवसायों के लिये वरीयता से ऋण देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाये।

       जिलाधिकारी ने भारत सरकार वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवायें विभाग द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से जनपद मे क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न सैक्टर मे विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओ मे ऋण वितरण के लिए दिनांक 27.10.2021 को नगर पंचायत व ब्लाॅक मे मेले का आयोजन किया जाये सरकार की योजनाओ जैसे के्रडिट आउटरीच प्रोग्राम मे समस्त बैंको द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओ मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैड-अप इंडिया, पीएम-स्वनिधि, ईमरजेंसी क्रेडिट, एग्रीकल्चर इनफ्रारट्रक्चर फंड, पीएमईजीपी, एनिमल हसबैंडरी, आत्मनिर्भर भारत योजनाएं ओर अन्य सरकार प्रायोजित योजनाएं आदि मे लाभार्थियो केा लाभ दिया जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एल डी एम व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

साइबर ठगों से 2.78 लाख रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगे गये 02,78,438/- रुपये वापस करा दिए। 

 आवेदिका चुनमुन पुत्री श्री रामकिशन निवासी अमर कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से आवेदिका के खाते से 2,00,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए NPCI व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 2,00,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि  को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक दीपक कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी कस्बा व थाना भोपा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक के खाते से 52,181/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 32,990/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

एक अन्य मामले में सुशील कुमार पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी संगम कोठी के पास गांधी कालोनी, कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट के माध्यम से उनके खाते से 45,448/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYtm व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 45,448/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बैठक अयोध्या में संपन्न


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक अयोध्या जी मैं डॉक्टर नीरज बोरा विधायक लखनऊ एवं अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष राहुल गोयल एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने बैठक का संचालन किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नंद गोपाल गुप्ता नंदी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य वक्ता कपिल देव अग्रवाल जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, अति विशिष्ट अतिथि श्रीमान रविकांत गर्ग जी  मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, श्री अतुल गर्ग जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अतिथियों ने अपने संबोधन में वैश्य समाज को ज्यादा से ज्यादा विधानसभा  चुनाव में रुचि लेकर हिस्सा लेकर  सदन में पहुंचना चाहिए। हमें अपने समाज के लोगों का ही समर्थन करना चाहिए। कार्यक्रम के पहले सत्र के बाद मने कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, मनोज गुप्ता गाजियाबाद, अंकुर गोयल, विवेक गर्ग, मनोज अग्रवाल आदि ने प्रभु श्री राम लाल जी के एवं हनुमानगढ़ी जी के दर्शन किए बैठक में उत्तर प्रदेश जिले के सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

एडीएम (प्रशासन) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की हेतू 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बैठक सम्पन्न

  





मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 20-21 एवं सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा 20-21 दिनांक 24 अक्टूबर 2021 रविवार को दो सत्रों में पूर्वाहन 9ः30 से 11ः30 तक एवं अप्रैल 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कलक्ट्रेट परिसर के जिला पंचायत सभागार*में एडीएम (प्रशासन) अमित सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत एडीएम अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा तिथि से पूर्व प्राप्त होने वाले आवश्यक प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिकाएं मेरी उपस्थिति एवं जिला विद्यालय निरीक्षक व वरिष्ठ कोषाधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा संयुक्त रुप से कोषागार स्थित डबल लॉक में सुरक्षित रखे जाएंगे। प्रश्न पत्रों को परीक्षा वाले दिन प्रातः 6ः00 बजे कोषागार स्थित डबल लॉक से नोडल अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी की देखरेख में सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से लिस्ट परीक्षा केंद्र हेतु गोपनीय प्राप्त कर परीक्षा प्रारंभ होने से 01 घंटा 30 मिनट पूर्व अर्थात प्रथम पाली के लिए 8ः00 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए अपहरण 1ः00 बजे तक पहुंचना सुनिश्चित किया जाए । उक्त बैठक के अंतर्गत स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया कि वह अपने केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अर्थात प्रथम पाली के लिए प्रातः 7ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली के लिए 12ः30 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करें एवं संबंधित विद्यालय के प्राचार्य/प्रधानाचार्य उक्त परीक्षा में केंद्र व्यवस्थापक का कार्य करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, सभी केंद्र अधीक्षक के साथ बैठक आहूत कर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा करेंगे तथा केंद्र अधीक्षकों से विचार विमर्श कर आवश्यकता अनुसार पर्यवेक्षक की नियुक्ति बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा स्वःविवेक से कराना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी एवं सभी अधिकारी अपनी तैयारी परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व ही सुनिश्चित कर ले। उपरोक्त बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

कार फूंकने के मामले में विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपी सबूत के अभाव में बरी


मुजफ्फरनगर । कवाल कांड के बाद कार फूंकने के मामले में विधायक विक्रम सैनी सहित 12 आरोपी सबूत के अभाव में बरी कर दिए गए हैं। 

कवाल कांड के बाद तनाव के चलते एक व्यक्ति के घर में खड़ी कर फूंकने की घटना 27अगस्त 2013 को हुई थी। 27 अगस्त 2013 को ग्राम कवाल में सरफ़राज़ के घर मे खड़ी कर फूंकने गाली गलौच कर  जान से मारने की धमकी देने के मामले में आज आरोपी भाजपा विधायक विक्रम सैनी सहित 12  आरोपियों  को सबूत के अभाव में  बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई विशेष अदालत एमपी /एम एल ए कोर्ट के ज़ज़ गोपाल उपाध्याय की कोर्ट में चली। बचाव पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता भारत वीर अहलावत ने पैरवी की। निर्णय के समय विधायक सहित सभी आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए। अभियोजन की  कहानी के अनुसार गत 27अगस्त 2013 को ग्राम कवाल में तीन युवकों शाहनवाज ,सचिन व गौरव की हत्या को लेकर तनाव व्याप्त हो गया था। इसके चलते सरफ़राज़ के मकान में खड़ी कार में मिट्टी का तेल डाल कर आग के हवाले कर दिया  गया था।  घटना के संबंध में  विधायक  सहित 12 लोगों के विरुद्ध धारा 435 ,504 ,506, 427 आदि में मामला दर्ज हुवा था आरोपियों में एक विधायक  शामिल होने की वजह से मामले की सुनवाई विशेष अदालत में हुई।



ऐतिहासिक और भव्य होगा कार्तिक गंगा स्नान मेला - डॉ. वीरपाल निर्वाल

 


मुजफ्फरनगर । कार्तिक गंगा स्नान मेले के आयोजन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, एमडीए, कृषि, वन, ड्रेनेज, स्वास्थ्य, पशुपालन, आबकारी आदि सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ निर्वाल ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से मेले का आयोजन नही हो पाया था, लेकिन इस साल कार्तिक गंगा स्नान मेला पूरी भव्यता और धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुयों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ज़िला पंचायत मुजफ्फरनगर प्रतिबद्ध है। इस वर्ष गंगा स्नान मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व अन्य पारम्परिक आयोजनों से सुसज्जित होगा।

इस अवसर पर एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद, थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री, पं. विनोद शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, विजय राठी, राजकुमार, प्रदीप निर्वाल आदि उपस्थित रहे।

जिले में युद्ध स्तर पर खोजे जा रहे टीबी के मरीज, 31 अक्टूबर तक चलेगा संवेदीकरण





मुजफ्फरनगर।जिले में स्वास्थ्य विभाग का टीबी रोगी खोज अभियान जोरों पर चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें टीबी मरीजों को खोजने और उनका पर्याप्त इलाज करने के लिए प्रयासरत हैं। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक अभियान चलाया गया है जिसके लिए 18 टीमें जनपद में युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। जो जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों, दवा विक्रेताओं और प्राइवेट लैब का टीबी की प्रतिमाह रिपोर्टिंग के लिए संवेदीकरण कर रही है।  

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता द्वारा बताया गया कि जनपद को टीबी मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। जिसके लिए सदैव प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया गया है। जिसमें टीबी मरीजों की जानकारी इकट्टा करना उद्देश्य है। अभियान के तहत जनपद के सभी रजिस्टर्ड प्राइवेट डॉक्टर्स द्वारा यदि किसी टीबी के मरीज का इलाज शुरू किया जाता है तो इसकी जानकारी प्रति माह टीबी विभाग को देनी होगी, जिससे आने वाले समय में उस मरीज़ को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधायें दी जा सके। इसी प्रकार यदि जनपद के कोई दवा विक्रेता या प्राइवेट लैब कोई भी टीबी का मरीज़ खोजते है तो उन्हें भी प्रति माह मरीज़ों की जानकारी टीबी विभाग को देनी होगी। इसके संबंध में स्वास्थ्य विभाग की 18 टीमों को लगाया गया है जो प्रतिमाह जनपद के समस्त निजी चिकित्सकों, दावा विक्रेताओं और प्राइवेट लैबों से टीबी मरीजों की जानकारी इक्ट्ठा करके विभाग को सौंपी रही है। जिसपर विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। 

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों को निशुल्क दवा दी जाती है और समय-समय पर उनकी काउंसलिंग भी की जाती है, जिससे इनके इलाज में किसी भी तरह की बाधा न आए और नियमित रूप से यह दवा का सेवन करते रहें। सरकार की ओर से टीबी के हर मरीज को इलाज के दौरान निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह 500 रुपये दिये जाते हैं। यह धनराशि इलाज चलने तक उनके बैंक खाते में सीधे भेजी जाती है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...