शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

मुजफ्फरनगर के बागोवाली में एन आई ए का छापा, दो संदिग्ध दबोचे


मुजफ्फरनगर । कैराना के बाद मुजफ्फरनगर में भी एनआईए ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार एनआईए ने पुरकाजी के गांव उदयावाली में भी दबिश दी, लेकिन यहां से कोई उनके हत्थे नहीं चढ़ा। सूत्रों की मानें तो यूपी में सक्रिय आतंकियों की धरपकड़ के लिए एनआइए ने यह छापेमारी की है। गुरुवार देर शाम एनआईए की टीम ने नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बागोवाली में दबिश देकर दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि नई मंडी पुलिस को छापेमारी की भनक तक नहीं लगी। इसके बाद टीम ने पुरकाजी थानाक्षेत्र के गांव उदयावाली में भी दबिश दी। बताया गया है कि यहां पर टीम को एक संदिग्ध महिला की लोकेशन मिल रही थी, लेकिन वह नहीं मिली । टीम दोनों संदिग्धों को लेकर दिल्ली रवाना हो गई। सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश में सक्रिय आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स के शूटरों और उसके साथ नशे की तस्करी में लगे लोगों की तलाश में यह छापे की कार्रवाई की गई है। छापेमारी के दौरान टीम ने नशीले पदार्थ समेत अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। टीम ने इस संबंध में स्थानीय पुलिस अफसरों से जानकारी साझा नहीं की। एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है कि एनआईए की टीम आयी थी। एनआईए ने स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...