शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

ऐतिहासिक और भव्य होगा कार्तिक गंगा स्नान मेला - डॉ. वीरपाल निर्वाल

 


मुजफ्फरनगर । कार्तिक गंगा स्नान मेले के आयोजन को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, एमडीए, कृषि, वन, ड्रेनेज, स्वास्थ्य, पशुपालन, आबकारी आदि सहित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर डॉ निर्वाल ने कहा कि कोरोना के चलते पिछले दो सालों से मेले का आयोजन नही हो पाया था, लेकिन इस साल कार्तिक गंगा स्नान मेला पूरी भव्यता और धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले में आने वाले श्रद्धालुयों की सुरक्षा और सुविधा के लिए ज़िला पंचायत मुजफ्फरनगर प्रतिबद्ध है। इस वर्ष गंगा स्नान मेला सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद व अन्य पारम्परिक आयोजनों से सुसज्जित होगा।

इस अवसर पर एसडीएम जानसठ जयेंद्र कुमार, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, सीओ जानसठ शकील अहमद, थाना प्रभारी निरीक्षक सुभाष अत्री, पं. विनोद शर्मा, मनोहरलाल शर्मा, विजय राठी, राजकुमार, प्रदीप निर्वाल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...