शनिवार, 31 जुलाई 2021

नंदी प्रतिमा की स्थापना रोके जाने की निंदा


मुजफ्फरनगर।  क्रांति सेना ने शहर के हृदय स्थल शिव चौक पर नंदी जी छोटी सी प्रतिमा स्थापित कर रहे कमेटी के लोगों को बलपूर्वक रोके जाने की निंदा करते हुए कहा की कथित हिंदूवादी सरकार  के होते हुए स्थानीय प्रशासन कानूनी कार्रवाई का हवाला  देकर प्रशासन द्वारा निर्माण कार्य रोके जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यदि शिवमूर्ति कमेटी क्रांति सेना से  इस माध्यम कोई सहयोग मांगेगी तो संगठन उस पर विचार कर पूरी निष्ठा के साथ सहयोग करेगा। 

 इस दौरान क्रांति सेना जिला अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र शर्मा , नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, व्यापार उद्योग जिलाध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर सचिव बाबूराम जाटव, बीडीसी मेंबर रविंद्र सैनी ,शैलेंद्र शर्मा, कुलदीप सूर्यवंशी, आदि उपस्थित रहे ।

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नाम का दुरुपयोग करने वालों को रेवती नंदन की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों को चेतावनी दी है। 

उन्होंने कहा कि शहर में व्यापार मंडल के संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा खींचतान का मामला संज्ञान में आया है। जिस कारण व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है इसी को आज साफ करते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने अपने कार्यालय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके  द्वारा जानकारी दी और बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ व्यापारी संगठन संयुक्त व्यापार मंडल का नाम अपने संगठन के हित के लिए प्रयोग कर रहे हैं हम निष्पक्ष व साफ छवि से अपने संगठन का कार्य जनसेवा के लिए व व्यापारी हितो के लिये समय-समय पर करते रहते, जो लोग अपने संगठन के हितों के लिए जो हमारे संगठन का नाम ले रहे हैं हमारा उनसे कोई लेना-देना वास्ता नहीं है और ना ही वह हमारे संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। हम उन लोगों की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करते हैं और आशा करते हैं कि वह लोग हमारे संगठन का अपने निजी हितों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे।

कपिल देव अग्रवाल ने बिजली एमडी से वार्ता कर शहर की बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिए निर्देश


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी से दूरभाष पर वार्ता कर शहर के घनी आबादी वाले नगरीय क्षेत्र के जर्जर पोल्स, तारों को शीघ्र बदलने के निर्देश दिये।

नगर विधायक प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने निर्देश दिये कि अधीशासी अभियंता, उप खंड अधिकारी व संबंधित जे.ई. क्षेत्रों में जाकर निरिक्षण करें, यदि शहर की किसी भी कॉलोनी या मौहल्ले में ट्रांसफार्मर, खम्बे व तार जर्जर हैं तो उनको तत्काल बदले जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि शहर में विद्युत खंभों और लाइनों की जर्जर स्थिति के करण कहीं न कहीं तार विद्युत खम्भों से टूटकर गिर जाते हैं, इन्हें ठीक कराने के नाम पर घंटों शट्डाउन लिया जाता है। इससे उपभोक्ता विद्युत सप्लाई बाधित होने से जहां परेशान होते हैं, वहीं हादसों का डर भी बना रहता है। रामलीला टिल्ला, जनकपुरी, साकेत, केशवपुरी, कृष्णापुरी, गौशाला नदी रोड आदि इलाकों में विद्युत तार जर्जर स्थिति में है। कई जगह तो यह इतने नीचे लटक गए हैं कि किसी वाहन से टकराकर यह उसमें करंट फैला सकते हैं।

कपिल देव ने कहा कि शहर में लगे अधिकांश खंभों को साधने, गलने से रोकने के लिए उनके नीचे सीमेंट की ब्लॉकिंग की जानी चाहिए। शहर में खंभों पर ऐसा नहीं हो रहा है। यही वजह है कि खंभे बारिश का पानी और तेज धूप में जंग लगकर गल रहे हैं। विद्युत तार आपस में टकराएं नहीं इसके लिए सपोर्ट फेंसिंग की जानी चाहिए। वहीं तारों के नीचे लोहे की तारों की फेंसिंग की जानी चाहिए जिससे तार टूटकर नीचे न गिरे। साथ ही उन्होंने जगह-जगह बने तारों के गुच्छों का समाधान कराने को भी कहा।

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने मंत्री कपिल देव को उक्त कार्यवाही को जल्द से जल्द किये जाने पर सहमति दी है।

रोटरी स्टार्स ने किया वैक्सीनेशन


मुजफ्फरनगर । रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स के द्वारा न्यू होराइजन स्कूल व जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से एक 18 वर्ष से अधिक व्यक्तियों के लिए कोविड 19 वैक्सीनेशन  का आयोजन परिक्रमा मार्ग न्यू होराइजन स्कूल में किया गया जिसमे स्कूल प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी मित्तल के द्वारा उक्त कैंप को सफल बनाने के लिए व्यवस्था का विशेष सहयोग दिया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला रहे। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स के अध्यक्ष विनय कुमार अरोरा एडवोकेट सचिव पुनीत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष पवन बिंदल तथा रो दीपक गुप्ता, मनीष जैन ,गंधर गौतम जैन,पुनीत गर्ग, अनुज जैन, प्रणव  गर्ग, अशोक भलोटिया ,रोहित गोयल और सभी क्लब सदस्य उपस्थित रहे और कार्यक्रम संयोजक अनघ सिंघल जी व नितिन मित्तल जी का कैंप को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा इस कैंप में लगभग 460 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया तथा सभी से यह अनुरोध किया गया कि वह अपनी आसपास अगर कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के रह गया हो उसे भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें और हो सके तो उसे वैक्सीनेशन कैंप तक जरूर लेकर जाए क्योंकि हम यदि जागरूक होंगे तो मिलकर कोरोना की यह जंग बहुत जल्दी जीत जाएंगे और यह हमारा भरोसा नहीं विश्वास हैl कैंप का समापन पूरी टीम ने सफलतापूर्वक किया lडॉ गीतांजलि वर्मा एवम् सीएमओ श्री महावीर सिंह फौजदार ने मुक्त कंठ से रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर स्टार्स एवम् स्कूल की प्रशंसा की।

अंजू अग्रवाल ने कहा : मैं ठेकेदारों के भुगतान के लिए बोल चुकी हूं


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कांट्रेक्टर वेलफेयर एसोसिएशन नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आदेश त्यागी के नेतृत्व आए ठेकेदारों से अपने कार्यालय कक्ष में उनकी समस्याओं के निराकरण हेतु वार्ता की गई। उनके द्वारा एक स्वर में अपने नगदी क्षेत्र में 14 एवं 15 वां वित्त के किए गए कार्यों के भुगतान की मांग की गई तथा अवगत कराया गया कि शासन द्वारा 31 जुलाई अर्थात आज भुगतान करने की अंतिम तिथि नियत है। इस पर पालिका अध्यक्ष द्वारा ठेकेदारगण से कहा गया की मैं अपने स्तर से अधिशासी अधिकारी को पूर्व में भी और कल भी आपके ज्ञापन प्राप्त करने के पश्चात कड़े आदेश भुगतान करने हेतु दे चुकी हूं। इस पर ठेकेदारों ने कहा कि वह ईओ साहब से अनेक बार अपने भुगतान की मांग कर चुके हैं तथा आज वह जिलाधिकारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को भी अपने भुगतान की मांग करते हुए अनुरोध किया है तथा इस पर जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान भी लिया गया है। इस पर अध्यक्ष के द्वारा कहा गया की जिलाधिकारी क्या संज्ञान लेने के पश्चात मेरे स्तर से भुगतान करने में कोई आपत्ति नहीं है। इस पर वह संतुष्ट हुए। अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा कहां गया की मेरे साढ़े 3 साल के कार्यकाल में बहुत उतार-चढ़ाव मैंने देखे हैं। परंतु मैं कभी दुखी नहीं हुई आज मैं सोशल मीडिया पर दो उच्च अधिकारियों की पालिका संबंधी हो रही वार्तालाप को लेकर बहुत दुखी हूं l वार्ता के दौरान ठेकेदार गन के अलावा प्रेमी छाबड़ा, राहुल पवार, पवन चौधरी, नौशाद कुरेशी सभासद गण के अलावा राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक चमन ढींगान अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ मौजूद रहे l

तत्पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा मोहल्ला गांधी कॉलोनी की जल निकासी के समाधान हेतु सर्वे में सर्च करने के बाद खुलवाइ जा रही बड़ी पुलिया का निरीक्षण किया तथा अपने संबोधन में कहा गया की अभी तक गांधी कॉलोनी वार्ड नंबर 9 एवं 29 की जल निकासी मात्र एक 3:30 फुट चौड़ी पुलिया से हो रही थी अब यह दबी हुई 10 फुट चौड़ी एवं 10 फुट गहरी तथा 50 फुट के लगभग लंबाई की पुलिया को खोले जाने के बाद गांधी कॉलोनी में जलभराव की समस्या कभी भी उत्पन्न नहीं होगी। इसे वन साइड जेसीबी तथा गांधी कॉलोनी साइड जेसीबी जैमर के माध्यम से तुड़ाई कराई गई है कुछ और तुड़ाई शेष है l इसके पश्चात अपने नाला कमांडो से पुलिया में घुसकर सफाई कराई जाएगी इसमें फंसे मलबे को निकाला जाएगा तथा फिर आगे बंद नाले को खोला जाएगा। स्थल पर मौजूद  विनोद चौहान के द्वारा पालिका अध्यक्ष के द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की गई। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू मौजूद रहे।

सब फेल हो लिए डीएम साहब आप ही दिला दो भुगतान : आदेश त्यागी वपालिका ठेकेदार

मुजफ्फरनगर । नगरपालिका के ठेकेदारों ने अपने बकाया भुगतान की मांग को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर भुगतान कराने की मांग की। उनकी मांग को जायज बताते हुए डीएम काफी सख्त नजर आए और मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व ईओ से पूछताछ कर जल्द भुगतान करने के लिए कहा। 

नगरपालिका ठेकेदार आदेश त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों नगरपालिका ठेकेदार डीएम कार्यालय पर आज जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मिले और आग्रह किया कि नगरपालिका से ठेकेदारों का भुगतान लंबित पड़ा है। काफी शिकायतों के बावजूद भुगतान नहीं हो पा रहा है। कई बार हम लोग धरना प्रदर्शन वह नगरपालिका चेयरमेन व सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित आला अधिकारियों से भी मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सांत्वना के अलावा कुछ नहीं मिला है। इसके चलते हम लोग भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं। उन्हें मजदूरों का भुगतान करना है और अपने परिवार का पेट पालना है, लेकिन नगरपालिका कसम खाए बैठी है कि नगरपालिका ठेकेदार का भुगतान नहीं करना है ।  उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी समस्या का संज्ञान लेकर उनका नगर पालिका में रुका हुआ भुगतान कराएंगे। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने नगरपालिका ठेकेदारों की समस्या सुनते ही अधीनस्थ अधिकारियों को बुलाकर बातचीत कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

दुकान का शटर तोड़कर लाखों के मोबाइल चोरी से थर्राया शाहपुर, विधायक उमेश मलिक मौके पर

 


शाहपुर। कसबे के मेन बाजार में दुकान का शटर तोडकर साढे तीन लाख के मोबाइल चोरी कर लिए गए। विधायक उमेश मलिक ने भी मौके पर पहुंच कर कार्रवाई के आदेश दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों के अनुसार शाहपुर के मौहल्ला गडरियान निवासी नकुल पाल की चौधरी आदेश मार्केट में मोबाइल की दुकान है। रात्रि के समय वह दुकान बंद करके गया था। आज सुबह वह वहां पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ है और वहां से विभिन्न कंपनियों के कीमती मोबाइल गायब हैं। यह देखकर वह हक्का बक्का रह गया। उसने सूचना दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी। इसके बाद वहां लोगों की भीड जुट गई। मामले की जानकारी पर विधायक उमेश मलिक भी मौके पर पहुंचे और इस संबंध मंे कार्रवाई के आदेश पुलिस को दिए। पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर हुई चोरी की इस वारदात को लेकर लोगों में रोष है।

37 साल बाद हरिद्वार की वंदना ने हैट्रिक से टोक्यो में रचा हॉकी का इतिहास


 टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया  ने हैट्रिक बनाकर इतिहास रच दिया। 

हरिद्वार के छोटे से गांव की वंदना कटारिया ने ओलंपिक में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में वंदना ने तीन गोल दागे और टीम को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई। वंदना ने ओलंपिक में हैट्रिक लगाकर पहली भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी का यह खिताब भी अपने नाम कर लिया है। बता दें कि 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। वंदना ने ऐतिहासिक उपलब्धि से दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि दी है। अपनी तैयारी के चलते वह पिता के निधन पर भी गांव नहीं आ सकी थीं। वंदना की इस उपलब्धि पर परिजनों, ग्रामीणों और जिले के खेल अधिकारियों में जश्न का माहौल है। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी वंदना कटारिया ने पढ़ाई के साथ हॉकी को अपना कॅरियर बनाने के लिए जी जान से मेहनत की है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्होंने तीन गोल दागे और टीम की जीत में मुख्य भूमिका निभाई। इसी के साथ वंदना ओलंपिक इतिहास में हाकी में हैट्रिक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 1984 के बाद किसी भारतीय ने ओलंपिक में हैट्रिक नहीं लगाई थी। बता दें कि इससे पहले आखिरी बार 1984 ओलंपिक में पुरुष हाकी खिलाड़ी विनीत शर्मा ने गोल की हैट्रिक लगाई थी। मलयेशिया के खिलाफ मैच में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी और भारत ने मुकाबले को 3-1 से जीता था।  

मैच की बात करें तो वंदना के शानदार खेल की बदौलत ही भारतीय टीम ग्रुप ए का अपना आखिरी मुकाबला जीतने में सफल रही और क्वार्टरफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा। भारतीय टीम ने अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से पटखनी दी। इसके साथ ही भारतीय टीम ने टोक्यो ओलंपिक की अपनी दूसरी जीत हासिल की और ग्रुप में चौथे स्थान पर पहुंची।

सोज़े वतन की जब्ती की सच्चाई पुस्तक का लोकार्पण

मुजफ्फरनगर। एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुंशी प्रेमचंद पर आधारित "सोज़े वतन की जब्ती की सच्चाई" पुस्तक का लोकापर्ण किया गया। मुजफ्फरनगर के मूर्धन्य शोध विशेषज्ञ डाॅ. प्रदीप जैन ने इस पुस्तक के माध्यम से कथा सम्राट प्रेमचन्द के अनछुए तथ्यों को खोजने का काम किया है। पिछले 111 वर्षों से एक धारणा चली आ रही थी कि वर्ष 1908 में  प्रेमचन्द का धनपतराय के नाम से उर्दू में देशभक्ति पर आधारित जो कहानी संग्रह "सोज़े वतन" प्रकाशित हुआ थे उसे अंग्रेजी हुकूमत ने जब्त कर लिया था। प्रेमचन्द पर सैकड़ों शोध हुए लेकिन इस जब्ती के बारे में कोई प्रमाण अभी तक सामने नहीं आया था। डाॅ. प्रदीप जैन ने प्रमाण सहित इस पुस्तक में सिद्ध किया है कि न तो उस समय तक जब्ती का कोई कानून प्रचलन में था और न ही इस प्रकार की कोई प्रतिबन्धात्म कार्यवाही हुई थी। इस पुस्तक में इस सन्दर्भ में राष्ट्रीय अभिलेखागार से प्राप्त वह सम्पूर्ण सरकारी फाइल प्रमाण के रूप में प्रस्तुत की गई है जिसमें प्रेमचन्द के विरुद्ध राजद्रोह का अभियोग चलाने का प्रस्ताव किया गया था लेकिन कोई आपत्तिजनक सामग्री न पाए जाने पर उसे भी निरस्त कर दिया गया था। इसी पुस्तक में लखनऊ म्यूजियम से प्राप्त प्रेमचन्द की सर्विस बुक को भी प्रमाण के रूप में प्रस्तुत किया गया है। 

शुक्रवार को शहर के जानसठ रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभागार में सोजे वतन पुस्तक का लोकापर्ण समारोह आयोजित किया गया। डॉ उमाकांत शुक्ल की अध्यक्षता और विख्यात कवि मधुर नागवान के संचालन में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर मक्खन मुरादाबादी और विशिष्ट अतिथि डॉक्टर लोकेंद्र त्यागी ने संयुक्त रुप से किया  से प्रकाशक पराग कौशिक पराग बुक्स की पुस्तक सोजे वतन का लोकार्पण किया। सकल साहित्य समाज जनपद मुजफ्फरनगर की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपस्थित हुए लोगों को पुस्तक के कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। पराग प्रकाशन के पराग कौशिक ने दावा किया है  लेखक मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित सोजे पुस्तक को लेकर समाज में कई भ्रांतियां हैं। इस पुस्तक के आने से न केवल उन भ्रान्तियों का निवारण होगा बल्कि प्रेमचन्द पर शोध की दिशा भी बदल जाएगी। इस अवसर पर बोलते हुए एस.डी. कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिशासी निदेशक डॉक्टर एसएन चौहान ने प्रश्न उठाया कि यह प्रेमचन्द द्वारा प्रसिद्धि पाने का कोई सस्ता हथकंडा तो नहीं था। इस प्रश्न का उत्तर उत्तर देते हुए मुख्य अतिथि डाॅ. मक्खन मुरादाबादी ने उदाहरण दिया कि जिस प्रकार साहित्यिक समाज में किसी के नाम के सामने डाॅक्टर की उपाधि लगा देना प्रचलन में आ जाता है और वह व्यक्ति इसका खंडन यह सोचकर नहीं करता है कि सम्मान मिल रहा है तो खंडन करने की क्या आवश्यकता है। ऐसा ही कुछ प्रेमचन्द के साथ भी रहा होगा कि बलिदानियों में गिनती होती है तो हर्ज़ भी क्या है। 

डाॅ. प्रदीप जैन ने इससे आगे प्रकाश डालते हुए बताया कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते प्रेमचन्द पर यह कार्यवाही अवश्य की गई थी कि भविष्य में उनके द्वारा लिखे हुए को जिलाधिकारी द्वारा सेंसर कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रेमचन्द ने सोज़े वतन को लेकर अपना माफ़ीनामा भी दिया था। यह माफ़ीनामा यदि साहित्य जगत के प्रकाश में आ गया होता तो प्रेमचन्द के लिए बहुत अपमानजनक होता। जबकि जब्ती के अफवाह से उन्हें बलिदानी का दर्जा मिल रहा था। संभवतः  इसलिए प्रेमचंद ने इस झूठ को न केवल चलने दिया बल्कि अपनी ओर से भी इस की आधी अधूरी पुष्टि ही की। विशिष्ट अतिथि डाॅ. लोकेन्द्र त्यागी ने डाॅ. प्रदीप जैन से दुष्यंत कुमार, रामेश्वर त्यागी और पदम सिंह शर्मा आदि विख्यात साहित्यकारों पर शोध करने का आवाहन करते हुए उनकी दुर्लभ पांडुलिपियाँ उपलब्ध कराने का वचन भी दिया। 


इस अवसर पर अतिथियों के अलावा जे पी सविता, महेन्द्र आचार्य, तरुण गोयल, अ कीर्तिवर्धन,  प्रदीप शास्त्री, सुशीला शर्मा, राधामोहन तिवारी, परमेन्द्र सिंह सविता वर्मा गज़ल, विरेश त्यागी, नेमपाल प्रजापति, निहार रंजन सोनू सहित शहर के अनेक साहित्यकार,  गणमान्य व्यक्ति और समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

भाजपा के राज में शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर पुलिस ने रुकवाया नंदी की प्रतिमा का निर्माण


 मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर स्थित शिव मंदिर के बाहर सड़क पर नंदी प्रतिमा के लिए बनाए जा रहे चबूतरे के निर्माण को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य सड़क पर कराया जा रहा था।

मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर बने शिव मंदिर का प्रबंधन शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा किया जाता है। इसके लिए एक रजिस्टर्ड सोसाइटी बनाई गई है। हालांकि नगर पालिका इसे अपना बताकर खुद प्रबंधन करना चाहती है। इसे लेकर मामला कोर्ट भी गया था। शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी के तहत शिव मंदिर के बाहर सड़क पर एक 3 फुट का चबूतरा बनाया जा रहा है। इस पर नंदी की प्रतिमा स्थापित की जाने की योजना थी। शुक्रवार की देर शाम जैसे ही चबूतरा निर्माण शुरू किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

अधिकारियों का कहना है कि नंदी का चबूतरा खुले में होने के कारण इस पर किसी वाहन की टक्कर भी लग सकती है। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न भी हो सकती है। इसी कारण शिव मूर्ति संचालक मंडल को बता दिया गया है कि निर्माण कार्य शिवचौक पर लगी जाली के अंदर ही करें। बाहर कोई निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई थी, लेकिन पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 31 जुलाई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 31 जुलाई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - आषाढ़)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 08:38 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - शूल रात्रि 09:02 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:28 से सुबह 11:07 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:16* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अष्टमी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शिव विशेष मंत्र* 🌷

👉🏻 *"ॐ नम: शिवाय शुभं शुभं कुरु कुरु शिवाय नम: ॐ"*

*"Om Namah Shivay Shubham Shubham Kuru Kuru Shivay Namah Om"*

🙏🏻 *शिवपुराण‬, रूद्रसंहिता, युद्ध खंड के अनुसार यह शुभ मन्त्र महान पुण्यमय तथा शिव को प्रसन्न करने वाला है | यह भुक्ति – मुक्ति का दाता, सम्पूर्ण कामनाओं का पूरक और शिवभक्तों के लिये आनंदप्रद है | यह स्वर्गकामी पुरुषों के लिये धन, यश और आयु की वृद्धि करनेवाला है | यह निष्काम के लिये मोक्ष तथा साधन करने वाले पुरुषों के लिये भुक्ति – मुक्ति का साधक है | जो मनुष्य पवित्र होकर सदा इस मन्त्र क कीर्तन करता है, सुनता है अथवा दूसरे को सुनाता है, उसकी सारी अभिलाषाएँ पूर्ण हो जाती हैं |*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चातुर्मास में करने योग्य* 🌷

🙏 *चातुर्मास में ३ बिल्व पत्र डाल कर "ॐ नमः शिवाय" ५ बार जप करके और "ब्रह्म ही जल रूप बन कर आया है" ऐसी भावना करके नहाना चाहिये । आंवला, जौ और तिल का पेस्ट बनाकर शरीर पर रगड़कर अथवा तो ये तीनो का पाऊडर पानी में डालकर नहाना चाहिये । स्नान में कभी गर्म पानी का प्रयोग ना करें, वायु की तकलीफ वाले ना ज्यादा गर्म ना ज्यादा ठंडा पानी प्रयोग करें। सिर पर तो कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिये । ऐसा करने पर सभी तीर्थ स्नान करने का पुण्य मिलता है ।*

🙏 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्भ की रक्षा* 🌷

👉 *चांदी की कटोरी में दही जमाकर खाने से गर्भपात नहीं होता ।*

🙏 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बार बार बुखार आना* 🌷

👉 *बार-बार बुखार आता हो तो भोजन से पहले २-३ ग्राम अदरक और थोड़ा नींबू खाएं फिर भोजन करें ।*

🙏 *

📖 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🌷🌻🌹🌸🌺🍀💐🍁🙏पंचक

25 जुलाई रात्रि 10.46 बजे से 30 जुलाई दोपहर 2.03 बजे तक

: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी

04 अगस्त: कामिका एकादशी


18 अगस्त: श्रावण पुत्रदा एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष

05 अगस्त: प्रदोष व्रत


20 अगस्त: प्रदोष व्रत


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021

 22 अगस्त रविवार श्रावण

सितंबर 2021

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या

8 अगस्त, रविवार श्रावण अमावस्या

07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए परेशानियों भरा रह सकता है। आज आपको कुछ ऐसी परेशानियां आ सकती हैं, जिन्हें देख आप घबरा सकते हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप हिम्मत ना हारे, जिंदगी में ऐसे बदलाव आते रहते हैं। संतान को आज यदि किसी कोर्स में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करने के लिए अपने किसी मित्र से मदद मांग सकते हैं, जो आपकी मदद करने के लिए तैयार होगा। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपको दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। यदि आज आप किसी काम को दूसरों के ऊपर टालेंगे, तो यह  आपको भविष्य में परेशानी में डाल सकती हैं क्योंकि अपना काम स्वयं करने की आदत डालें अन्यथा आप को हानि ही हानि होगी। नौकरी से जुड़े जातक यदि किसी पार्ट टाइम कार्य को करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। सरकारी कार्य यदि आपका कोई लंबित है, तो उसे समय से पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो वह लंबे समय के लिए चल सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके शत्रु आपके लिए कुछ परेशानियां खड़ी कर सकते हैं, जिनसे आपको घबराना नहीं है। आज आपने कुछ कार्यों को संतान की मदद से पूरा करेंगे, जिसे देख मन में प्रसन्नता होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आपकी माताजी से कोई वाद विवाद हो सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, नहीं तो यह आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है और बड़ों की बात मानना अच्छी बात है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आप समाज के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने व्यापार में दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की को देखकर प्रसन्न होंगे और आपको उन्नति मिलेगी। यदि आप किसी संगठन से जुड़े हैं, तो उसमें आज आप के मान सम्मान में इजाफा होगा। सामाजिक कार्य में भी आज आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज आपके पास रोजगार के कई अवसर हाथ में आएंगे, जिनके साथ जुड़कर आप जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति मिल सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती दिलाएगा। आज आपने यदि अपने कार्य क्षेत्र में कुछ योजनाओं को लांच किया था, तो उनसे लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, जिसके कारण मन में प्रसन्नता होगी। आज आप अपनी गृह उपयोगी वस्तुओं की खरीदारी पर भी कुछ धन्य व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों को ध्यान में रखकर ही कार्य करना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक स्थिति का संकट मंडरा सकता है। संतान को उत्तम कार्य करते देख आज मन में प्रसन्नता होगी। आप अपनी पिछली गलतियों से सबक लेंगे और आगे बहुत ही सोच विचार कर चलेंगे।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने मित्रों व परिजनों की खातिर कुछ ज्यादा परेशान हो सकते हैं और उनकी मदद के लिए भी आगे आएंगे। आपको अपने बारे में ज्यादा सोचना होगा कि यदि आप लोगों के बारे में सोचेंगे, तो लोग उसे आपकी भलाई न समझ कर आपका लालच है, इसलिए आज आपको अपने आपको ज्यादा महत्व देना होगा। आप अपने परिवार के सदस्यों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज कार्यक्षेत्र में आपको दूसरों के भरोसे नहीं रहना है। यदि ऐसा किया, तो आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है। आज आपका आपके परिवार व नौकरी में साथी कर्मचारियों से कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। संतान को उत्तम कार्य करते देख मन में प्रसन्नता होगी। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ भावनात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने भाई बहन के जीवन से संबंधित कोई फैसला लेना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर ले क्योंकि आपके दिल व दिमाग से लिए गए फैसले से आपको लाभ होगा। किसी के दबाव में आकर आज कोई फैसला न लें। आज आप अपने व्यापार संबंधी किसी सहयोगी से धन उधार ले सकते हैं, लेकिन आज वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने का भी मन बनाएंगे।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपका कोई जरूरी कार्य बन जाने से लाभ के अवसर साफ नजर आएंगे, जिससे आपको प्रसन्नता होगी। आज किसी व्यक्ति की मुलाकात आपके लिए रोमांचक साबित होगी। आज आप सामाजिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में भी आप कामयाब रहेंगे। नौकरी में आज आपको किसी महिला मित्र के सहयोग से पदोन्नति मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप उलझनो भरा रहेंगा। आज आपको अपने प्रेमी अथवा प्रयोजन के लिए कोई वस्तु अथवा कोई वस्तु खरीदने की जल्दबाजी मे रहेंगे। कार्य क्षेत्र में आपके ऊपर काम का प्रेशर रहेगा, जिसके कारण आप थोड़ा उलझन में रहेंगे, लेकिन सायंकाल के समय यह सब समाप्त होगा। आज आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि उसमें अकस्मात खराबी के कारण आपका धन व्यय हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपका मन कुछ परेशानियों से गिरा रहेगा। आज आप अपने किसी दोस्त से अपने मन की बात कहेंगे, जो आपको अच्छी सलाह देगा, जिसे आप अपनी परेशानियों को कम करने में थोड़ा कामयाब रहेंगे। घर का वातावरण आज तनावग्रस्त रह सकता है, लेकिन यदि आपका अपने जीवनसाथी से कोई मनमुटाव चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। सायंकाल के समय आज आपको अपनी माता जी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, उसमें कुछ गिरावट आ सकती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपका मन प्रसन्ना भरा रहेगा। बहन के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको किसी प्रिय का सहारा लेना पड़ सकता है। आज आपको यदि कोई आपको क्रोध दिलाने की कोशिश करेगा, तब भी आपको क्रोध नहीं आएगा। आपका मन प्रसन्न रहेगा, जिसके कारण आप खराब वातावरण को भी बेहतर बनाने में कामयाब रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके सामने कुछ ऐसा खर्चा आ सकता है, जो आप को ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा।


दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 

 

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी।

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

शनिवार की जगह यहां सोमवार को लाकडाउन


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहता है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहती हैं। यहां तक कि किराना और दूध आदि की दुकानों को भी बंद रखा जाता है। 

अब केवल वाराणसी में इस लॉकडाउन में बदलाव कर दिया गया है। वाराणसी में अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी बाजार खुले रहेंगे। शनिवार की जगह सोमवार को बंदी रहेगी। यानी शनिवार-रविवार की जगह अब रविवार-सोमवार को बंदी होगी। हालांकि यह बदलाव केवल सावन के महीने के लिए किया गया है।वाराणसी के व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। व्यापारियों का मानना है कि शनिवार-रविवार बंदी के बाद सावन के सोमवार के कारण कई तरह की पाबंदियां रहती हैं। इससे बाहर के कारोबारी वाराणसी नहीं आते हैं। सोमवार को बाजार और दुकानें खोलने के बाद भी व्यापारियों को पूरे दिन खाली ही बैठे रहना पड़ता है। इसके साथ ही यातायात पर भी कई तरह की पाबंदियां रहती हैं।

यूपी बोर्ड के परिणामों का ऐलान शनिवार को


लखनऊ । यूपी बोर्ड हाईस्कूल, इंटर रिजल्ट का ऐलान शनिवार को होगा। यूपीएमएसपी 10वीं, 12वीं के परीक्षा परिणाम कल (31-07-2021 को) दोपहर बाद 3:30 बजे जारी किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के अध्यक्ष व शिक्षा निदेशक विनय कुमार पाण्डेय की ओर से शुक्रवार को देर शाम इस संबंध में सूचना जारी की गई।

आर्य समाजी ओमप्रकाश शास्त्री का निधन

मुजफ्फरनगर। जिले के प्रसिद्ध आर्य समाजी महाशय ओम प्रकाश शास्त्री    (93) का पैतृक  गांव पचैंडा कलां में देहावसान हो गया है।

वेदों और शास्त्रों के ज्ञाता शास्त्री जी दो माह पूर्व बुखार आने से अस्वस्थ हो गए थे। घर पर ही उन्होंने जीवन की अंतिम सांस ली। उनके परिवार में तीन पुत्र डॉ. राय, राज ऋषि आर्य एवं देवराज आर्य है। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि शास्त्री ने जिले के ग्रामीण अंचल में ऋषि दयानंद के समाज सुधार आंदोलन में जीवन समर्पित किया था। आनंदपाल सिंह आर्य, मंगत सिंह, आर.पी.शर्मा, गजेंद्र राणा, डॉ. सतीश चौधरी ने निधन पर शोक व्यक्त किया। पौत्र विनीत आर्य ने बताया कि शनिवार (आज) सदर ब्लाक के गांव पचैंडा कलां में प्रातः 9 बजे शांति यज्ञ और श्रद्धाजंलि सभा होगी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया डीएम का स्वागत


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा नवागत डीएम चंद्र भूषण सिंह का बुके देकर स्वागत किया।

आज पालिका अध्यक्ष द्वारा नवागत डीएम  चंद भूषण का उनके आवास जाकर स्वागत किया दोनों के बीच शहर के विकास को लेकर चर्चा हुई  डीएम द्वारा भी पालिका अध्यक्ष का गर्म जोशी से इस्तकबाल किया गया इस अवसर पर समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल एवं एसके बिट्टू भी मौजूद रहे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...