शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

सूजडू में पूर्व प्रधान समर्थकों के मौजूदा प्रधान समर्थकों से संघर्ष, पुलिस लाठीचार्ज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजडू में पूर्व प्रधान के बेटे और मौजूदा प्रधान के बीच विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आने के बाद मारपीट और फायरिंग से हडकंप मच गया। पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने मौके पर आये पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की तो थाना प्रभारी भारी फोर्स लेकर गांव में पहुंचे । पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। 

बताया गया है कि गांव सूजडू में पंचायत भवन पर मौजूदा प्रधान महताब संविदाकर्मी की भर्ती का नोटिस चस्पा करने गया था। आरोप है कि पूर्व प्रधान के बेटों ने नोटिस को फाड दिया। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर पूर्व प्रधान के बेटों ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मौजूदा प्रधान पर फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौजूद प्रधान की तहरीर पर आरोपी जुनैद, अमन, इमजमाम , फरमान आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कुछ समय पश्चात पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्रधान पक्ष के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है। इस बात की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस दोबारा गांव में पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में सवार लेागों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर दी। कुछ महिलाए भी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता में शामिल थी। मामले की सूचना पर शहर कोतवाल संतोष त्यागी को दी गयी। शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने धक्का मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ दूसरे मुकदमे की तैयारी कर रही है।

सेवा निवृत्त कांस्टेबल ने नहर में कूदकर जान दी


मुजफ्फरनगर । एक रिटायर्ड कांस्टेबल ने भोपा गंगनहर में  छलांग लगा दी। राहगीरों ने शोर मचाया तो डायल 112 पर तैनात होमगार्ड ओमकार सिंह ने कांस्टेबल को किसी प्रकार बाहर निकालकर भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। 

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलडा में स्थित नहर पुल से व्यक्ति ने छलांग लगा दी। पुलिस द्वारा व्यक्ति को भोपा के अस्पताल लाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल फोटो की मदद से परिजनों को घटना की जानकारी मिली। परिजनों ने बताया कि रमेश निर्वाल पुत्र हरबीर निर्वाल निवासी ग्राम पीनना गत वर्ष कांस्टेबल के पद से रिटायर्ड हुआ था। चार दिन पूर्व रमेश रिश्तेदारी में जाने को कहकर घर से निकला था। कोई भी सम्पर्क न होने पर परिजन बेहद परेशान थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार निरगाजनी गांव में रमेश की बहन रहती है किन्तु रमेश उसके घर भी नहीं पहुंचा। शुक्रवार की दोपहर रमेश ने बेलडा नहर पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

पांच युवतियों के गायब होने पर कोतवाली घेरी, चर्च में धर्म परिवर्तन का आरोप


मुज़फ्फरनगर। आज हिन्दू जागरण मंच की टीम को सूचना मिली कि जनपद की एकता विहार कॉलोनी में चर्च में बडे पैमाने पर धर्मपरिवर्तन का आरोप लगाते हुए हिन्दू जागरण मंच जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार व जिला महामंत्री के नेतृत्व में पहुंचे शहर कोतवाली जहां उन्होंने सम्बंधित अधिकारी से मिल कर पूरे मामले से अवगत कराया  की गांव अलमासपुर निवासी यशपाल सैनी की 4 बेटियां तथा एक धेवती कल से गायब हैं। जिस पर हिन्दू जागरण मंच ने  आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई और कहा कि जनपद में बड़े पैमाने पर हो रहा है। लालच देकर व बहला फुसलाकर धर्मपरिवर्तन जिस पर हिन्दू जागरण मंच इन जेहादियों की दिन प्रति दिन कमर तोड़ने का कर रहा है काम किसी भी स्तर पर इस तरह का काम करने वाले बर्दाश्त नही किये जायेंगे। हिन्दू जागरण मंच ऐसे लोगों को चेतावनी देता है कि अपनी करनी से बाज़  आ जाएं नही तो जूते से पिटाई करके सुधारना भी आता है।

इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष बंटी चौधरी-राजेश शर्मा, युवा वाहिनी जिलाअध्यक्ष वैभव यादव एडवोकेट, बेटी बचाओ आयाम के जिला संयोजक कमलदीप गंगवाल-सहसंयोजक वीरेंद्र त्यागी,,नगर महामंत्री अखिलेश पुरी,युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष रंजीत शर्मा,नगर मंत्री एड०दीपक धीमान,कुकड़ा खण्ड अध्यक्ष राजकुमार,युवा वाहिनी नगर महामंत्री सागर वर्मा,युवा वाहिनी नगर उपाध्यक्ष रवि वर्मा,कुकड़ा खण्ड महामंत्री अश्वनी उपाध्याय,अनुज सक्सेना मौजूद रहे। 

जिले में 34 स्थानों पर होगा शनिवार को टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 31जुलाई,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 34 स्थानों  पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं। रोटरी क्लब  स्टार्स द्वारा न्यू होराइजन स्कूल व जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से 31 जुलाई शनिवार को एक वैक्सीनेशन कैंप स्कूल परिसर में सुबह नौ बजे से लगाया जाएगा। रोटरी अध्यक्ष विनय कुमार अरोरा ने बताया कि इसके मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला होंगे।



अगस्त में पंद्रह दिन बंद रहेंगे बैंक


नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में शनिवार, रविवार की छुट्टी मिलाकर कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. यह नियम प्राइवेट और सरकारी दोनों बैंकों में नियम लागू है. RBI के कैलेंडर के मुताबिक, अगस्त महीने में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. बाकी दिन जो बंद रहेंगे वो उनका सप्ताहिक अवकाश है. लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि देश के सभी राज्यों के सभी बैंकों में एक साथ 8 दिन की छुट्टी नहीं होने वाली है. हर राज्य में अलग अलग दिन में छुट्टी घोषित की गई है. कुछ राज्यों में स्थानीय जरूरत के मुताबिक छुट्टियां घोषित की गई हैं.

अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां

1 अगस्त, 2021 – रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

8 अगस्त, 2021 – इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी.

13 अगस्त, 2021 – इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

14 अगस्त, 2021 – दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.

15 अगस्त, 2021 – रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे.

16 अगस्त, 2021 – इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे.

जिले के स्वयं सहायता समूहों के लिए 63.37 लाख रुपये जारी


मुजफ्फरनगर। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि आज मा0 मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा प्रदेश के 42 हजार स्वंय सहांयता समूहों के सदस्यों को ऑनलाईन रिवोलविंग फंड 15 हजार प्रति समूह की दर से उपलब्ध कराया गया।

उन्होने बताया कि जनपद के 425 स्वंय सहायता समूह की 4 हजार तीन सौ सदस्यों को 63 लाख, 37 हजार पांच सौ रूपये की धनराशि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा उपलब्ध कराई गई। 501 स्वंय सहायता समूह को सामुदायिक निवेश निधि 1 लाख 10 हजार प्रति समूह तथा र्स्टाटप फण्ड 403 स्वंय सहायता समूह को प्रति समूह 1500 रूपये की धनराशि उनके खातों में हस्तातंरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संचालित किया गया है। कार्यक्रम में समस्त 75 जनपदों से मुख्य विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वतः रोजगार तथा समूह की 50 हजार महिलाएं कार्यक्रम से जुडी थी।

उक्त कार्यक्रम में महिलाओं के आत्मनिर्भर होने पर जोर दिया गया तथा 6 जनपदों की महिलाओं से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद किया गया। जनपद की स्वंय सहायता समूह की सदस्य बबीता देवी, ग्राम सरवट जो कि विधुत विभाग से जुडकर 13 लाख से अधिक धनराशि का विधुत बिल जमा कराकर प्रदेश में सर्वोच्च रही है तथा विधुत विभाग तथा एनआरएलएम के सहयोग से प्रथम स्थान पर विराजमान है।

कल 31 जुलाई को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) डा0 नेहा शर्मा , स्वंय सहायता समूह की सदस्य बबीता देवी को बुलाया गया है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उपायुक्त (स्वतः रोजगार) डा0 नेहा शर्मा सहित स्वंय सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही।

यूपी में साप्ताहिक लाकडाउन वापस लेने की मांग


 आगरा। क्या उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक लाक डाउन खत्म हो जाएगा? 

इसे लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने योगी सरकार से मांग की है कि शनिवार और रविवार को हाेने वाली दो दिन की साप्ताहिक बंदी को खत्म किया जाए। संगठन का कहना है कि ऑनलाइन कारोबार जारी है, मॉल मेगामार्ट भी अपनी सप्लाई सातों दिन दे रहे हैं। लेकिन छोटे दुकानदारों को सप्ताह में दो दिन दुकान बंद रखने का आदेश है। सरकार को भेदभाव की इस नीति को समाप्त कर कारोबारियों को खुल कर व्यवसाय करने का मौका देना चाहिए। इस मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रदेशभर में दो अगस्त को ज्ञापन दिया जाएगा। यदि फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो संगठन के सदस्य सड़क पर उतरेंगे।

आगरा आए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने वाटर वर्क्स स्थित अतिथि वन में यह बात रखी। इस दौरान उन्होंने नरेश पांडेय को संगठन की आगरा महानगर इकाई का अध्यक्ष मनोनीत किया। रवि अरोरा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। 

मांग की गई कि कोविड 19 के दौरान व्यापारियों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लिया जाए ।  कोविड में दिवंगत व्यापारियों के परिजनों को दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। लॉकडाउन से प्रभावित व्यापारों को ईएमआई भुगतान की एक साल की मोहलत दें। व्यापार को फिर से स्थापित करने के लिए दस लाख रुपये की मदद दी जानी चाहिए।

गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में किया रक्तदान


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित ग्रेंड प्लाजा मॉल में महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में आज रक्तदान शिविर में सैंकड़ों लोगों ने पहुंचकर मानव कल्याण के लिए रक्तदान किया और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए प्रार्थना के साथ यहां पर महायज्ञ का आयोजन भी हुआ। इस मौके पर कोविड काल में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज द्वारा संचालित जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार मुजफ्फरनगर के महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जीओ गीता युवा चेतना मुजफ्फरनगर के सौजन्य से शुक्रवार को गुरु देव महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान महाराज ज्ञानानंद ने कहा कि महामारी के इस दौर में रक्तदान से बड़ा दान नहीं है। आज का यह शिविर पुण्य आत्माओं की स्मृति में लगाया जा रहा है। शिविर में रक्तदान करना ही इनके लिए सच्ची श्र(ांजलि होगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुश पुरी, सदर ब्लॉक प्रमुख पति अमित कुमार, एडीएम एफ आलोक कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, उद्यमी आलोक स्वरूप, डॉ मनोज काबरा, संदीप जैन, श्रीमोहन तायल, दवा कारोबारी सुभाष चौहान, सुधीर खटीक आदि ने महाराज ज्ञानानंद का स्वागत करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। शिविर में 151 यूनिट रक्त का लक्ष्य रखा गया था, यहां पर रक्तदान करने के लिए भारी संख्या में लोग पहंचे थे। जिसके कारण 157 यूनिट रक्त्दान हुआ। रक्तदान शिविर के साथ ही करोना-19 संक्रमण के कारण परिवारो में हुई क्षति के सदस्यों की स्मृति में महायज्ञ आयोजित किया गया। इसमें भी सैंकड़ों लोगों ने प्रतिभाग करतेे हुए आहुति प्रदान की। 
अतुल कुमार गर्ग के संचालन में इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महेन्द्र गोयल, श्याम लाल बंसल, एडवोकेट अमरकांत गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल, राकेश गर्ग, ठाकुर दिवाकर विक्रम सिंह सोलंकी, कमल गोयल, सुभाष गर्ग, सुनील शर्मा, शैलेंद्र किंगर, अजय गर्ग, अमित गर्ग, गोपाल गर्ग, राहुल कुमार, संजीव वर्मा, सुनील शर्मा, अमित शर्मा, मनसुख शर्मा, पं. कृष्णा नंद, कमलदीप सरदार, अशोक कंसल, गोपाल मित्तल, लोकेश चन्द्र, संजीव वर्मा आदि का सहयोग रहा।



डूब रहे दो किशोरों की नाविकों ने जान बचा ली

 


मुजफ्फरनगर । शुकतीर्थ में पानी के तेज़ बहाव में गंगा में  डूब रहे दो किशोरों की  नाविकों ने जान बचा ली। 

उत्तराखंड से पानी छोड़े जाने पर सोलानी नदी एक बार फिर उफान पर आ गई। पानी नदी से बाहर आकर गांव रजगल्लापुर, रामनगर, शेरपुर नंगला, भदौला, भदौली, अलमावाला, जिंदावाला, चमरावाला, सुहेली, चानचक, पांचली, फरखपुर आदि करीब 24 गांवों के रास्तों पर पानी भर जाने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। पानी और बढ़ने की संभावना को लेकर ग्रामीणों ने घरों में रखा सामान सुरक्षित स्थानों पर रखना शुरू कर दिया है।

राजेंद्र पांचली, राजू प्रजापति, साधुराम, सतनाम सिंह, कृष्णपाल, यादराम, बिजेंद्र सिंह, महकार सिंह ग्रामीणों ने बताया कि जंगलों व खेतों में पानी भरा रहने होने से एक सप्ताह से चारे की समस्या बनी हुई है। चारा नहीं होने पर पशुओं को भूसा खिलाना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को और पानी आ जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं। कई गांवों के रास्तों पर पानी आ जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पानी और बढ़ने से हालात और विकट हो जाएंगे।

मालियों ने किया पहले पुलिस फैमिली पार्क का उदघाटन



मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में नियुक्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाईन में फैमिली पार्क का नवनिर्माण कराया गया है जनपद कि पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के लिए एक शानदार जिम,कैफे रेस्टोरेंट, उसके बाद पहली लाइब्रेरी ओर अब पुलिस फैमली पार्क का निर्माण कराकर पुलिसकर्मियों को नई सौगात दी है  जिसका आज पुलिस एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय  के पर्यवेक्षण में फैमिली पार्क का उदघाटन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चन्द्रभान एवं प्रदीप कुमार के कर कमलों द्वारा फीता काटकर कराया गया एसपी सिटी ने बताया कि पार्क में पुलिसकर्मियों के लिये निर्मित कराये गये संसाधनो में बच्चो एवं महिलाओं के घूमने हेतु ट्रैक,पार्क में बैठने के लिए जगह-जगह पत्थर की बैंच,पार्क के मध्य में हट बनवायी गयी है जिसमें पत्थर की मेज एवं कुर्सियों का निर्माण भी कराया गया है वही पार्क में हर्बल नर्सरी के आयुर्वेदिक औषधी के पौधे ,लैमन ग्रास, तेजपात, कढी-पत्ता, इलायची,एलोवीरा आदि भी लगवाए गए है जिससे पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य भी सही रहे और ताजी सांस ऑक्सीजन मिल सके वही लगातार मुजफ्फरनगर एसएसपी पुलिसकर्मियों के लिए नित नई नई उल्लासपूर्ण कार्य करते रहते हर जिससे पुलिसकर्मियों में तरोताजगी बनी रहे वही उदघाटन कार्यक्रम में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव आरआई मोहम्मद नदीम सहित पुलिस फोर्स मोजूद रहा।

प्रत्येक राशन की दुकान पर पांच अगस्त को अन्न महोत्सव मनाया जायेगा


 मुजफ्फरनगर।  उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश के सभी उचित दर विक्रेताओं के यहां पांच अगस्त को  अन्न महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें उचित दर विक्रेताओं से संबद्ध कार्डधारको को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का निःशुल्क खाद्यान्न एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से संबंधित जानकारी प्रिंट किया हुआ बैग निःशुल्क वितरित किया जायेगा। 

जिले में अन्न महोत्सव को जनपद मुजफ्फरनगर में सुचारू रूप से मनाने के लिये जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर चंद्रभूषण सिंह द्वारा जनपद के सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी सुनिश्चित करते हुए सभी को निर्देशित किया है कि इसका आयोजन जनपद में सफलतापूर्वक संपन्न किया जाये। अन्न महोत्सव में उपस्थित कार्डधारकों में स प्रदेश के 10 जनपदों सहारनपुर, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा, बहराइच, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर एवं मथुरा के कुछ कार्डधारकों से  प्रधानमंत्री जी सीधा संवाद करेंगे। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह द्वारा निर्देशित किया गया है कि पांच अगस्त  से प्रारम्भ होने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत वितरण हेतु आवंटित खाद्यान्न का उठान प्रत्येक दशा में  31 जुलाई तक खाद्य विभाग की विपणन शाखा द्वारा भारतीय खाद्य निगम से सुनिश्चित कर ली जायेगी। इसको पूर्ण कराने का दायित्व जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुजफ्फरनगर का होगा। इसी प्रकार उक्त योजनान्तर्गत उठायी गयी मात्रा को तत्परता से उचित दर दुकानों को निर्गत किया जाये, ताकि दिनांक 05.08.2021 से पूर्व प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित हो जाये और दिनांक 05.08.2021 से निर्बाध वितरण प्रारम्भ हो सके। इसको समयान्तर्गत सुनिश्चित कराने का दायित्व संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं संबंधित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/विपणन निरीक्षक का होगा। प्रत्येक उचित दर दुकान पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संबंध में आम जनता में जागरूकता पैदा करने के लिये संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा। ‘अन्न महोत्सव’ के दिन  प्रत्येक उचित दर दुकान पर कोविड प्रोटोकोल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कम से कम 100 लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी, जिनमें कुछ ऐसे लाभार्थी भी हों, जो प्रथम बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत राशन प्राप्त कर रहे हों। प्रत्येक उचित दर दुकान पर टेलीवीजन की व्यवस्था संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा  सुनिश्चित की जायेगी, ताकि वहां उपस्थित जनमानस, जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से अनाच्छादित व्यक्ति भी होंगे, उक्त प्रसारण को देख सके। इसमें उपजिलाधिकारी अन्य विभाग का सहयोग भी प्राप्त करेंगे। ‘अन्न महोत्सव’ के सुचारू संपादन हेतु अपने तहसील अन्तर्गत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिये संबंधित उपजिलाधिकारी जोनल अधिकारी होंगे। जो इसकी नियमित समीक्षा कर, इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करायेंगे। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नगरक्षेत्रवार एवं विकासखण्डवार कम से कम एक-एक उचित दर की दुकान चिन्हित करेंगे। जिसमें ‘अन्न महोत्सव’ के समय वह स्वयं भी माननीय जनप्रतिधियों के साथ उपस्थित रहेंगे। नगरक्षेत्र हेतु संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु संबंधित खण्ड विकास अधिकारी इस कार्यक्रम हेतु नोडल अधिकारी होंगे। जो इसकी नियमित समीक्षा कर, इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करायेंगे। इसके अतिरिक्त अपने-अपने क्षेत्र में ‘अन्न महोत्सव’ के समय वह स्वयं भी किसी एक चिन्हित उचित दर की दुकान पर माननीय जनप्रतिधियों के साथ उपस्थित रहेंगे। ‘अन्न महोत्सव’ के सुचारू संपादन हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर एक-एक कर्मचारी एवं न्याय पंचायत स्तर पर एक-एक सेक्टर अधिकारी को नामित किया गया है। नगरीय क्षेत्र में  09-10 उचित दर दुकानों पर एक-एक सेक्टर अधिकारी को नामित किया गया है। प्रत्येक उचित दर दुकान पर नामित कर्मचारी ‘अन्न महोत्सव’ के समय संबंधित उचित दर की दुकान पर उपस्थित रहकर अपने समक्ष इस कार्यक्रम को संपादित करायेगा। सेक्टर अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में निरन्तर भ्रमणशील रहकर इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपादित कराएंगे।

सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 99.37 प्रतिशत छात्र पास


नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 12वीं का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.37 प्रतिशत रहा है। छात्र, अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 

केंद्रीय विद्यालय और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन के छात्रों का 100 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.94ः, सरकारी स्कूलों का 99.48ः, और इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.22ः रहा है। साल 2021 में, कुल 12,96,318 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करके हायर एजुकेशन के लिए क्वालीफाई किया है जबकि 65,184 छात्रों का परिणाम अभी जारी होने बाकी हैं। सीबीएसई 12वीं के परिणाम का पासिंग परसेंटेज 99.37 रहा है।

शिविरों में बडी संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन

 


मुजफ्फरनगर।  भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन है के संकल्प के साथ आज मोरना ब्लाक के ग्राम सिकंदरपुर में जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की।

दूसरी ओर एक वैक्सीनेशन कैंप  का आयोजन  महाकालेश्वर महादेव  मंदिर भगवान शिव का मंदिर भरतिया कालोनी में किया गया। जिले का प्रथम कैंप है जो मंदिर में मंदिर में लगा है सावन मास में भगवान शिव मंदिर में जिले में प्रथम बार वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ। वैक्सीनेशन कैंप में कोविशिल्ड वैक्सिंग लगाई गई। वैक्सीन की प्रथम द्वितीय डोज 18 से लेकर 44 तक और 45 से लेकर सभी उम्र के लोगों को लगाई गई। 300 से अधिक वैक्सीन लगाई गई है। युवाओं व बुजुर्ग लोग ने काफी उत्साहित होकर वैक्सीन लगवाई।  इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, मंदिर के पुरोहित अरुण मिश्रा, नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, एसडी डिग्री के टीचर अंशुल शर्मा, नीरज गर्ग व नवनीत गोयल आदि का सहयोग रहा।


मंसूरपुर में मौत की बारिश, 3 मरे


मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर में रात में सोते हुए परिवार को मौत के पंजे ने जकड लिया। एक मकान की छत गिर जाने से उसके नीचे दबकर मेहमानदारी में आई दो महिलाओं तथा एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। परिवार के अन्य घायल हो गए। 

सूत्रों के अनुसार बेगराजपुर में गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुए इस हादसे में जुबैदा (35) पत्नी खुरगान निवासी गांव गगसौना, थाना फलावदा मेरठ, इनकी बेटी अलीशा (12) और मीना (70) पत्नी हबीब निवासी गांव तेजलहेड़ा थाना चरथावल की मौत हुई है। वहीं इम्तियाज (45), उसकी पत्नी सायरा (40), बेटी नगमा (21) और दामाद परवेज गंभीर रूप से घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि इम्तियाज की पत्नी सायरा बीमार थी और उनका ऑपरेशन हुआ था। उन्हें देखने के लिए बेटी नगमा अपने पति और पति की दादी मीना के साथ ससुराल तेजलहेड़ा से और सायरा की बहन जुबैदा अपनी बेटी अलीशा के साथ गगसौना गांव आई हुई थी। बताया गया कि हादसे के वक्त तेज बारिश हो रही थी और यह सभी बैठकर बात कर रहे थे, इस दौरान मकान की छत गिर गई। छत गिरने से ये सभी मलबे में दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इन्हें मलबे से बाहर निकालकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ले गए, जहां मीना और जुबैदा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अलीशा की जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई।

शुक्रवार की किस पर बरसेगी कृपा : जानिए पंचांग और राशिफल



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 30 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी 31 जुलाई प्रातः 05:40 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती दोपहर 02:03 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - धृति रात्रि 08:20 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:07 से दोपहर 12:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गाय के खुर की मिट्टी* 🌷

🐄 *जिसका कामकाज सफल नही होता है , पत्नी गो-शाला मे जाकर गाय के खुर की मिट्टी लाये और पति को तिलक कर के पति काम पर जाये तो काम जरुर सफल होता है..गाय की ओरा बड़ी हितकारी होती है ।*

🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये* 🌷

➡ *ॐ हुं विष्णवे नमः*

👉🏻 *निरोगी व श्री सम्पन्न होने के लिये इस मन्त्र की एक माला रोज जप करें, तो आरोग्यता और सम्पदा आती हैं ।*

🙏🏻 **

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सूर्यनारायण का ध्यान* 🌷

🌞 *भ्रूमध्य में सूर्यनारायण का ध्यान करने से, ॐकार का ध्यान करने से बुद्धि विकसित होती है और नाभि से सूर्य का ध्यान अथवा ॐकार का ध्यान करने से निरोगता प्राप्त होती है |*

🌞 *लंबा श्वास खींच कर सवा मिनट से डेढ़ मिनट रोके फिर धीरे-धीरे छोड़े फिर बाहर श्वास रोक के एक मिनट छोड़ दे फिर अंदर रोक के और छोड़ दे | बस ! एक बार अंदर रोके एक बार बाहर रोके प्राणायाम योग करना | शरीर में जो थकान, बीमारी के कण होने वाले है वो निकलते है |*

🙏🏻 *- 


📖 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। रोजगार की दिशा में कार्य करते हुए लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं, जिससे उन्हें प्रसन्नता होगी। यदि आज आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ देगा। सायंकाल के समय किसी प्रियजन से भेंट हो सकती है। आज यदि आप अपनी नौकरी व व्यापार में किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपको विशेष लाभ देगी। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी मित्र के समस्या का समाधान खोजने में व्यतीत करेंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए थोड़ा जोखिम भरा रह सकता है, लेकिन आपको आज अपनी जरूरत के मुताबिक ही जोखिम लेना होगा। यदि आपने ज्यादा जोखिम उठाने की सोची, तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए आज का दिन धन के मामले में थोड़ा मुश्किल रह सकता है क्योंकि उनका रुका हुआ धन उनको प्राप्त होने में थोड़ी परेशानी होगी। आज आपको किसी मित्र या रिश्तेदार से सहायता प्राप्त हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ अलग कर दिखाने के लिए होगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आप कुछ बदलाव करेंगे, तो वह आपको लाभ भी अवश्य देंगे। परिवर्तन और बदलाव से आप कभी घबराते नहीं हैं। आज आप अ संतान के भविष्य से संबंधित किसी अहम मुद्दे पर अपने माता-पिता से बातचीत कर सकते हैं, जिसमें जीवनसथी की सलाह की भी आवश्यकता होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विभाग के प्रस्ताव आएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपके परिवार में कोई परेशानी चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आपको थोड़ी परेशानी होगी, लेकिन आप अपने परिवार के बड़े सदस्यों की मदद से इस समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में आज आपके किसी सहयोगी से आपकी अनबन हो सकती है, इसके कारण आपका मन खराब हो सकता है और आपकी चिंता बढ़ सकती है और आपको अपने बॉस से डांट खानी पड़ सकती है। आज आपके कुछ शत्रु भी आपको नुकसान करवा सकते हैं, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज का दिन आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी-खुशी व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। धर्म-कर्म के कार्यों में भी आज आप कुछ धन भी व्यय करेंगे। दोपहर तक आज किसी प्रियजन से आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन में हर्ष होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है और आज आपके भाग्य का भी उदय होगा। आज यदि आप किसी संपत्ति की खरीदारी का सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा और भविष्य में वह आपको भरपूर लाभ भी अवश्य देगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आज कोई तनाव पनप सकता है, जिसके कारण जीवन साथी आपसे नाराज हो सकते हैं। नौकरी पेशा लोगों को अत्यधिक परिश्रम के बाद ही सफलता मिल सकती है। अत्यधिक परिश्रम से सायं काल के समय आपको थकान का अनुभव होगा, इसलिए यदि स्वास्थ्य में कोई और कष्ट हो, तो डॉक्टरी परामर्श तुरंत लें।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज किसी वजह से आपका मन थोड़ा शांत रह सकता है, जिसके कारण आपको थोड़ी परेशानी होगी। यदि आपका कोई सरकारी वाद-विवाद लंबित है, तो उसमें आज आपको सफलता मिल सकती है, जिसके कारण आज परिवार के सदस्य पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई बहस बाजी हो सकती है, जिसमें जीवनसथी आपके साथ खड़ी हुई नजर आएंगी। संतान की शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। शुभ कार्य में भी आज आपकी दिलचस्पी बढ़ेगी। आज आप जो भी निर्णय लेंगे, वह आपको आगे चलकर लाभ अवश्य देगी। भाइयों के साथ यदि कोई तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। यदि आज किसी व्यक्ति से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। आज सायंकाल के समय आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा और भागदौड़ करनी पड़ सकती है

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके घर व परिवार के किसी सदस्य से नोकझोंक हो सकती है, लेकिन इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो यह आपके देश को खतरे में डाल सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। परिवार में छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। सायं काल का समय आप उन्हें पूरा करने की पुरी कोशिश करेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको नौकरी और व्यापार में मन मुताबिक परिणाम देने वाला रहेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपके मन के मुताबिक माहौल होगा, जिसके कारण आपको कार्य करने में मजा आएगा। आज यदि आपका कोई कार्य जरूरी हो, तो उसे पहले करें, उसे आगे के लिए बिल्कुल ना टालें, नहीं तो वह आपकी परेशानी का कारण बन सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आज आपके परिवार में आपके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकता है, जिसे देखकर आपको प्रसन्नता होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। आपको आज कहीं से रुका हुआ धन मिल सकता है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सामाजिक कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आप की मान व प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी। आज आपको कोई स्वास्थ्य संबंधित समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए खाने-पीने पर संयम रखें।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, नए उत्साह और उमंग से करेंगे और अपने परिवार में आज आप कुछ नए प्रयोग कर सकते हैं, इसका लाभ भी अवश्य मिलेगा। यदि आज आप अपने परिवार के किसी सदस्य के भविष्य से संबंधित फैसला लेने जा रहे हैं, तो बहुत ही सोच विचार कर लें और अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें। सायंकाल के समय यदि आप के आस पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो आपको उससे बचने की कोशिश करनी चाहिए, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...