शनिवार, 31 जुलाई 2021

संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के नाम का दुरुपयोग करने वालों को रेवती नंदन की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने संगठन के नाम का दुरुपयोग करने वालों को चेतावनी दी है। 

उन्होंने कहा कि शहर में व्यापार मंडल के संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा खींचतान का मामला संज्ञान में आया है। जिस कारण व्यापारियों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है इसी को आज साफ करते हुए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष रेवतीनंदन सिंगल ने अपने कार्यालय पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके  द्वारा जानकारी दी और बताया कि हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ व्यापारी संगठन संयुक्त व्यापार मंडल का नाम अपने संगठन के हित के लिए प्रयोग कर रहे हैं हम निष्पक्ष व साफ छवि से अपने संगठन का कार्य जनसेवा के लिए व व्यापारी हितो के लिये समय-समय पर करते रहते, जो लोग अपने संगठन के हितों के लिए जो हमारे संगठन का नाम ले रहे हैं हमारा उनसे कोई लेना-देना वास्ता नहीं है और ना ही वह हमारे संगठन के सक्रिय सदस्य हैं। हम उन लोगों की कड़ी शब्दों में भर्त्सना करते हैं और आशा करते हैं कि वह लोग हमारे संगठन का अपने निजी हितों के लिए प्रयोग नहीं करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...