शनिवार, 11 सितंबर 2021

श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में गणपति जन्मोत्सव के दूसरे दिन श्री सुंदरकांड का आयोजन

 







मुजफ्फरनगर । श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में चल रहे गणपति जन्मोत्सव के दूसरे दिन भव्य सुंदरकांड का आयोजन किया गया। संगीतमय प्रस्तुति के साथ सुंदरकांड की महिमा का बखान किया गया। इस दौरान मंदिर के संस्थापक, संरक्षक, प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, मंदिर के प्रधान अशोक गर्ग, कैलाश चंद जानी जेपी चाचा, अमरीश गर्ग अनिल गोयल, अंकित अग्रवाल, विकास कन्नू, प्रतीक कंसल सहित मंदिर कमेटी के सदस्यों के साथ भक्तजनों ने भी श्री सुंदरकांड का श्रवण किया।

सपना चौधरी की मौत की खबर से प्रशंसक रह गए सन्न


नई दिल्ली। एक फेसबुक पोस्ट में इस बात का दावा किया गया कि हरियाणा के सिरसा में हुए सड़क हादसे में सपना चौधरी की मौत हो गई। ये अफवाह देखते ही देखते वायरल हो गई और फैन्स सपना चौधरी को श्रद्धांजलि देने लगे। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सिद्धार्थ शुक्ला से भी जोड़ते हुए पोस्ट किए और दुख जाहिर किया।

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये खबरें पूरी तरह से फेक हैं, और सपना चौधरी एक दम सुरक्षित हैं। वहीं कुछ वक्त पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। गौर करने वाली ये है कि जिस सड़क हादसे की बात की जा रही है, उसमें 29 अगस्त को एक अन्य हरियाणवी डांसर प्रीति की मौत हुई थी। प्रीति को जूनियर सपना के नाम से भी जाना जाता था। ऐसे में सपना नाम के चलते ये अफवाह फैल गई।

गौरतलब है कि पहले सपना चौधरी हरियाणा का एक बड़ा नाम थीं, वहीं पूरे देश में उन्हें पहचान बिग बॉस से मिली। सपना, बिग बॉस 11 में नजर आई थीं, वहीं इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में भी अपना दम दिखाया। सपना के गाने दर्शकों को खूब पसंद आते हैं। सपना प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं।

भगतसिंह रोड से हटा अतिक्रमण, दुकानदारों को चेतावनी


मुजफ्फरनगर। सीओ सिटी के नेतृत्व में भगत सिंह रोड से अतिक्रमण हटाने के साथ दुकानदारों को चेतावनी दी गई। 

शहरी क्षेत्र में दुकानदारों ने अवैध रूप से दुकानों के बाहर अतिक्रमण किया हुआ है जिसकी वजह से रास्ते में आने आने में बड़ी दिक्कत होती है और बेवजह सड़कों पर भीड़ नजर आती है। लगातार जन शिकायतों के  मिलते हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने शहर कोतवाल संतोष त्यागी के साथ मिलकर भगत सिंह रोड गोल मार्केट झांसी की रानी हनुमान चौक आदि स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को अतिक्रमण करने पर मुकदमा लिखवाने तक की चेतावनी भी दी। सीओ सिटी ने चौकी इंचार्ज को आदेश दिए कि अगर कोई भी दुकानदार दुबारा से अतिक्रमण करता पाया गया तो उनके खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर सामान जब्त कर लिया जाएगा। वहीं दुकानदारों में सीओ सिटी कुलदीप कुमार की चेतावनी सुनकर हड़कम्प  मच गया। दुकानदारों ने दोबारा अतिक्रमण ना करने की कसम खाई। अब देखना यह है कि कब तक इसका असर रहेगा।

लोक अदालत में 24831 मामलों का निस्तारण किया गया


मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 24831 मामलों का निपटारा किया गया।

सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, लोक अदालत का शुभारम्भ  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ बताते हुए कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को सरल एवं सुलभ न्याय प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वादकारी आपसी समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण करते हैं तो उनके मध्य आपसी सौहार्द्र बना रहता है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर पंकज अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण,  मलखान सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अपर जिला जज, शक्ति सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी के  द्वारा किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की सचिव सलोनी रस्तोगी  द्वारा यह बताया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय मुजफ्फरनगर के 1730 मुकदमें निस्तारित कर 10,37,550/- रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में 59 पारिवारिक मुकदमें सभी पारिवारिक न्यायालयों द्वारा निस्तारित किये गये। 15,22,000/- रूपये समझौता धनराशी  के रूप में दिलाऐ गये। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मलखान सिंह द्वारा 155 वादों का निस्तारण कर 42,47,7200/- की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलायी गयी। जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर, चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियो द्वारा 19789 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट, मुजफ्फरनगर मनोज कुमार जाटव द्वारा 465 फौजदारी शमनीय वादों  का निस्तारण किया गया। 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, भारत संचार निगम लिमिटेड आदि के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी। भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा 22 मामलों का समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया तथा बैंको के द्वारा 403 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर कुल धनराशी 4,08,77,000/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर प्राप्त किये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के कुशल समापन पर नोडल अधिकारी शक्ति सिंह, अपर जिला जज द्वारा लोक अदालत में सहभागिता करने वाले समस्त न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रकार जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 24831 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत के आयोजन में कोविड गाइडलाईन का पालन किया गया।

नगर के नई मंडी मंडल में हुआ बूथ विजय अभियान की शुरुआत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा बूथ विजय अभियान का शुभारम्भ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्ड़ा द्वारा किया गया ।इसी क्रम में आज नई मंडी वैदिक पुत्री व जैन इंटर शक्ति केंद्रों  के बूथ अध्यक्षों की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष को लाइव सुनने हेतु सभासद विपुल भटनागर के प्रतिष्ठान पर हुई। 
बैठक का शुभारम्भ मुज़फ़्फ़रनगर प्रभारी सतेंदर सिसोदिया, ज़िलाध्यक्ष विजय शुक्ला , डॉक्टर संजीव बालियाँन केंद्रीय राज्यमंत्री, ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल , क्षेत्रीय अध्यक्ष युवमोर्चा सुखविंदर सोम ,कार्तिक काकरान ज़िलाध्यक्ष युवा मोर्चा , पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग व नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा कि कोविड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश को जिस प्रकार से सम्भाला है तारीफ़ के क़ाबिल है वैक्सीन लगाने में भी प्रदेश सबसे अग्रणी है उन्होंने बूथ अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सब बहुत महत्वपूर्ण है आज बूथ विजय अभियान को आप अपनी महनत व लगन से सफल बनाएँगे । नई मंडी मंडल के अध्यक्ष राजेश पराशर ने मुज़फ़्फ़रनगर विधानसभा प्रभारी व अन्य अतिथियों का बुके दे कर स्वागत किया बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी बबिता गुप्ता क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम ज़िला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल व विकास अग्रवाल विशाल गर्ग गीता जैन जी ,अरुण खंडेलवाल अर्जुन तोमर सेक्टर संयोजक सुरेश चंद जैन व प्रियांक जैन के साथ बूथ अध्यक्ष विपिन पाल विपिन सेनी सुशील सिंघल हरीश पालिवाल विपुल भटनागर श्यामसुंदर तायल व दिनेश पुंडीर मंडल उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल पंकज माहेश्वरी जी अर्ष सिंघल मंडल मंत्री सीमा शर्मा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा रोशनी पांचाल आदि उपस्थित रहे। 

कोरोना के चलते बने अस्थाई जेल को किया समाप्त

 मुजफ्फरनगर।जनपद में कोविड-19 का कोई केस ना होने के चलते अस्थाई रूप से बनाई गई कवाल जेल को समाप्त किया गया

यूपी के बडे भाजपा नेता का हत्यारा निकला मुजफ्फरनगर का युवक


 बड़ौत। बड़ौत में भाजपा नेता डॉ. आत्माराम तोमर की सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस जांच में सामने आया कि भाजपा नेता की हत्या के दौरान एक आरोपी ने हाथ पकड़े, तो दूसरे ने उनकी छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। उनका मुंह तब तक दबाए रखा गया, जब तक उनका दम नहीं निकल गया। डॉ. आत्माराम तोमर ने बचाव के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन वह खुद को छुड़ा नहीं सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

डॉ. आत्माराम तोमर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिस तरह की बातें सामने आई हैं, उनसे साफ है कि उन्होंने बचाव के लिए संघर्ष किया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे पोस्टमार्टम होने से करीब 30 घंटे पहले हत्या की गई है। उन्होंने बचाव के लिए संघर्ष किया और उनके हाथ पर खरोंच के निशान भी मिले हैं।

माना जा रहा है कि घर में खींचतान के बाद एक हत्यारोपी ने उनके हाथ पकड़ लिए और दूसरे ने छाती पर बैठकर तकिये से मुंह दबा दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्यारे 45 तक घर के अंदर रहे। आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच को आगे बढ़ा रही है। 

डॉ. आत्माराम तोमर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गए। दोनों गुरुवार की सुबह करीब 6 बजकर 42 मिनट पर बाइक से पहुंचे। डॉ. आत्माराम को फोन करके गेट खुलवाया और अंदर चले गए।इसके 45 मिनट बाद करीब 7 बजकर 27 मिनट पर दोनों घर से बाहर निकलते है। इनमें एक स्कार्पियो गाड़ी लेकर निकलता है, तो दूसरा हेलमेट पहनकर बाइक लेकर जाता है। इस बीच ही डॉ. आत्माराम की हत्या होने की बात कही जा रही है। हत्यारोपियों के आने-जाने की घटना कैमरे में कैद हो गई। 

डॉ. आत्माराम का गुरुवार रात को शव कमरे में बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर रिश्तेदार और उनके करीबी भाजपा नेता पहुंचने शुरू हो गए। डॉ. आत्माराम की गाड़ी के चालक विजय ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रवीण भी रात में करीब 12 बजे वहां पहुंचा और वह करीब पांच बजे तक रहा। वह पुलिस की पूरी गतिविधि देखता रहा। जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने की बात कही तो वह फरार हो गया। 

भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने कहा कि जनपद में लगातार अपराध बढ़ रहा है। पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं। कहा कि बुधवार की रात ड्यूटी जा रहे हापुड़ के नली गांव के सिपाही अरुण कुमार को बंदपुर मोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार दी थी और अब भाजपा नेता आत्माराम तोमर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इससे ऐसा लगता है कि जनपद में अब न खाकी सुरक्षित है और न ही खादी। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए मुख्यमंत्री से बातचीत कर प्रशासन पर सख्ती करने के लिए कहा जाएगा। कहा कि इस बारे में प्रदेशाध्यक्ष को अवगत कराया जा चुका है।

ड्राइवर विजय ने रात करीब 12 बजे हत्या की जानकारी पुलिस, डॉ. प्रताप और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुलप्रकाश को दी। सूचना पर सीओ आलोक सिंह, कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉ. प्रताप पत्नी नेहा व बच्चों के साथ रात में करीब एक बजे पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

पुलिस ने सामने वाले मकान की सीसीटीवी फुटेज देखी। इससे पता चला कि गैस एजेंसी पर काम करने वाले रिश्तेदार मुजफ्फरनगर के सोंटा गांव निवासी प्रवीण ने अपने साथी सांकलपुट्ठी निवासी बलराम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि प्रवीण को कुछ समय पहले एजेंसी से हटा दिया था। उसे दोबारा रख लिया था। इसके बावजूद वह डॉ. आत्माराम तोमर से रंजिश रखे हुए था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

जनपद में 4772 लोगों का हुआ कोरोना का टीकाकरण

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में आज 4772 लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया।

 जिनमें से 1450 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 3322 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई।

कोरोना ने जिले में एक बार फिर से खोला खाता

  


मुजफ्फरनगर। कोरोना ने जिले में एक बार फिर से खाता खोला है। आज जिले में एक कोरोना का मरीज मिला है । 

ईंटों का भाव पांच हजार रुपये करने पर चर्चा




मुजफ्फरनगर। ईंट निर्माता समिति कार्यकारिणी की बैठक आज गुप्ता रिसोर्ट में हुई जिसमें सर्वे सम्मति से तय हुआ कि  आगामी सीजन के लिए जनपद में क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 सितंबर को जानसठ तहसील में 17 सितंबर को बुढ़ाना में मुन्ना भाई के बायवाला स्थित भट्टे पर उसके बाद भौराकला खतौली दधेडू रोहाना बिरालसी तावली शाहबुद्दीनपुर बुडीना में बैठक करेंगे जिनकी तारीख की सूचना समयानुसार देते रहेंगे ।

कोयले के बढ़ते हुए भाव को देख कर सब चिंतित हैं जिस पर सभी ने सुझाव दिया कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र तोमर शामली जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र मलिक व सहारनपुर जिला अध्यक्ष बख्तावर सिंह को लेकर जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष नरेश त्यागी से मिट्टीग करके ईंटों के भाव कम से कम 5000 तय करने का काम करें जिसका लाभ सभी को मिलेगा। 

आगामी सीजन कब से शुरू किया जाए इसके लिए क्षेत्रिय बैठक में सभी से निर्णय आने के बाद जिले की बैठक बुला कर निर्णय लिया जाऐगा। बैठक की अध्यक्षता  राजेन्द्र सिंह तोमर व संचालन प्रमेन्द्र तोमर ने किया। जिसमें संरक्षक के पी सिंह, लेखराज सिंह महामंत्री, समशाद अली, बीर सिंह, परमजीत लाटियान, नीरज बालियान, प्रवीण कुमार,, रवि त्यागी, कोषाध्यक्ष सतीश कंसल, प्रमोद कुमार प्रधान जी, देवेन्द्र मुखिया, सावटू सचीन राणा, मुन्ना भाई, सरदार रणधीर सिंह, मैनपाल सिंह, संदीप मलिक, भूरा भाई, दधेडू सविन जैन, दिगवीजेशवर त्यागी, आशु कंसल, आबिद प्रधान जी आदि शामिल रहे। 

यूसुफ गौहर सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने जनपद मुजफ्फरनगर के छात्र नेता युसूफ गौहर उर्फ हनी को छात्र सभा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया।

भाकियू के जवाब में गठवाला खाप 26 को जीआईसी में करेगी महापंचायत



मुजफ्फरनगर । भाकियू के बाद अब गठवाला खाप 26 सितंबर को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन करेंगी। 

शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू व गठवाला खाप के चौथरी राजेन्द्र सिंह मलिक भी उपस्थित रहे। चौधरी राजेंद्र मलिक का साफ तौर पर कहा है कि कृषि बिल को लेकर चल रहे संयुक्त किसान मोर्चे के आंदोलन में सरकार और किसान दोनों का ही रवैया अड़ियल रहा है। अगर इसे निकालकर आपस में बातचीत की जाये तो समस्या का हल निकल जाएगा। कुछ समय पूर्व टिकैत बंधुओं के गांव सिसौली में बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक टिकैत बंधुओं से नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते इन्होंने 5 सितंबर की महापंचायत में हिस्सा नहीं लिया था। अब एक और महापंचायत की घोषणा से ये भी साफ दिखाई पड़ रहा है कि कहीं न कहीं अब खापों में उठापटक शुरू हो गई।

इस अवसर पर प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि आज हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के आह्वान  पर सभी किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 26 सितंबर को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से जी० आई०सी० मैदान मुजफ्फरनगर में एक गैरराजनैतिक किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसके समर्थन में हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन व गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र मलिक मुख्य अतिथि रहेंगे। हिन्द मजदूर किसान समिति किसान की खुशहाली के लिये कुछ मांगों को लेकर आवाज उठायी जायेगी जो निम्न हैं। 


1. किसानों की खुशहाली के लिये गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिये और समय पर भुगतान किया जाए

2. बिजली का रेट आधा हो।

3. आज उत्तर प्रदेश का किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है। अतः इस समस्या का स्थायी समाधान हो । 

4. किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबन्ध न लगे चाहे वो 50 साल पुराना हो।

5. कम्पनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम पर खरीद न करें। छोटे व्यापारियों वअन्य (मजदूर आदि) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की छूट हो 

6. हाईकोर्ट की एक बैन्च मेरठ में लायी जाये जिससे किसानों को हाईकोर्ट से न्याय मिलने मेंआसानी हो।

7. देश में केवल विद्यार्थी के लिये पढ़ाई, दवाई एक समान व साधन सहित फ्री करायी जाये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंघलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, चाम्बेदार राजवीर सिंह मलिक लाख, प्रवक्ता चाम्बेदार करण सिंह खरड़, थाम्बेदार ईश्वर सिंह खरड़, मास्टर हरवीर सिंह फुगाना, हरपाल सिंह खरड़, सलाहाकार रामवीर सिंह, सलाहकार देशपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह मोरना, रमन सिंह मौलाहेड़ी, विनोद सुजडू, प्रवीन हैबतपुर, कार्तिक कादीखेड़ा, विरेन्द्र बिहारी, पंकज भोकरहेड़ी, पुष्पेन्द्र ककरौली, तेजपाल अहमदगढ़, शैलेन्द्र खेड़ी सूडियान, अक्षत खेड़ीसूड़ियान, उपेन्द्र मोरना, विपिन तितावी, विकास, नवीन, राजकुमार, सोहन, नरेश, रजत, मिच्चन, दीपक, इत्यादि उपस्थित रहे।

भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी का स्वागत




 मुजफ्फरनगर।भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी सत्येंद्र सिसोदिया के प्रथम बार आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया। मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जिला, पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिलामंत्री वैभव त्यागी, खतौली विधायक विक्रम सैनी ,मिडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, नई मडंल अध्यक्ष राजेश पराशर सहित भाजपा नेतागण मौजूद रहे।

गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया का प्रथम बार मुजफ्फरगनगर आगमण पर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विजय सैनी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिलाध्यक्ष, मुख्य अतिथि व मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदेमातरम् के उद्धघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं जिला पदाधिकारियो द्वारा मंचासीन पदाधिकारियों का पुष्प देकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा एवं नवनियुक्त जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने उपस्थित समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन व वंदन करते हुए सभी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि मुजफ्फरनगर का कार्यकर्ता परिश्रमी व लगनशील है उन्होने सभी कार्यकर्ताओं से बूथ सत्यापित कराने के साथ साथ पन्ना प्रमुख बनाने के कार्य को गम्भीरतापूर्वक पूर्ण करने का आवहान किया व सभी को बूथ, सेक्टर व मण्डल को मूल मंत्र देकर मुजफ्फरनगर जनपद की सभ छः विधानसभाओ को जीताकर उ0प्र0 में पूनः प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाने का आवहान किया। उन्होंने बताया कि विपक्ष अपनी घिनौनी सोच किसानों के कंधों पर बन्दूक रखकर देश के भोले-भाले किसानों को बहलाने व फुसलाने का षडयंत्र कर रहा है। केन्द्र में मोदी व उ०प्र० में योगी सरकार देश में किसानों के हित में कृषि विधेयक लाकर देश में गाँव, गरीब व किसानो को उन्नतिशील बनाने का कार्य कर रही है कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत के मुल मंत्र के साथ अपने-अपने कार्य में जुट जायें।

कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष द्वारा जिला प्रभारी उपस्थित सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं धन्यवाद किया व आगामी कार्यक्रमों के बारे में सभी को विस्तार से बताते हुए कहा कि 17 सितंबर को  नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का आवहान किया और कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, चेयरमैन नगर पालिका मुजफ्फरनगर अंजु अग्रवाल, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, क्षेत्रीय अध्यक्ष युवा मोर्चा सुखविन्द्र सोम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री पुरुषोत्तम गौतम, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, डॉ० आरएन त्यागी, विधानसभा के प्रभारी मीरापुर तेजपाल वर्मा, चरथावल के राजपाल जुडडा पुरकाजी के संजीव वालिया व सदर के प्रभारी अमित गगनेजा, राजीव गर्ग, श्रीमोहन तायल, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, जानसठ प्रवेन्द्र भडाना, जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनित कत्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, रोहताश पाल, अमित चौधरी, राजीव सिंह गुर्जर, शरद शर्मा, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, बोबिन्द्र सहरावत, सुधीर खटीक, साधना सिघल, रेणु गर्ग, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, जिला संयोजक आई.टी विभाग सचिन सैनी, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा सुन्दरपाल, जिला महामंत्री पिछडा मोर्चा मनोज पांचाल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा कार्तिक काकरान, जिलाध्यक्ष अनु मोर्चा राजकुमार सिद्धार्थ, अल्पसंख्यक मोर्चा मौ० सलीम, क्षेत्रीय मंत्री अनुसूचित मोर्चा यशवीर सिंह, डॉ० आरके पाराशर जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, तरूण पाल, डॉ० विपिन त्यागी, विजय दुल्हैरा, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, राजेश पाराशर, मनोज राठी, विकास आर्य, मनीष गर्ग, मुकेश शर्मा, राकेश राजपुत, आदि उपस्थित रहे।

ई रिक्शा चालक के साथ बदमाशों द्वारा मोबाइल आदि लूट की सूचना के बाद पुलिस जाँच में जुटी


 मुज़फ्फरनगर। जट मुझेड़ा के पास ई रिक्शा चालक के साथ बदमाशों द्वारा मोबाइल आदि लूट की सूचना के बाद पुलिस जाँच में जुटी है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मण्डी थाना क्षेत्र के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव तिस्सा निवासी आदित्य के अनुसार उसकी ई रिक्शा को धोखे से ले गये थे अज्ञात बदमाश गाँव तिगरी के पास तमन्चे के बल बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया। 

आज  सुबह सवेरे 5 बजे के लगभग बिन्दल फैक्टरी के पास भी बाइक चोरी की सूचना से गुज़र रहे राहगीरों में सनसनी फैल गयी।

डीएम एसएसपी द्वारा नगर कोतवाली में थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई

 



मुजफ्फरनगर l शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा नगर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव के साथ प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता समय नहीं होगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...