मंगलवार, 3 अगस्त 2021

शिव भक्तों को गंगाजल उपलब्ध कराने की मांग


मुजफ्फरनगर। हिन्दू महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से मुलाकात कर  विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एसपी सिटी ने सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया है। हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय से उनके कार्यालय में मुलाकात कर सभी मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा गंगाजल की उपलब्धता कराने, महाशिवरात्रि पर जनपद में शराब व मीट की दुकान बंद करने, ब्यूटी पार्लरों पर पुरुष कारीगरों की पाबंदी व हरियाली तीज पर महिलाओं को पुरुष कारीगर मेंहदी लगाने के लिए रोक लगाई जाए, आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। हिंदू महासंघ की टीम ने हरिद्वार से गंगा जल लाकर टाउन हॉल से शिवभक्तों को गंगाजल वितरित करने की मांग उठाई।  हिंदू महासंघ के सभी घटक दलों के नेताओं को एसपी सिटी ने सभी मांगों के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है। इस दौरान हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, केपी चौधरी, डा. जलसिंह वर्मा, सुरेंद्र मित्तल, नवीन कश्यप, बिट्टू सिखेडा, संदीप जिंदल, गौरव सिंह आजाद, लक्की चौधरी, विक्की चावला, विनोद वत्स, अशोक गुप्ता, मनीष चौधरी गोलू आदि मौजूद रहे।

टीजीटी परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम चंद्र भूषण सिंह ने दिए दिशानिर्देश

 


मुजफ्फरनगर । प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टी0जी0टी0 2021)  के सफल संचालन हेतु जिलाधिकारी ने की बैठक लेकर दिशानिर्देश दिए। जिले में 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियां में परीक्षा आयोजित होगी। कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही कर सकेगा। 

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह की अध्यक्षता में 07 व 08 अगस्त 2021 को दो पालियों में जनपद मुजफ्फरनगर के 06 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज द्वारा प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक परीक्षा (टी0जी0टी0 परीक्षा) वर्ष 2021 के सफल संचालन हेतु लोकवाणी सभागार कलक्ट्रेट मुजफ्फरनगर में बैठक आहूत की गयी।

जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा निर्देश दिये गये कि उक्त परीक्षा की शुचिता को बनाए रखने के लिये किसी भी अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार की पाठ्य-सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलैक्ट्रानिक घडियां, मुद्रिति अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी भी प्रकार का उपकरण परीक्षा कक्ष में लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। उक्त के अतिरिक्त कोविड हेल्प डेस्क बनाने तथा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर प्राप्त मात्रा में मास्क, थर्मल स्केनर तथा सेनेटाइजर की व्यवस्था के भी निर्देश दिये गये। कोई भी परीक्षार्थी बिना मास्क के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नही करेंगा। गेट पर सभी अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। छात्रों के मोबाइल/बैग आदि को जमा करने की उचित व्यवस्था यथा अलग से क्लॉक रूम की व्यवस्था केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा की जाएगी तथा बैग/मोबाइल रख-रखाव हेतु स्टीकर व रबर बैंड से बांधकर सुरक्षित रखा जाए जिससे कि परीक्षा समाप्ति के उपरान्त किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। नगर मजिस्ट्रेट तथा जिला विद्यालय निरीक्षक विभागीय निर्देशानुसार ट्रेजरी के डबल लॉक से परीक्षा केन्द्रों पर समय से प्रश्न पत्र पहुंचाएंगे।

उन्होने निर्देश दिये कि परीक्षा केन्द्रो पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराते हुए दो कक्ष निरीक्षको तथा पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले जाएंगें। कक्ष निरीक्षकों को अतिरिक्त पांच पांच मास्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये गये है। परीक्षार्थियों को प्रथम पाली में अधिकतम् प्रातः 09ः40 बजें तक तथा द्वितीय पाली में अधिकतम् दोपहर 02ः40 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जा सकता है तथा किसी भी परीक्षार्थी कों परीक्षा समाप्ति से पूर्व बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। कक्ष निरीक्षक परीक्षार्थियों से ओ0एम0आर0 शीट की प्रविष्टि सावधानीपूर्वक भरवाएंगे जिससे कि दूसरी ओ0एम0आर0 शीट देने की स्थिति उत्पन्न न हो। परीक्षार्थी के चेहरे की पहचान तथा गहन तलाशी परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही की जाएगी। किसी भी केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, सचल दल प्रभारियों को स्मार्ट फोन रखने की अनुमति नहीं होगी। । परीक्षा में लगे लोगों से इतर कोई भी बाहरी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। वाहन हेतु केन्द्रों पर पार्किंग की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा की शुचिता  मुख्यमन्त्री की प्राथमिकताओं में सम्मिलित है। पूरी परीक्षा के दौरान एस0टी0एफ0 सक्रिय रहेगी। इलैक्ट्रानिक डिवाइस के सम्बन्ध में पूरी सतर्कता बरती जाए। इसके लिये पुलिस प्रशासन को भी निर्देशित किया गया।

 जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त परीक्षा में प्रथम दिवस दिनांक 07.08.2021 की प्रथम पाली में कुल 2372 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर प्रातः 09.ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक तथा दूसरी पाली में 3109 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 06 परीक्षा केन्दों पर दोपहर 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक सम्पन्न होगी इसी प्रकार परीक्षा के द्वितीय दिवस दिनांक 08.08.2021 की प्रथम पाली में कुल 2323 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर प्रातः 09.ः30 बजे से दोपहर 11ः30 बजे तक एवं दूसरी पाली में 1886 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे जो 04 परीक्षा केन्दों पर दोपहर 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक सम्पन्न होगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी परीक्षा केंन्द्रों को दो सैक्टर में बांटकर सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स की तैनाती कर दी गयी है इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक एक स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरूष सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की सेवा में पत्र प्रेषित किया जा चुका है। परीक्षा को निर्विध्न एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु दो सचल दलों का भी गठन कर दिया गया है। परीक्षार्थी को अपने उत्तर केवल काले बॉलपाइंट पैन से ही अंकित करने हैं। उपस्थिति पत्रक पर (व्डत्) का क्रमांक, पुस्तिका की सीरीज, आवेदक के हस्ताक्षर अनिवार्य है। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में कोई भी फोटो स्टेट की दुकान खुली नहीं रहेगी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर वीडियोग्राफी करायी जाएगी। समस्त सैक्टर व स्टेटिक मैजिस्ट्रेट्स परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों, सचल दल प्रभारियों के लिये अपनी संस्था/कार्यालय का पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। समस्त स्टेटिक मैजिस्ट्रेट व पर्यवेक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्रो पर अनिवार्य रूप से पहुंचेगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भौतिक संसाधन यथा विद्युत/जेनरेटर, शुद्व पेयजल, प्रसाधन आदि की समुचित व्यवस्था कर ली जाए।बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन), अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), उपजिला मजिस्ट्रेट सदर/खतौली/बुढाना, नगर मजिस्ट्रेट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त सैक्टर मजिस्ट्रेट, समस्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट, समस्त पर्यवेक्षक, समस्त केन्द्र व्यवस्थापक तथा समस्त सचल दल प्रभारी तथा अन्य समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा उपस्थित समस्त अधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया।

सिविल लाइन क्षेत्र में ट्रेन के आगे आने से युवक के हुए 2 टुकड़े

 


मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर युवक के रेल की चपेट में आ जाने से शरीर के दो टुकड़े हो गए। 

आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे लाइन पर अचानक ट्रेन आ जाने से युवक रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के छापे में 127 कर्मचारी मिले गैरहाजिर


मुजफ्फरनगर । आज पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा प्रातः 10:00 पालिका कार्यालय पहुंचकर 10:22 मिनट पर कार्यालय के समस्त अनुभागों की उपस्थिति पंजिका चेक की गई 127 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए, जिनकी अनुपस्थिति दर्ज की गई तथा अधिशासी अधिकारी एवं लेखाकार को उनके आज के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा कार्यालय के  समस्त अनुभागों  का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालय में समय पर आने तथा अपने नियत दायित्व का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए l नगरीय कूड़ा निस्तारण को दृष्टिगत रखते हुए कूड़ा वाहन गैराज का पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई नए कूड़ा वाहन खराब अवस्था में पाए जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी और मुख्य सफाई निरीक्षक एवं संबंधित स्टोर  लिपिक  को मौके पर निर्देश दिए गए कि कल तक खराब हालत में खड़े किए गए कूड़ा वाहनों को ठीक कराए जाने हेतु नियमानुसार पत्रावली तैयार करके स्वीकृति हेतु प्रस्तुत करें। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा सड़क पर झाड़ू लगाने वाली मशीन अर्थात स्वीपिंग मशीन एवं रोबोट मशीन को गैराज में खाली खड़े देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देश दिए गए कि इन्हें यथाशीघ्र चलाए जाने की कार्यवाही अमल में लाएं। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी, सुनील कुमार जलकल अभियंता, राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक,स्टोर लिपिक  संदीप यादव, जलकल लिपिक विकास कुमार, आईटी ऑफीसर प्रियेश  कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी आदि मौजूद रहे ।

अनुपस्थित कर्मचारियों में श्री मुकेश शर्मा, श्री आकाशदीप, श्री नितिन कुमार, श्री दुष्यंत कुमार लिपिकगण के अलावा मोहम्मद इकबाल, साने आलम मोहम्मद वसीम  ,श्री सुभाष कुमार, श्री राकेश कुमार, श्री अरुण कुमार ,श्रीमती पिंकी रानी, श्री राजकुमार ,श्री सोनू मित्तल ,मोहम्मद इसरार ,श्रीमती अकीला, श्री बृजमोहन श्री रोहित लहरी, श्री संजय कुमार ,मोहम्मद सालिम, श्री राजीव कुमार श्रीमती पुष्पा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीगण तथा श्रीमती ब्रह्मशिला श्रीमती निर्मला ,श्री दीपक शर्मा, श्री विनोद शर्मा बीसी सम्मिलित है। 

शहर के प्रमुख उद्योगपति को ब्लैकमेल करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश


मुजफ्फरनगर । शहर के प्रसिद्ध उद्योपति अनिल स्वरुप को फर्जी लेटर पैड के जरिए ब्लैक मेल करने के आरोप में राधेश पप्पू निवासी 185/1, शाकुन्तलम, आवास विकास कॉलोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। न्यायालय में दर्ज मामले में कहा गया था कि मुज़फ्फरनगर निवासी राधेश पप्पू द्वारा फर्जी लैटर पैड पर षड्यंत्र पूर्वक ब्लैकमेल करने के उद्देश्य से तंग व परेशान किया जा रहा था  इस सम्बन्ध में अनिल स्वरुप द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को कार्यवाही करने हेतू निवेदन किया था एवं क़ानूनी रूप से नोटिस भी राधेश पप्पू को दिया था। किन्तु उसके बार-बार तंग व परेशान करने के कारण न्यायालय एसीजेएम कोर्ट न. प्रथम मुज़फ्फरनगर क्रिमिनल केस 475/2021 अंतर्गत धारा 156(3) दण्ड प्रक्रिया संहिता में दायर किया था जिस पर  न्यायालय द्वारा सम्पूर्ण तथ्यों का अवलोकन कर नई मंडी थाने के भारसाधक अधिकारी को आदेशित किया है की 7 दिन के अन्दर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराया जाना सुनिश्चित करें। अदालत ने तथ्यों का  संज्ञान लेते हुए कहा कि इससे प्रतीत होता है की राधेश पप्पू द्वारा षड्यंत्र जालसाजी व बदनामी करना और अनिल स्वरुप की छवि धूमिल करना आदि के अपराध सुनियोजित तरीके से जानबूझकर किये गए हैं।

रवीना मित्तल ने किया स्कूल टाप


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल की बिटिया रवीना मित्तल ने कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय डी एस पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा रवीना मित्तल ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं जिले के टॉपर छात्र छात्राओं की गणना में भी स्थान प्राप्त किया है। 

सिसौली की बिटिया रवीना मित्तल पढ़ाई में शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है उसका सपना है कि वह भविष्य में आईपीएस बन कर महिला एवं समाज मे न्याय की लड़ाई लड़े। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बिटिया रवीना मित्तल को आशीर्वाद देते हुए  कहा कि क्षेत्र के बच्चों को रवीना मित्तल से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि रवीना मित्तल भविष्य में क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन करेगी।

डी एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष जैन ने बताया कि छात्रा

रवीना मित्तल ने हिंदी में 100 में से 99 ,अंग्रेजी, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 तथा गणित में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के जसप्रीत शर्मा 95 . 6%, अमीषा बालियान ने 94. 6% रिया मित्तल  वह आरना ने 93 .8% अंक प्राप्त किए । विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने परफेक्ट 100या 99 तक अंक प्राप्त किए ।अनुष्का चौधरी एवं महविश ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। अमीषा बालियान ने हिंदी में, सिद्धार्थ तथा तपस्या ने संस्कृत में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए । जसप्रीत शर्मा ने सामाजिक विज्ञान में , राजहंस तथा कणिका ने हिंदी में महविश ने अंग्रेजी में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए ।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष जैन ,एडमिनिस्ट्रेटर  गगन शर्मा, संदीप वशिष्ठ , शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव,अंजू मैडम ने  विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

डीएम ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा आर्यपुरी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकॉल इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के खान-पान की उचित व्यवस्था बनाये रखने, किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोविड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय संस्था में 29 किशोर आवासित थे। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर में न्यायालय के आदेशानुसार विधि का उल्लंघन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को आवासित कराया जाता है। निरीक्षण के समय संस्था प्रभारी  आशाराम उपस्थित थे। 

निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, स्टॉफ नर्स श्रीमती सुविधा साहू, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिन्स जैन एवं थानाध्यक्ष कोतवाली संतोष कुमार त्यागी उपस्थित रहें।

उद्योगपतियों ने डीएम को दिया बुके और बिजली अधिकारियों को चेतावनी


मुजफ्फरनगर । उद्योगपतियों ने डीएम चंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर उन्हें समस्याएं बताई और बाद में बिजली की समस्या को लेकर वे बिजली अधिकारी से मिले और समस्याओं का समाधान नहीं होने पर अपने उद्योगों कि चाबियां विद्युत विभाग के अधिकारी को सौंप कर बिजली बिलों का भुगतान ना करने की चेतावनी दी। 

डीएम कार्यालय पर आज आईआईए के चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर के नेतृत्व में आईआईए के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल नवागत जिलाधिकारी चंद्र भूषण से मिला व जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया। चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर ने  जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए कहा कि उद्योगों को प्रगति के लिए सिर्फ अनुकूल कानून व्यवस्था व मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता होती है। ज़िले के उद्योगों के लिए कानून व्यवस्था का अनुकूल माहौल है परंतु विद्युत विभाग की समस्या रोज रोज बढ़ती जा रही है जिस कारण उद्योगों को लाखों रुपए रोज का नुकसान हो रहा है।

जिलाधिकारी ने सभी का अभिनंदन स्वीकार करते हुए कहा कि जल्द ही उद्योगों की समस्या पर आपस में बैठकर विचार विमर्श करेंगे।जिलाधिकारी के स्वागत के बाद यह प्रतिनिधिमंडल पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड के अधीक्षण अभियंता ग्रामीण व शहरी से मिलने उनके लक्ष्मण विहार स्थित कार्यालय पर पहुंचा वहाँ केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया ने कहा कि उद्योग इस समय बिजली की लगातार हो रही ट्रिपिंग व दिन में कई बार शट डाउन की वजह से बहुत परेशान हैं व उन्होंने बेगराजपुर की गत माह की ट्रिपिंग का डाटा भी दिखाया।आईआईए राष्ट्रीय विद्युत समिति के अध्यक्ष अश्विनी खंडेलवाल ने कहा कि बिजली का इंफ्रास्ट्रक्चर जर्जर अवस्था में है व पावर स्टेशन में विद्युत उपकरण भी खराब पड़े हैं जिनको बदला जाना बहुत आवश्यक है।अमित जैन ने कहा कि एक ही फीडर पर कई कई लाइन जोड़ने की वजह से कही की भी लाइन ख़राब होने या एक भी लाइन में फाल्ट आने पर सारी लाइने बंद करनी पड़ती है। राजेश गोयल ने बताया कि वहलना फीडर की स्थिति बहुत ही खराब है फैक्ट्री चलाना दूभर हो रहा है।


अधीक्षण अभियंता ग्रामीण मुकेश कुमार ने कहा कि मैंने सारे बिंदु नोट कर लिए हैं मैं इनका शीघ्र अति शीघ्र समाधान कराने का प्रयास करूंगा। अधीक्षण अभियंता शहरी ने कहा कि अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का प्रस्ताव केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के माध्यम से गया हुआ है। अंडर ग्राउंड का कार्य होने के बाद बिजली में अभूतपूर्व सुधार होगा। अंत में चैप्टर चेयरमैन विपुल भटनागर  ने कहा कि जिले का उद्योग विद्युत व्यवस्था से अत्यधिक पीड़ित हैं। जिस कारण आज हम सभी उद्यमी अपने अपने उद्योगों की चाबी सांकेतिक रूप से आपको सौंपने आए हैं यदि व्यवस्था नहीं सुधरती है तो अगले हफ्ते सारे उद्योगों को बंद करके उनकी चाबी आपको सौंप देंगे व कोई बिजली का बिल भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार में आप वहलना फीडर का हमारे साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण करें व सोमवार को बेगराजपुर फीडर का का भी निरीक्षण करें ताकि आप भी वास्तविक समस्या से रूबरू हो सकें। यदि 10 दिन में सुधार नहीं होता है तो उद्योग बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगा । बैठक में पवन गोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अरविंद मित्तल उपाध्यक्ष, मनीष भाटिया सचिव, अनुज स्वरूप बंसल कोषाध्यक्ष, अमित जैन सेक्रेटरी, तुषार जैन, जगमोहन गोयल, कपिल मित्तल, राज शाह, अनमोल गोयल, राजेश गोयल, अरविंद सिंघल आदि अनेकों उद्यमी मौजूद रहे।

सीओ सिटी ने चलाया बुलेट चेकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर। शहर में बुलेट मोटरसाइकिलों में ध्वनि पदूषण वाले साइलेंसरों के खिलाफ मिल रही सूचनाओं को देखते हुए हुए सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने आज शिव चौक पर बुलेट मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया। कुछ तत्व बुलेट मोटरसाइकिल में तेज हॉर्न पटाखा छोड़ने वाली आवाज तेज स्पीड में बुलेट मोटरसाइकिल को निकालते हुए चलाते हैं, जिससे आमजन को बड़ी समस्याएं होती है। इसी की शिकायतों को लेकर आज सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया जिसमें कई बुलेट मोटरसाइकिलो के चालान किए गए।

जिले में टीकाकरण के लिए उमडे लोग


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला के नेतृत्व में व जिला संयोजक वैक्सीनेशन अभियान रेणु गर्ग के दिशा निर्देशन में आज जनपद में वृहद स्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर में 18 वर्ष अधिक आयु के नागरिको को 129 केन्द्र के 147 बूथों पर कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई गई जिसके लिए नागरिक टीकाकरण स्थल पर जाकर सीधे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस व पासपोर्ट आदि में से कोई भी एक आईडी ले जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा वैक्सीन लगवाई। आज जनपद में भारतीय जनता पार्टी के समस्त जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष व प्रभारी, ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य के सहयोग से 129 केन्द्रो के 147 बूथो लगभग 40,000 वैक्सीन के लक्ष्य को लेकर कोरोना टीकाकरण का कार्य किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला गुलशन राय धर्मशाला, राजवंश धर्मशाला, पंजाबी बारात घर पचैण्डा रोड, दीपचन्द ग्रेन चैम्बर इण्टर कॉलेज व भगवती मन्दिर केवलपुरी में स्वंय भी उपस्थित हुए उन्होने सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक टीकाकरण कराये कोई भी व्यक्ति बिना टीकाकरण के न रहे। इस अवसर पर बुढाना विधायक उमेश मलिक, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊटवाल, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनीत कात्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राजीव सिंह गुर्जर, राकेश आडवाणी, शरद शर्मा, अमित चौधरी, रोहताश पाल, जिला मंत्री वैभव त्यागी, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, साधना सिंघल, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ० संदीप शर्मा, जिला पंचायत सदस्य अमित रावल, तरूण पाल, भगवान शर्मा, प्रवीण कुमार, प्रमोद कश्यप, ठा० रामनाथ, डॉ० विपिन त्यागी, जोगेन्द्र सिंह, विजय चौधरी, मनोज राजपूत, तुषार चौहान, वन्दना वर्मा, सचिन करानिया, रजत तुगलकपुर, ब्लॉक प्रमुख वर्षा चौधरी, अक्षय पुण्डीर, अनिल राठी, अरविन्द त्यागी, नरेन्द्र सिंह, गौतम सिंह, रितु चौधरी भाभी गौरव पंवार, मालती रानी, स्थानीय ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्यों आदि पदाधिकारियो ने अपने अपने क्षेत्रो में रहकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गई टीम का सहयोग किया ।

सीबीएसई दसवीं में एसडी पब्लिक के धुव्र व सिंघल व शारदेन की श्रेया गोयल व बानी नागपाल ने 99.8 अंकों के साथ रचा इतिहास



मुजफ्फरनगर। जिले में सीबीएसई बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणामों में शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल व बानी नागपाल और एसडी पब्लिक के धुव्र सिंघल को 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों टापर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। आज घोषित परिणामों के अनुसार बडी संख्या में बच्चे नब्बे प्रतिशत या अधिक अंक लेकर पास हुए हैं। ऐसे में सफल परीक्षार्थियों को बधाईयों का तांता लग गया।

आज घोषित नतीजों में हालांकि टापर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्कूलों से मिली सूचना के अनुसार एसडी पब्लिक के धुव्र सिंघल ने 99.8 का जादुई आंकडा प्राप्त किया। इसी प्रकार शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल और बानी नागपाल को भी 99.8 अंक प्राप्त हुए। सानवी कपूर ने 00.4 अंकों के साथ दूसरा और मोक्षी मित्तल ने 99 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक विश्व रतन तथा प्रधानाचार्य धारा रतन ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

न्यू होरीजन स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10  में स्कूल के छात्र विशाल राजपूत ने 95.4  प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त  किया। रोहन शर्मा ने 92 प्रतिशत, देवांशी तोमर ने 91.4 प्रतिशत अंक, अभय मलिक 91 प्रतिशत तथा आदित्य कुमार सैनी ने 88.6 प्रतिशत, रिया दक्ष 82.6 प्रतिशत और  स्नेहा धारीवाल ने 82.4 अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा स्कूल की  प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।

सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा फल की घोषणा के साथ इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था।

आग की फर्जी सूचना पर दौडी दमकल गाडी खाली हाथ लौटी

 


खतौली। आग लगने की सूचना पर दौडी दमकल विभाग की टीम गलियों की खाक छानकर लौट आई। उसके आग लगने की जगह नहीं मिल पाई।

बताया गया है कि रात लगभग साढ़े नौ बजे फायर विभाग मुज़फ्फरनगर को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि खतौली क्षेत्र मे बुढ़ाना तिराहे के आस पास आग लगने की घटना हुई है। इसके बाद तुरंत टीम खतौली के लिये रवाना हुई तो टीम ने सूचना मिलने की जगह को तलाशा। परन्तु टीम ने आस पास के मोहल्लो की तलाश की कोई सटीक जानकारी न मिलने के कारण फायर टीम घंटो खाक छानने के बाद टीम को कोई सफलता न मिली तो टीम वापस मुज़फ्फरनगर के लिये रवाना हो गयी। टीम मे यूनिट इंचार्ज मनोज शर्मा, इशत्याक अहमद जगवीर सिंह, नीलम ठाकुर,नरपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। फायर विभाग टीम की सुचना कोतवाली खतौली को भी मिली जैसे ही सूचना कुछ पत्रकारो को मिली तो पत्रकार भी मौके पर पहुचे परन्तु कुछ नहीं मिला ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने फर्जी कॉल की थी जानकारी मिली है कि ऐसा कई बार हो चुका है। जो फायर विभाग मुज़फ्फरनगर मे ड्यूटी पर रहता है उनके यहाँ भी जो सुचना आती है वह भी कई बार फर्जी आती है। ये कुछ शरारती तत्व है जो कई बार फायर विभाग को फर्जी कॉल करके गुमराह करते है फायर विभाग के सिपाहियों ने कई बार इन फर्जी कॉल करने वालो के नंबर भी लिखित नोट किये परन्तु स्थिति ज्यो की त्यो है।.................... राजकुमार विश्वकर्मा


यूपी में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले, डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह सहारनपुर के नए डीआईजी

 


लखनऊ । प्रदेश में 10 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं । जिनमे विकास कुमार, एसपी सिटी आगरा,आनंद प्रकाश तिवारी, अपर आयुक्त कमिश्नरेट कानपुर चन्द्रप्रकाश-II, डीआईजी, विशेष सुरक्षा मुख्यालय, उपेन्द्र अग्रवाल, डीआईडी मुख्यालय लखनऊ

धर्मेन्द्र सिंह, डीआईजी रेलवे लखनऊ, जे0रविन्द्र गौड़, डीआईजी गोरखपुर, डॉ0 प्रीतिन्दर सिंह, डीआईजी सहारनपुर, आरके भारद्वाज, डीआईजी, मिर्जापुर, अखिलेश कुमार, डीआईजी आजमगढ़, सुभाषचन्द्र दुबे, अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी शामिल हैं

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी दोपहर 12:59 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 04 अगस्त 01:44 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - ध्रुव रात्रि 12:07 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - शाम 04:01 से शाम 05:39 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:15* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *03 अगस्त 2021 मंगलवार को दोपहर 01:00 से 04 अगस्त, बुधवार को शाम 03:17 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 04 अगस्त, बुधवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .....विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *- 


 📖 * 🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। राजनीति में शासन व सत्ता का भरपूर सहयोग और राजनीतिक दिशा में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है। जीवन साथी की सलाह से पारिवारिक बिजनेस में लिया गया फैसला आज आपको भरपूर लाभ देगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है, जिससे परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज आप अपने घर किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सफलताओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज विद्यार्थियों ने भी यदि किसी प्रतियोगिता मे आवेदन किया है, तो आज उनको आशातीत सफलता मीलने वाली है, जिससे उनका मन प्रसन्न होगा। पारिवारिक रिश्तों में मजबूती आएगी और आप आज अपने परिवार के सदस्यों के साथ चल रहे किसी तनाव को समाप्त करेंगे। पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने से आज मन प्रसन्न रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए भी आगे आएंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। जीविका के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगों को आज उत्तम सफलता हाथ लग सकती है। आज आप अपने किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और परिवार के सदस्य भी आपका साथ देंगे। पुरुषार्थ के लिए किया गया कार्य आज आपका सार्थक होगा। आत्मविश्वास में वृद्धि होने से आज मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आप के सभी कार्य बनते चले जाएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नये-नये मार्ग खोलेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसके कारण उन्हें थोड़ी कठिनाई होगी, लेकिन अपने साथियों के साथ मिलकर कार्य करने से सायंकाल के समय तक वह कार्य समाप्त होगा, जिससे मन भी प्रसन्न होगा। जीवनसाथी का सहयोग भी आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। सामाजिक दृष्टिकोण से भी आज आपके किए गए कुछ कार्य आपको लाभ देंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ तनावपूर्ण रह सकता है। यदि आज विद्यार्थियों ने किसी परीक्षा में आवेदन किया है, तो उसमें उन्हें विलंब से सफलता प्राप्त होगी, जिससे उनका मन थोड़ा दुखी हो सकता है। आज आपको कोई पारिवारिक समस्या परेशान कर सकती है, जिसका समाधान खोजने के लिए आपको किसी प्रियजन के साथ की आवश्यकता होगी। रचनात्मक दृष्टिकोण से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आपको यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो बहुत ही संयम से लेना, तभी वह सफलता दे पाएगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए और अपने धीमी गति से चल रहे व्यापार को तेज करने के लिए अपने पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे, जिनके सहयोग से आपके व्यापार में तेजी आयेगी और मन प्रसन्न होगा। आर्थिक स्थिति को भी मजबूती मिलेगी। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। यदि आज आप अपने किसी कार्य को पुरा करने के लिए अपने बहनोई व साले से मदद मांगेंगे, तो वह आपकी मदद अवश्य करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है क्योंकि उसमें गिरावट देखने को मिल रही है। यदि आज आपने किसी से कुछ धन उधार लिया हुआ है, तो वह भी आपको वापस देना पड़ सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति का बोझ बढ सकता है। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, जिसमें आपको अपने पिताजी के साथ की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा, लेकिन यदि आज आपने अपने स्वास्थ्य में चल रही गड़बड़ को अनदेखा किया तो भविष्य में आप किसी बड़ी परेशानी मे फंस सकते हैं। आर्थिक मामलों में यदि आपने लापरवाही की है, तो उसमें सुधार की आवश्यकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आज किसी मित्र से सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्य के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी व्यापार को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। साझेदारी में यदि आपने कोई निवेश किया हुआ है, तो वह भी आज आपको भरपूर लाभ देगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आप अपने गुरुजनों से बातचीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज कोई तनाव पनप सकता है, जिसके कारण आपका जीवनसाथी उनसे नाराज हो सकता है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको व्यर्थ के झगड़े व वाद विवाद से बचना होगा क्योंकि नौकरी में आज आपके शत्रु आपको परेशान करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना होगा। बुद्धि व विवेक से द्वारा किए गए कार्यों में आज आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी, लेकिन यदि आज आपने कोई निर्णय किसी के कहने से लिया, तो वह आपके लिए भविष्य में मुसीबत बन सकता है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने भाई के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। यदि आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उसके कष्ट में आज वृद्धि हो सकती हैं। आज आप अपने कुछ कर्ज को उतारने में सफल रहेंगे, जिससे आपको कुछ हल्का महसूस होगा। परिवार के किसी सदस्य से यदि आज आपकी कोई बहस बाजी होती है, तो उसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य से भरा रहेगा। आज आप अपने आलस्य के कारण अपने कुछ कामों को आगे के लिए बढ़ाएंगे, जिसका आपको नुकसान भी उठाना पड़ सकता है। यदि कोई कार्य अति आवश्यक हो, तो उसे पहले पूरा करें और अपने भाग्य के भरोसे उसे आगे के लिए ना टालें। भाई व बहन के विवाह में आ रही बाधा आज किसी परिजन की मदद से दूर होगी। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी

सोमवार, 2 अगस्त 2021

सब्जी आढती के गल्ले से 65 हजार उड़ाने वाला एक दबोचा


मुजफ्फरनगर । सब्जी मंडी में एक आढ़ती की दुकान के गल्ले से दो चोरों ने 65 हजार की नगदी उड़ा ली। चोर सी सी कैमरों में चोर कैद हो गए। फुटेज के आधार पर पुलिस ने चोर को नगदी समेत पकड़ लिया है, जबकि एक साथी अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पीड़ित ने चोरों के विरूद्व कोतवाली में तहरीर दी है।

बताया गया है कि गांव भैंसी निवासी अंकित मंडी में सब्जी मंडी में आढत करता है। रविवार की सुबह अंकित ग्राहक को सामान देने लगा तो वहां मौजूद एक दो युवकों ने गल्ले पर हाथ साफ कर दिया गया। ग्राहक को सामान देने के बाद अंकित गल्ले के पास पहुंचा तो दंग रह गया। गल्ला खुला हुआ था उसमे से नगदी भी गायब थी। गल्ले से चोरी होने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।आढितयों ने मंडी में घंटो चोरों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। चोरों का पता लगाने के लिए अंकित ने दुकान पर लगे सी सी कैमरे की फुटेज को देखा तो एक युवक गल्ले से नगदी निकालते नजर आया। घटना के बाद दोनों चोर मौके से फरार हो गए। अंकित ने बताया कि चोरों ने गल्ले से करीब 65 हजार की नगदी को चोरी किया है। सी सी टीवी कैमरे में कैद हुए चोरों की पहचान के लिए वीडियो वायरल किया गया तो उनकी पहचान हुई। पहचान होने पर पुलिस ने दबिश देकर एक चोर को पकड़ लिया। चोर के पास से पुलिस ने करीब नौ हजार की नगदी भी बरामद की है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...