मंगलवार, 3 अगस्त 2021

सीबीएसई दसवीं में एसडी पब्लिक के धुव्र व सिंघल व शारदेन की श्रेया गोयल व बानी नागपाल ने 99.8 अंकों के साथ रचा इतिहास



मुजफ्फरनगर। जिले में सीबीएसई बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणामों में शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल व बानी नागपाल और एसडी पब्लिक के धुव्र सिंघल को 99.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। दोनों टापर्स की सूची में शामिल हो गए हैं। आज घोषित परिणामों के अनुसार बडी संख्या में बच्चे नब्बे प्रतिशत या अधिक अंक लेकर पास हुए हैं। ऐसे में सफल परीक्षार्थियों को बधाईयों का तांता लग गया।

आज घोषित नतीजों में हालांकि टापर्स की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन स्कूलों से मिली सूचना के अनुसार एसडी पब्लिक के धुव्र सिंघल ने 99.8 का जादुई आंकडा प्राप्त किया। इसी प्रकार शारदेन स्कूल की श्रेया गोयल और बानी नागपाल को भी 99.8 अंक प्राप्त हुए। सानवी कपूर ने 00.4 अंकों के साथ दूसरा और मोक्षी मित्तल ने 99 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्रबंधक विश्व रतन तथा प्रधानाचार्य धारा रतन ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

न्यू होरीजन स्कूल के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 की वार्षिक परीक्षा में स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। कक्षा 10  में स्कूल के छात्र विशाल राजपूत ने 95.4  प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त  किया। रोहन शर्मा ने 92 प्रतिशत, देवांशी तोमर ने 91.4 प्रतिशत अंक, अभय मलिक 91 प्रतिशत तथा आदित्य कुमार सैनी ने 88.6 प्रतिशत, रिया दक्ष 82.6 प्रतिशत और  स्नेहा धारीवाल ने 82.4 अंक प्राप्त किए। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा स्कूल की  प्रधानाचार्या मीनाक्षी मित्तल ने स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी।

सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा फल की घोषणा के साथ इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जबकि पिछले साल परिणाम 91.46 फीसदी और वर्ष 2019 में 91.10 फीसदी रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...