शनिवार, 11 सितंबर 2021

भाकियू के जवाब में गठवाला खाप 26 को जीआईसी में करेगी महापंचायत



मुजफ्फरनगर । भाकियू के बाद अब गठवाला खाप 26 सितंबर को जीआईसी मैदान में महापंचायत का आयोजन करेंगी। 

शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजपाल सिंह दधेडू व गठवाला खाप के चौथरी राजेन्द्र सिंह मलिक भी उपस्थित रहे। चौधरी राजेंद्र मलिक का साफ तौर पर कहा है कि कृषि बिल को लेकर चल रहे संयुक्त किसान मोर्चे के आंदोलन में सरकार और किसान दोनों का ही रवैया अड़ियल रहा है। अगर इसे निकालकर आपस में बातचीत की जाये तो समस्या का हल निकल जाएगा। कुछ समय पूर्व टिकैत बंधुओं के गांव सिसौली में बुढ़ाना विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश मलिक की गाड़ी पर हुए हमले को लेकर गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र मलिक टिकैत बंधुओं से नाराज चल रहे हैं। जिसके चलते इन्होंने 5 सितंबर की महापंचायत में हिस्सा नहीं लिया था। अब एक और महापंचायत की घोषणा से ये भी साफ दिखाई पड़ रहा है कि कहीं न कहीं अब खापों में उठापटक शुरू हो गई।

इस अवसर पर प्रवक्ता अमित मौलाहेड़ी ने बताया कि आज हिन्द मजदूर किसान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  के आह्वान  पर सभी किसानों द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 26 सितंबर को हिन्द मजदूर किसान समिति के सौजन्य से जी० आई०सी० मैदान मुजफ्फरनगर में एक गैरराजनैतिक किसान महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। जिसके समर्थन में हिन्द मजदूर किसान समिति के प्रेरणास्त्रोत चन्द्रमोहन व गठवाला खाप के चौधरी बाबा राजेन्द्र मलिक मुख्य अतिथि रहेंगे। हिन्द मजदूर किसान समिति किसान की खुशहाली के लिये कुछ मांगों को लेकर आवाज उठायी जायेगी जो निम्न हैं। 


1. किसानों की खुशहाली के लिये गन्ने का रेट बढ़ाया जाना चाहिये और समय पर भुगतान किया जाए

2. बिजली का रेट आधा हो।

3. आज उत्तर प्रदेश का किसान आवारा पशुओं की समस्या से त्रस्त है। आवारा पशुओं की बढ़ती संख्या से फसल बर्बाद हो रही है। अतः इस समस्या का स्थायी समाधान हो । 

4. किसान अपने जीवन में केवल एक बार ही ट्रैक्टर ले पाता है अतः किसान के ट्रैक्टर पर प्रतिबन्ध न लगे चाहे वो 50 साल पुराना हो।

5. कम्पनियां न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम पर खरीद न करें। छोटे व्यापारियों वअन्य (मजदूर आदि) को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की छूट हो 

6. हाईकोर्ट की एक बैन्च मेरठ में लायी जाये जिससे किसानों को हाईकोर्ट से न्याय मिलने मेंआसानी हो।

7. देश में केवल विद्यार्थी के लिये पढ़ाई, दवाई एक समान व साधन सहित फ्री करायी जाये।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपेन्द्र सिंघलपुर, जिलाध्यक्ष धीर सिंह लिसौड़ा, चाम्बेदार राजवीर सिंह मलिक लाख, प्रवक्ता चाम्बेदार करण सिंह खरड़, थाम्बेदार ईश्वर सिंह खरड़, मास्टर हरवीर सिंह फुगाना, हरपाल सिंह खरड़, सलाहाकार रामवीर सिंह, सलाहकार देशपाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह मोरना, रमन सिंह मौलाहेड़ी, विनोद सुजडू, प्रवीन हैबतपुर, कार्तिक कादीखेड़ा, विरेन्द्र बिहारी, पंकज भोकरहेड़ी, पुष्पेन्द्र ककरौली, तेजपाल अहमदगढ़, शैलेन्द्र खेड़ी सूडियान, अक्षत खेड़ीसूड़ियान, उपेन्द्र मोरना, विपिन तितावी, विकास, नवीन, राजकुमार, सोहन, नरेश, रजत, मिच्चन, दीपक, इत्यादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...