शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

राहुल गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट पर बवाल


मुजफ्फरनगर । थाना खतौली में आज सोशल मीडिया में फेसबुक वाल पर एक यूजर अखिलेश पंडित ने अपनी फेसबुक वॉल पर केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से सांसद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में अपशब्द कहे जो बड़े ही निंदनीय है।  जिसे देखकर  कांग्रेस पार्टी के नेताओं में खलबली मच गई कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसा बहुत बार हो चुका है अब बर्दाश्त के बाहर है जिला महामंत्री ब्रजभूषण शर्मा का कहना है यह बेहद आपत्तिजनक संसदीय गरिमा के प्रतिकूल अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है फेसबुक पर सोशल मीडिया पर चित्र पोस्ट करता है इसके अलावा फेसबुक वॉल पर अनेक चित्र और पोस्ट कर रखी हैं जिनसे हम सम्मानित व्यक्तियों के चरित्र हनन तथा समाज में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली सामग्री पोस्ट की जाती है  राहुल गांधी  के प्रति अशोभनीय वर्तमान पोस्ट से देश के करोड़ों कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं तथा कांग्रेस जनों में रोष व्याप्त है आज कांग्रेश पार्टी के कार्यकर्ता थाना खतौली में पहुंचे और अखिलेश पंडित के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की एप्लीकेशन दी है वही थाना खतौली प्रभारी ने  ऐसी पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में एन आई ए का छापा, दो संदिग्ध दबोचे


मुजफ्फरनगर । कैराना के बाद मुजफ्फरनगर में भी एनआईए ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए ने पुरकाजी के गांव उदयावाली में भी दबिश दी, लेकिन यहां से कोई उनके हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों की मानें तो यूपी में सक्रिय आतंकियों की धरपकड़ के लिए एनआइए ने यह छापेमारी की है। गुरुवार देर शाम एनआईए की टीम ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि नई मंडी पुलिस को छापेमारी की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद टीम ने पुरकाजी थानाक्षेत्र के गांव उदयावाली में भी दबिश दी। बताया गया है कि यहां पर टीम को एक संदिग्ध महिला की लोकेशन मिल रही थी, लेकिन वह नहीं मिली । टीम दोनों संदिग्धों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के शूटरों और उसके साथ नशे की तस्करी में लगे लोगों की तलाश में यह छापे की कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान टीम ने नशीले पदार्थ समेत अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। टीम ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस अफसरों से जानकारी साझा नहीं की। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि एनआईए की टीम आयी थी। एनआईए ने स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वन महोत्सव सप्ताह के दौरान वृक्षारोपण


 मुजफ्फरनगर । वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्ष रोपित कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) को वृक्षारोपण जन आंदोलन के रूप में मनाने तथा इस दौरान 30 करोड वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आवास विकास कॉलोनी, एस.वी.एम. योग एण्ड हेल्थ साइंस कॉलेज आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कर इस जन आंदोलन का शुभारंभ किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है वहीं मुजफ्फरनगर में रोपित किये जाने वाले वृक्षों की संख्या 30 लाख होगी।

पेड-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि महामारी के समय में, वन महोत्सव न केवल मदर नेचर का उत्सव बन जाता है, बल्कि मानव जीवन को नुकसान से बचाने का एक उत्सव भी बन जाता है। ऐसे में, हम सभी को इस जन आंदोलन का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और विकास के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, डी ए वी इंटर कालेज के प्रबंधक अभिनव सुशील, प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, जैन डिग्री कालेज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव रुपेश जैन, प्रधानाचार्य सीमा जैन, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुगंध जैन, आई टी आई प्रधानाचार्य मनोज दुबे, आवास विकास कालोनी के अध्यक्ष विकास बालियान, योगेश शर्मा, जिला वन अधिकारी सूरज कुमार आदि रहे।

उत्तराखंड में सियासी घमासान तीरथ सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

 


देहरादून । उत्तराखंड सरकार में इसी साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली तीरथ सिंह रावत ने त्यागपत्र दे दिया है। उन्हें त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह सीएम बनाया गया था। अगर उनका इस्तीफा मंजूर होता है तो उत्तराखंड को फिर एक नया सीएम मिलेगा।तीन दिनों से दिल्ली में डेरा जमाए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुक्रवार को, पिछले 24 घंटों के भीतर दूसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की थी। मुलाकातों के इस दौर से प्रदेश में एक और नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें आरंभ हो गई। नड्डा के दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुख्यमंत्री की लगभग आधे घंटे की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब रावत के भविष्य को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

खबर आ रही है कि तीरथ सिंह रावत ने ताजा राजीनितक हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश की है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उनका इस्तीफा मंजूर हुआ है या नहीं।

विधायक उमेश मलिक ने ने किया बुढ़ाना विधानसभा में वृक्षारोपण



 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक एसडीएम अजय अम्बष्ट ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वृक्षारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अंदर कई जगहों पर वृक्षारोपण किया और क्षेत्र वासियों से अपील की कि सभी लोग वृक्षारोपण करें और जीवन बचाएं। 

हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों का शपथ समारोह के साक्षी बने केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल

 


मुजफ्फरनगर। हिंदू हितों की रक्षा, राष्ट्र भक्ति, बहन बेटियों का सम्मान करते आज हिन्दू महासंघ का शपथ समारोह वाटिका रेस्टोरेंट ओमेगा होटल के सामने रेलवे रोड में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान व राज्य सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा. संजीव बालियान व कपिलदेव अग्रवाल को हिंदू एकता के प्रतीक पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर हिंदुत्व की रक्षा का भार सर्वसम्मति से सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अतुल कुमार गर्ग टीटू ने की व संचालन संयोजक सुरेंद्र मित्तल ने किया। मंच पर प्रमुख समाजसेवी व हिंदू महासंघ के संरक्षक मनीष चौधरी, संयोजक बिट्टू सिखेडा शिवसेना, पवन सिंघल भारत रक्षा मंच, प्रवीण जैन हिंदू शक्ति संगठन, वरिष्ठ नेता संजय अग्रवाल, पं. बृज बिहारी अत्री आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मंत्री डा. संजीव बालियान ने हिन्दू महासंघ के गठन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 27 हिंदू संगठनों का एक प्लेटफार्म आना गौरव की बात है। उन्होंने हिंदू महासंघ को हिंदू एकता के लिए कार्य करने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने कहा कि हिंदू हितों की लड़ाई लड़ने के लिए हिंदू महासंघ का गठन कर सराहनीय काम किया गया है। हिंदू महासंघ को इस संघर्ष में उनकी तरफ से हर संभव सहायता देने का वादा किया है। हिंदू महासंघ के संरक्षक व प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी को आगे के संघर्ष के लिए सभी संगठनों की ओर से एक तलवार भेंट की गई। सभी संगठनों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह में एक स्वर में जयश्री राम का नारा लगाते हुए उदघोष किया। बहन बेटियाँ के सम्मान की सुरक्षा के लिए संघर्ष का बिगुल बजाया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि हिंदू हितों की रक्षा के लिए संघर्ष लगातार जारी रहेगा और धरातल पर रहकर देशद्रोही को ललकारा जाएगा। इस मौके पर पंडित रामानुज दूबे, चमनलाल कुक्की, नवीन कश्यप, शालू सैनी, ओमप्रकाश मिश्रा, मनीष चौधरी गोलू, कशिश गोयल, कुलदीप गोस्वामी, जल सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।


सुभाष चौहान ने वैक्सीनेशन के लिए किया जागरूक


मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के नेतृत्व में मास्क एवं सैनिटाइजर का निशुल्क वितरण चरथावल कस्बे में किया । अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि आज चरथावल क्षेत्र में लोगों को जागृत किया गया, क्षेत्रवासी लापरवाही बिल्कुल भी ना करें क्योंकि कोरोना महामारी नए नए रूपों में बदल बदल कर सामने आ रही है एवं आम जनमानस को क्षति पहुंचा रही है इसलिए वैक्सीनेशन अवश्य कराएं डॉ सुरेश त्यागी जी ने कहा यह देखा जा रहा है की आम जनमानस अत्यधिक लापरवाही बरत रहा है लॉकडाउन हटने के पश्चात बेपरवाह हो गया है जोकि किसी भी स्थिति में उचित नहीं है कोरोना का यह स्ट्रेन अत्यधिक घातक है इसलिए सावधानी बरतनी अति आवश्यक है। मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण चरथावल कस्बे में इसीलिए किया जा रहा है की लोगों को जागरूक किया जा सके लोगों को समझना चाहिए कि यह बीमारी स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हैअपने आप में इसके घातक दुष्परिणाम है । चरथावल क्षेत्र के कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कश्यप ने कहा कोरोना की थर्ड वेव आने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं, अतः सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द एवं अधिक से अधिक संख्या में कोरोना का टीका लगवा लेना चाहिए , क्योंकि पिछली दो कोरोना की लहर में यह देखने में आया है कि जिन्होंने कोरोना का एक टीका भी लगवा लिया था उनमें से कुछ लोग टीका लगवाने के बाद भी कोरोना की चपेट में आ गए लेकिन कोरोना वायरस उसको कोई भी क्षति नहीं पहुंचा पाया ।इसलिए हम सभी लोगों को सभी जनपद वासियों को जल्द से जल्द कोरोना का टीका लगवा कर अपने एवं अपने परिवार के लोगों को सुरक्षित रखना चाहिए साबुन से बार-बार हाथों को धोना चाहिए एवं अनावश्यक भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं। 

आज के इस मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मुख्य पदाधिकारीगण में धर्मराज त्यागी,संजीव वर्मा,सतीश तायल, राजेश जुनेजा,सचिन त्यागी,विकास त्यागी,असगर भाई,निखिल कंसल, सतीश,इरशाद,आरिफ,तस्लीम,मानु त्यागी,जसवीर त्यागी,ला० सतीश गर्ग, अभिनव,राजू,उवेश,समीर,नजर अंसारी आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे



रक्तदाता ने पौधरोपण कर मनाया जन्म दिन


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी निवासी युवक इंद्रजीत धवन ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर अनोखा संदेश दिया। 

यूं तो वृक्षारोपण कोई नई बात नहीं लेकिन जिस प्रकार इंद्रजीत ने गांधी कॉलोनी के बाजार में व्यापारियों को राजी करके बाजार में ही दुकानों के सामने वृक्षारोपण करवाया वह अपने आप में काफी सराहनीय कदम है। इंद्रजीत धवन पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ नियमित रूप से रक्तदान भी करते हैं अभी तक समर्पित युवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इंद्रजीत 20 बार रक्तदान कर चुके है।इं द्रजीत ने बताया के जन्मदिन पर  वृक्षारोपण करने का सुझाव समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य श्री संजीव अरोड़ा जी ने दिया तो तुरंत ही आसपास के दुकानदारों से बात की ,वृक्षारोपण का लाभ बताने पर सभी ने तुरंत हामी भर दी व तुरंत वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर अशोक कुमार , आकुल कुमार , परमजीत सिंह , सोनू पाल, टोनी, धर्मपाल जी , महेंद्र मलिक , शुभम मालिक , विपिन कुमार आदि का सहयोग रहा

मिलावट करने वालों से सवा तीन लाख का जुर्माना वसूला


मुज़फ्फरनगर। खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों से सवा तीन लाख रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। 

जनपद में लगातार खाद्य विभाग द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के साथ मिलकर नकली खाद पदार्थों व सूचना के आधार पर पेय और खाद पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में आज जिला अभिहित अधिकारी चमन लाल ने बताया कि जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है और 30 नमूने संग्रहित किये गए थे। विभिन्न खाद पदार्थों पनीर व दूध से संबंधित या दाल और नमकीन सभी के सैंपल को लैब पर जांच के लिए भेजा गया था। जून माह में 38 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जून माह में 23 मुकदमों को एडीएम कि कोर्ट से निस्तारण भी किया गया है। वही 328000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। सावन माह में त्योहार शुरू होने वाले हैं इसी के चलते जहां भी जिस तरह की भी सूचना मिलती है तो तुरंत उस पर सेम्पलिंग कर छापेमारी की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी तरह की भी खाद पदार्थ में कोई भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक मिलावट करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

भाकियू और विपक्ष की ताकत का संजीव बालियान से


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैदान तैयार है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को भाजपा और संयुक्त विपक्ष की सीधी टक्कर तय है । इसमें विपक्ष के साथ भाकियू की इज्ज़त भी दांव पर लगी है। दूसरी ओर यह चुनाव केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के रणकौशल की भी परीक्षा होगा। फिलहाल उनके भाई सतेंद्र बालियान का वीरपाल निर्वाल के साथ मुकाबला किसकी झोली भरेगा यह कल तय हो जाएगा ह

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन 2021 को सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्य 3 जुलाई को न्यायालय, जिला मजिस्ट्रेट कलैक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगा तथा मतगणना का कार्य न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर में तीन जुलाई को ही को अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होगी।सीधा मुकाबला 

उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में मतदान एवं मतगणना कार्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 3 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 4 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों एवं न्यायालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 3 जुलाई को कलेक्ट्रेट सहित समस्त प्रकार के कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

जिला पंचायत चुनाव के चलते कल कलेक्ट्रेट रहेगा बंद

 


सब लगाएं अपने जन्म दिन पर पेड: कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्ष रोपित कर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा और प्रदेश को हरा-भरा रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिवस पर प्रतिवर्ष कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगायें।

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन महोत्सव सप्ताह (1 जुलाई से 7 जुलाई तक) को वृक्षारोपण जन आंदोलन के रूप में मनाने तथा इस दौरान 30 करोड वृक्ष लगाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कडी में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर के डी0ए0वी0 इंटर कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आवास विकास कॉलोनी, एस.वी.एम. योग एण्ड हेल्थ साइंस कॉलेज आदि स्थानों पर वृक्षारोपण कर इस जन आंदोलन का शुभारंभ किया।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वर्ष में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश में एक सप्ताह के अंदर 30 करोड वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा है वहीं मुजफ्फरनगर में रोपित किये जाने वाले वृक्षों की संख्या 30 लाख होगी।

पेड-पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि महामारी के समय में, वन महोत्सव न केवल मदर नेचर का उत्सव बन जाता है, बल्कि मानव जीवन को नुकसान से बचाने का एक उत्सव भी बन जाता है। ऐसे में, हम सभी को इस जन आंदोलन का हिस्सा बनकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने हैं तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण की रक्षा, संरक्षण और विकास के लिए प्रेरित करना है।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, डी ए वी इंटर कालेज के प्रबंधक अभिनव सुशील, प्रधानाचार्य शिव कुमार यादव, जैन डिग्री कालेज के अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव रुपेश जैन, प्रधानाचार्य सीमा जैन, सिविल बार संघ के अध्यक्ष सुगंध जैन, आई टी आई प्रधानाचार्य मनोज दुबे, आवास विकास कालोनी के अध्यक्ष विकास बालियान, योगेश शर्मा, जिला वन अधिकारी सूरज कुमार आदि रहे।

भाजपा छोड रालोद में शामिल हुए युवा


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ो युवाओं ने भाजपा छोड़कर रालोद  सुप्रीमो जयंत चौधरी में आस्था व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली।

इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने युवाओं को फूल माला पहनाकर स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर चौ चरण सिंह विचारधारा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है।

मौके पर रालोद नेता सुधीर भारतीय,युवा नेता गौरव बालियान, छात्र नेता सार्थक लाटियान,विकास मुखिया , कपिल सैदपुरा, आकाश धीमान , मुकुल सैनी , आर्यन, समीर ,काजी फ़ैज़, काजी शहीर आलम, अर्जित लाटियान,काजी वाजिद आदि उपस्थित रहे।

किसानों से मुकदमें वापस नहीं लिए तो सपा करेगी आंदोलन : प्रमोद त्यागी


मुजफ्फरनगर। कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलनकारी किसानों पर हमले व फर्जी मुकदमो की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कड़ी निंदा की है। उन्होंने मुकदमे वापस ना लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूंजीपतियों से सांठगांठ के चलते किसानों को बर्बाद करने के लिए काले कृषि कानून बनाये उक्त कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर सर्दी गर्मी बरसात झेलकर 7 माह से धरना दे रहे कई सौ किसान शहीद हो गए लेकिन किसान विरोधी भाजपा सरकार ने धरना समाप्ति के लिए वार्ता के बजाए उन पर हमलों का सहारा लिया है।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने धरनारत किसानों पर भाजपा नेता अमित वाल्मीकि व सैकडों भाजपा कार्यकर्ताओं के भाकियू कार्यकर्ताओं व किसानों पर हमले को आंदोलन को बदनाम करने की साजिश बताते हुए किसानों पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों की कड़ी भर्त्सना की है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को तत्काल वापस लेने हमलावर भाजपा नेता व भाजपा कार्यकर्ताओं को जेल भेजने की मांग करते हुए कहा कि मांगे न मानने पर भाजपा सरकार के विरुद्ध सपा बड़ा आंदोलन करेगी।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कई निरीक्षक और उपनिरीक्षक किए ईधर से उधर

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए 22 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं।




Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...