शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

साइबर ठगों से 2.78 लाख रुपये वापस कराए


मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने ठगे गये 02,78,438/- रुपये वापस करा दिए। 

 आवेदिका चुनमुन पुत्री श्री रामकिशन निवासी अमर कालोनी थाना कोतवाली नगर जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा यू0पी0आई0 के माध्यम से आवेदिका के खाते से 2,00,000/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए NPCI व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 2,00,000/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि  को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदक दीपक कुमार पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह निवासी कस्बा व थाना भोपा द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति(साइबर ठग) द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर आवेदक के खाते से 52,181/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 32,990/- रूपये की धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

एक अन्य मामले में सुशील कुमार पुत्र श्री हरपाल सिंह निवासी संगम कोठी के पास गांधी कालोनी, कूकडा थाना नई मण्डी जनपद मु0नगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) द्वारा क्रेडिट कार्ड अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट के माध्यम से उनके खाते से 45,448/- रुपये स्थान्तरित करा लिए है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए PAYtm व अन्य बैंक को फ्राड से अवगत कराकर 45,448/- रूपये की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के खाते में वापस कराया गया।

आवेदकों द्वारा साईबर हेल्प सेन्टर द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...