मंगलवार, 3 अगस्त 2021

रवीना मित्तल ने किया स्कूल टाप


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान चिंतक कमल मित्तल की बिटिया रवीना मित्तल ने कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय डी एस पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्रा रवीना मित्तल ने 500 में से 490 अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया । वहीं जिले के टॉपर छात्र छात्राओं की गणना में भी स्थान प्राप्त किया है। 

सिसौली की बिटिया रवीना मित्तल पढ़ाई में शुरू से ही विलक्षण प्रतिभा की धनी है उसका सपना है कि वह भविष्य में आईपीएस बन कर महिला एवं समाज मे न्याय की लड़ाई लड़े। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत ने बिटिया रवीना मित्तल को आशीर्वाद देते हुए  कहा कि क्षेत्र के बच्चों को रवीना मित्तल से प्रेरणा लेनी चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि रवीना मित्तल भविष्य में क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन करेगी।

डी एस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष जैन ने बताया कि छात्रा

रवीना मित्तल ने हिंदी में 100 में से 99 ,अंग्रेजी, विज्ञान ,सामाजिक विज्ञान में 100 में से 98 तथा गणित में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए। विद्यालय के जसप्रीत शर्मा 95 . 6%, अमीषा बालियान ने 94. 6% रिया मित्तल  वह आरना ने 93 .8% अंक प्राप्त किए । विद्यालय के अनेक छात्र छात्राओं ने परफेक्ट 100या 99 तक अंक प्राप्त किए ।अनुष्का चौधरी एवं महविश ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की। अमीषा बालियान ने हिंदी में, सिद्धार्थ तथा तपस्या ने संस्कृत में 100 में से 99 अंक प्राप्त किए । जसप्रीत शर्मा ने सामाजिक विज्ञान में , राजहंस तथा कणिका ने हिंदी में महविश ने अंग्रेजी में 100 में से 97 अंक प्राप्त किए ।विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती संतोष जैन ,एडमिनिस्ट्रेटर  गगन शर्मा, संदीप वशिष्ठ , शिक्षिका नेहा श्रीवास्तव,अंजू मैडम ने  विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...