शुक्रवार, 22 अक्टूबर 2021

भोपा थाना क्षेत्र निवासी कांस्टेबल की बीमारी के दौरान मौत, परिवार में कोहराम

 मुज़फ्फरनगर । जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा निवासी 38 वर्षीय विपिन पुत्र स्व. यशपाल जनपद गाजियाबाद में यूपी पुलिस सहायता 112 पर कांस्टेबल के पद पर नियुक्त था और काफी समय से बीमारी से जूझ रहा था। परिजन कुछ समय पहले इलाज के लिए कांस्टेबल को दिल्ली अस्पताल में ले गये थे, जहां उनका इलाज चल रहा था।

शुक्रवार दोपहर कांस्टेबल जिंदगी से जंग हार गया। कांस्टेबल की मौत की सूचना पाते ही गांव में शोक हो गया। गाजियाबाद से आए गार्द ने सिपाही के पार्थिव शरीर को सलामी दी। उसके बाद परिजनों ने गांव के ही शमशान घाट पर कांस्टेबल का अंतिम संस्कार कर दिया। कांस्टेबल की मौत से माता कमला, पत्नी गुड्डन व 10 वर्षीय पुत्री वाणी, 8 वर्षीय पुत्र यश का रो-रोकर बुरा हाल है


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...