शुक्रवार, 22 अक्तूबर 2021

मुजफ्फरनगर की सदर विधानसभा में जनता एवँ पार्टी की नाराजगी के चलते कपिल देव अग्रवाल के सामने कड़ी चुनौती


मुजफ्फरनगर । आज हम बात करेंगे उत्तर प्रदेश विधानसभा की जिला मुजफ्फरनगर में सदर विधानसभा की जिसमें भाजपा के दावेदारों की लंबी लंबी लिस्ट प्रदेश एवं केंद्र स्तर पर जा चुकी है। अभी भी वर्तमान में भाजपा से विधायक एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लेकर कुछ नेताओं में असमंजस का बना हुआ है। कपिल देव अग्रवाल अपने टिकट को लेकर आश्वस्त हैं। इस बार पार्टी से जनता के बीच रहने के साथ-साथ सक्रिय रखने वाले श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग व अशोक बाटला सहित कई अन्य दावेदार भी इस सीट पर भाजपा से अपनी दावेदारी मजबूती के साथ पेश कर रहे हैं। अगर सूत्रों की माने तो इस बार 2017 में भाजपा के टिकट पर जीते विधायक कपिल देव अग्रवाल सज्जनता एवं केंद्र एवं राज्य स्तर के पार्टी के नेता हल्के फुल्के से नाराज नजर आ रहे हैं। परंतु सदर विधानसभा में उनके कुछ वोटर भी इस बार काफी नाराज नजर आ रहे हैं पार्टी का केंद्र एवं राज्य स्तर पर हुए सर्वे में वोटरों की नाराजगी साफ साफ दिखाई दी है। भाजपा के राज्य स्तर के सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी लगभग दावेदार को बदल सकती है। 
वहीं दूसरी ओर बात करें समाजवादी पार्टी एवं रालोद गठबंधन की तो यहां से पूर्व में भाजपा के टिकट पर जीत हासिल करने के बाद मंत्री रहे तो अध्यक्ष चितरंजन स्वरूप के पुत्र गौरव स्वरूप या सौरभ स्वरूप उर्फ बंटी पर भी दांव खेला जा सकता है। परंतु पार्टी के आंतरिक सूत्रों से यह भी अंदेशा लगाया जा रहा है कि हाल ही में ब्राह्मण महासम्मेलन करा कर 2017 में बसपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़े राकेश शर्मा इस बार अपनी पक्की दावेदारी मानकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खासम खास अभिषेक मिश्रा से लगातार नजदीकियां बनाए हुए हैं जिससे उन्हें भी स्पष्ट लग रहा है कि इस बार पार्टी उन्हें ही टिकट देगी। इसके बाद समाजवादी पार्टी से सचिन अग्रवाल, डॉ अशोक सिंघल भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं, हालांकि समाजवादी रालोद गठबंधन में भी टिकट को लेकर दावेदारों की काफी लंबी लाइन लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बहुजन समाज पार्टी और आजाद समाज पार्टी काशीराम अपने पत्ते नहीं खोल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...