मुजफ्फरनगर। भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के निर्देशानुसार सेवा ही संगठन है के संकल्प के साथ आज मोरना ब्लाक के ग्राम सिकंदरपुर में जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल वैक्सीनेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अधिक से अधिक लोगों से वैक्सीनेशन कराने की अपील की।
दूसरी ओर एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन महाकालेश्वर महादेव मंदिर भगवान शिव का मंदिर भरतिया कालोनी में किया गया। जिले का प्रथम कैंप है जो मंदिर में मंदिर में लगा है सावन मास में भगवान शिव मंदिर में जिले में प्रथम बार वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन हुआ। वैक्सीनेशन कैंप में कोविशिल्ड वैक्सिंग लगाई गई। वैक्सीन की प्रथम द्वितीय डोज 18 से लेकर 44 तक और 45 से लेकर सभी उम्र के लोगों को लगाई गई। 300 से अधिक वैक्सीन लगाई गई है। युवाओं व बुजुर्ग लोग ने काफी उत्साहित होकर वैक्सीन लगवाई। इस कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुरेंद्र शर्मा, मंदिर के पुरोहित अरुण मिश्रा, नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा, एसडी डिग्री के टीचर अंशुल शर्मा, नीरज गर्ग व नवनीत गोयल आदि का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें