शनिवार, 11 सितंबर 2021

ईंटों का भाव पांच हजार रुपये करने पर चर्चा




मुजफ्फरनगर। ईंट निर्माता समिति कार्यकारिणी की बैठक आज गुप्ता रिसोर्ट में हुई जिसमें सर्वे सम्मति से तय हुआ कि  आगामी सीजन के लिए जनपद में क्षेत्रीय बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 सितंबर को जानसठ तहसील में 17 सितंबर को बुढ़ाना में मुन्ना भाई के बायवाला स्थित भट्टे पर उसके बाद भौराकला खतौली दधेडू रोहाना बिरालसी तावली शाहबुद्दीनपुर बुडीना में बैठक करेंगे जिनकी तारीख की सूचना समयानुसार देते रहेंगे ।

कोयले के बढ़ते हुए भाव को देख कर सब चिंतित हैं जिस पर सभी ने सुझाव दिया कि जिला अध्यक्ष राजेंद्र तोमर शामली जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र मलिक व सहारनपुर जिला अध्यक्ष बख्तावर सिंह को लेकर जनपद हरिद्वार के अध्यक्ष नरेश त्यागी से मिट्टीग करके ईंटों के भाव कम से कम 5000 तय करने का काम करें जिसका लाभ सभी को मिलेगा। 

आगामी सीजन कब से शुरू किया जाए इसके लिए क्षेत्रिय बैठक में सभी से निर्णय आने के बाद जिले की बैठक बुला कर निर्णय लिया जाऐगा। बैठक की अध्यक्षता  राजेन्द्र सिंह तोमर व संचालन प्रमेन्द्र तोमर ने किया। जिसमें संरक्षक के पी सिंह, लेखराज सिंह महामंत्री, समशाद अली, बीर सिंह, परमजीत लाटियान, नीरज बालियान, प्रवीण कुमार,, रवि त्यागी, कोषाध्यक्ष सतीश कंसल, प्रमोद कुमार प्रधान जी, देवेन्द्र मुखिया, सावटू सचीन राणा, मुन्ना भाई, सरदार रणधीर सिंह, मैनपाल सिंह, संदीप मलिक, भूरा भाई, दधेडू सविन जैन, दिगवीजेशवर त्यागी, आशु कंसल, आबिद प्रधान जी आदि शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...