शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

शनिवार की जगह यहां सोमवार को लाकडाउन


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में वीकेंड पर शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहता है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहती हैं। यहां तक कि किराना और दूध आदि की दुकानों को भी बंद रखा जाता है। 

अब केवल वाराणसी में इस लॉकडाउन में बदलाव कर दिया गया है। वाराणसी में अन्य दिनों की तरह शनिवार को भी बाजार खुले रहेंगे। शनिवार की जगह सोमवार को बंदी रहेगी। यानी शनिवार-रविवार की जगह अब रविवार-सोमवार को बंदी होगी। हालांकि यह बदलाव केवल सावन के महीने के लिए किया गया है।वाराणसी के व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है। व्यापारियों का मानना है कि शनिवार-रविवार बंदी के बाद सावन के सोमवार के कारण कई तरह की पाबंदियां रहती हैं। इससे बाहर के कारोबारी वाराणसी नहीं आते हैं। सोमवार को बाजार और दुकानें खोलने के बाद भी व्यापारियों को पूरे दिन खाली ही बैठे रहना पड़ता है। इसके साथ ही यातायात पर भी कई तरह की पाबंदियां रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लिव इन रिलेशनशिप के विरोध में महिलाओं ने किया प्रदर्शन

  मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को क्रांतिसेना व शिवसेना की जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पूनम चौधरी के नेतृत्व मे भारी संख्या में महिलाओं ने सड़कों पर उतर...