मंगलवार, 3 अगस्त 2021

डीएम ने किया राजकीय संप्रेषण गृह का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा आर्यपुरी स्थित राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, सुरक्षा, भवन एवं कोविड प्रोटोकॉल इत्यादि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।  जिलाधिकारी  द्वारा किशोरों के खान-पान की उचित व्यवस्था बनाये रखने, किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच कराने एवं किशोरों को शिक्षित करने के साथ-साथ कोविड से बचाव हेतु आवश्यक प्रबंध एवं सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय संस्था में 29 किशोर आवासित थे। राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर), मुजफ्फरनगर में न्यायालय के आदेशानुसार विधि का उल्लंघन करने वाले 18 वर्ष से कम आयु के किशोरों को आवासित कराया जाता है। निरीक्षण के समय संस्था प्रभारी  आशाराम उपस्थित थे। 

निरीक्षण के समय नगर मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, स्टॉफ नर्स श्रीमती सुविधा साहू, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रिन्स जैन एवं थानाध्यक्ष कोतवाली संतोष कुमार त्यागी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...