शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

भाकियू और विपक्ष की ताकत का संजीव बालियान से


 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैदान तैयार है। कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को भाजपा और संयुक्त विपक्ष की सीधी टक्कर तय है । इसमें विपक्ष के साथ भाकियू की इज्ज़त भी दांव पर लगी है। दूसरी ओर यह चुनाव केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के रणकौशल की भी परीक्षा होगा। फिलहाल उनके भाई सतेंद्र बालियान का वीरपाल निर्वाल के साथ मुकाबला किसकी झोली भरेगा यह कल तय हो जाएगा ह

अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 की अधिसूचना के क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन 2021 को सम्पन्न कराने हेतु मतदान कार्य 3 जुलाई को न्यायालय, जिला मजिस्ट्रेट कलैक्ट्रेट परिसर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच होगा तथा मतगणना का कार्य न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कलेक्ट्रेट परिसर में तीन जुलाई को ही को अपरान्ह 3 बजे से प्रारम्भ होगी।सीधा मुकाबला 

उन्होने बताया कि जिलाधिकारी के अनुमोदन के क्रम में मतदान एवं मतगणना कार्य में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिनांक 3 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से सांय 4 बजे तक कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों एवं न्यायालयों में अवकाश घोषित किया गया है।

3 जुलाई को होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया गया है कि 3 जुलाई को कलेक्ट्रेट सहित समस्त प्रकार के कार्यालयों में अवकाश रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...