शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

सीबीएसई 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी, 99.37 प्रतिशत छात्र पास


नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 को दोपहर 2 बजे इंटरमीडिएट परिणाम घोषित कर दिया है। इस साल 12वीं का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 99.37 प्रतिशत रहा है। छात्र, अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। 

केंद्रीय विद्यालय और केंद्रीय तिब्बती स्कूल प्रशासन के छात्रों का 100 प्रतिशत पासिंग परसेंटेज रहा, जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का पासिंग परसेंटेज 99.94ः, सरकारी स्कूलों का 99.48ः, और इंडिपेंडेंट स्कूलों का पासिंग परसेंटेज 99.22ः रहा है। साल 2021 में, कुल 12,96,318 छात्रों ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करके हायर एजुकेशन के लिए क्वालीफाई किया है जबकि 65,184 छात्रों का परिणाम अभी जारी होने बाकी हैं। सीबीएसई 12वीं के परिणाम का पासिंग परसेंटेज 99.37 रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...