शनिवार, 31 जुलाई 2021

भाजपा के राज में शहर की हृदय स्थली शिव चौक पर पुलिस ने रुकवाया नंदी की प्रतिमा का निर्माण


 मुजफ्फरनगर । शिवचौक पर स्थित शिव मंदिर के बाहर सड़क पर नंदी प्रतिमा के लिए बनाए जा रहे चबूतरे के निर्माण को पुलिस ने रुकवा दिया। पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य सड़क पर कराया जा रहा था।

मुजफ्फरनगर के शिवचौक पर बने शिव मंदिर का प्रबंधन शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा किया जाता है। इसके लिए एक रजिस्टर्ड सोसाइटी बनाई गई है। हालांकि नगर पालिका इसे अपना बताकर खुद प्रबंधन करना चाहती है। इसे लेकर मामला कोर्ट भी गया था। शिव मूर्ति संचालक मंडल द्वारा श्रावण मास में भगवान शिव के मंदिर का सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। इसी के तहत शिव मंदिर के बाहर सड़क पर एक 3 फुट का चबूतरा बनाया जा रहा है। इस पर नंदी की प्रतिमा स्थापित की जाने की योजना थी। शुक्रवार की देर शाम जैसे ही चबूतरा निर्माण शुरू किया गया। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह को इसकी जानकारी हुई तो उनके निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

अधिकारियों का कहना है कि नंदी का चबूतरा खुले में होने के कारण इस पर किसी वाहन की टक्कर भी लग सकती है। साथ ही कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न भी हो सकती है। इसी कारण शिव मूर्ति संचालक मंडल को बता दिया गया है कि निर्माण कार्य शिवचौक पर लगी जाली के अंदर ही करें। बाहर कोई निर्माण कार्य करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पर काफी भीड़ भी एकत्र हो गई थी, लेकिन पुलिस बल भी बढ़ा दिया गया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...