शनिवार, 11 सितंबर 2021

लोक अदालत में 24831 मामलों का निस्तारण किया गया


मुजफ्फरनगर । जिला न्यायालय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 24831 मामलों का निपटारा किया गया।

सचिव जिला विधिक प्राधिकरण सलोनी रस्तोगी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, लोक अदालत का शुभारम्भ  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर राजीव शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवल कर किया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा अपने सम्बोधन में राष्ट्रीय लोक अदालत के लाभ बताते हुए कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य वादकारियों को सरल एवं सुलभ न्याय प्रदान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि वादकारी आपसी समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण करते हैं तो उनके मध्य आपसी सौहार्द्र बना रहता है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर पंकज अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण,  मलखान सिंह, नोडल अधिकारी, लोक अदालत, अपर जिला जज, शक्ति सिंह सहित समस्त न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी के  द्वारा किया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर की सचिव सलोनी रस्तोगी  द्वारा यह बताया गया है कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला न्यायालय मुजफ्फरनगर के 1730 मुकदमें निस्तारित कर 10,37,550/- रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया। प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, मुजफ्फरनगर पंकज अग्रवाल की अध्यक्षता में 59 पारिवारिक मुकदमें सभी पारिवारिक न्यायालयों द्वारा निस्तारित किये गये। 15,22,000/- रूपये समझौता धनराशी  के रूप में दिलाऐ गये। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मलखान सिंह द्वारा 155 वादों का निस्तारण कर 42,47,7200/- की धनराशि प्रतिकर के रूप में दिलायी गयी। जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर, चन्द्र भूषण सिंह के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियो द्वारा 19789 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रैट, मुजफ्फरनगर मनोज कुमार जाटव द्वारा 465 फौजदारी शमनीय वादों  का निस्तारण किया गया। 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बैंकों, भारत संचार निगम लिमिटेड आदि के द्वारा सक्रिय सहभागिता की गयी। भारत संचार निगम लिमिटेड के द्वारा 22 मामलों का समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया तथा बैंको के द्वारा 403 बैंक ऋण मामले निस्तारण कराकर कुल धनराशी 4,08,77,000/- रूपये आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर प्राप्त किये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत के कुशल समापन पर नोडल अधिकारी शक्ति सिंह, अपर जिला जज द्वारा लोक अदालत में सहभागिता करने वाले समस्त न्यायिक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रकार जनपद मुजफ्फरनगर से कुल 24831 मामलों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत के आयोजन में कोविड गाइडलाईन का पालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...