शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

मिलावट करने वालों से सवा तीन लाख का जुर्माना वसूला


मुज़फ्फरनगर। खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई के बाद मिलावटखोरों से सवा तीन लाख रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। 

जनपद में लगातार खाद्य विभाग द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के साथ मिलकर नकली खाद पदार्थों व सूचना के आधार पर पेय और खाद पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी संदर्भ में आज जिला अभिहित अधिकारी चमन लाल ने बताया कि जनपद में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है और 30 नमूने संग्रहित किये गए थे। विभिन्न खाद पदार्थों पनीर व दूध से संबंधित या दाल और नमकीन सभी के सैंपल को लैब पर जांच के लिए भेजा गया था। जून माह में 38 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जून माह में 23 मुकदमों को एडीएम कि कोर्ट से निस्तारण भी किया गया है। वही 328000 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। सावन माह में त्योहार शुरू होने वाले हैं इसी के चलते जहां भी जिस तरह की भी सूचना मिलती है तो तुरंत उस पर सेम्पलिंग कर छापेमारी की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी तरह की भी खाद पदार्थ में कोई भी दुकानदार या फैक्ट्री मालिक मिलावट करता हुआ पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...