शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

सूजडू में पूर्व प्रधान समर्थकों के मौजूदा प्रधान समर्थकों से संघर्ष, पुलिस लाठीचार्ज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के सूजडू में पूर्व प्रधान के बेटे और मौजूदा प्रधान के बीच विवाद के चलते दोनों पक्ष आमने सामने आने के बाद मारपीट और फायरिंग से हडकंप मच गया। पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों ने मौके पर आये पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की तो थाना प्रभारी भारी फोर्स लेकर गांव में पहुंचे । पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। 

बताया गया है कि गांव सूजडू में पंचायत भवन पर मौजूदा प्रधान महताब संविदाकर्मी की भर्ती का नोटिस चस्पा करने गया था। आरोप है कि पूर्व प्रधान के बेटों ने नोटिस को फाड दिया। आरोप है कि इस बात का विरोध करने पर पूर्व प्रधान के बेटों ने उसके साथ गाली गलौच कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने मौजूदा प्रधान पर फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौजूद प्रधान की तहरीर पर आरोपी जुनैद, अमन, इमजमाम , फरमान आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। कुछ समय पश्चात पुलिस को सूचना मिली कि पूर्व प्रधान पक्ष के लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर एसएसपी कार्यालय पहुंच रहे है। इस बात की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस दोबारा गांव में पहुंची। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली में सवार लेागों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर दी। कुछ महिलाए भी पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता में शामिल थी। मामले की सूचना पर शहर कोतवाल संतोष त्यागी को दी गयी। शहर कोतवाल भारी फोर्स के साथ गांव में पहुंचे। पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने धक्का मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ दूसरे मुकदमे की तैयारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...