शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

जिले में 27 अक्टूबर को लगेंगे ऋण मेले


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय  सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिये बैंकर्स उद्यमियों को नियमानुसार उदारतापूर्वक ऋण दिया जाये। सरकार की मंशा के अनुसार छोटे उद्योगों एवं व्यवसायों को प्राथमिकता से ऋण देकर लाभांवित किया जाये। 

ओर जिलाधिकारी सभी बैंको को निर्देश दिये दिनांक 27 अक्टूबर को नगर पंचायत व जनपद के सभी ब्लाॅको मे मेला मे स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओ का लाभ दे ऋण वितरण लाभार्थियो को प्रमाण पत्र दे ताकि लाभार्थी समय से ऋण लेकर अपना उद्योग या व्यवसाय का संचालन कर सकें। किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व व्यवसायों के लिये वरीयता से ऋण देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाये।

       जिलाधिकारी ने भारत सरकार वित्त मंत्रालय वित्तीय सेवायें विभाग द्वारा अर्थव्यवस्था को गति देने के उद्देश्य से जनपद मे क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के अन्तर्गत विभिन्न सैक्टर मे विभिन्न सरकार प्रायोजित योजनाओ मे ऋण वितरण के लिए दिनांक 27.10.2021 को नगर पंचायत व ब्लाॅक मे मेले का आयोजन किया जाये सरकार की योजनाओ जैसे के्रडिट आउटरीच प्रोग्राम मे समस्त बैंको द्वारा सरकार प्रायोजित योजनाओ मे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैड-अप इंडिया, पीएम-स्वनिधि, ईमरजेंसी क्रेडिट, एग्रीकल्चर इनफ्रारट्रक्चर फंड, पीएमईजीपी, एनिमल हसबैंडरी, आत्मनिर्भर भारत योजनाएं ओर अन्य सरकार प्रायोजित योजनाएं आदि मे लाभार्थियो केा लाभ दिया जाये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एल डी एम व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...