शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

रक्तदाता ने पौधरोपण कर मनाया जन्म दिन


मुजफ्फरनगर । गांधी कॉलोनी निवासी युवक इंद्रजीत धवन ने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण कर अनोखा संदेश दिया। 

यूं तो वृक्षारोपण कोई नई बात नहीं लेकिन जिस प्रकार इंद्रजीत ने गांधी कॉलोनी के बाजार में व्यापारियों को राजी करके बाजार में ही दुकानों के सामने वृक्षारोपण करवाया वह अपने आप में काफी सराहनीय कदम है। इंद्रजीत धवन पर्यावरण प्रेमी होने के साथ-साथ नियमित रूप से रक्तदान भी करते हैं अभी तक समर्पित युवा समिति एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इंद्रजीत 20 बार रक्तदान कर चुके है।इं द्रजीत ने बताया के जन्मदिन पर  वृक्षारोपण करने का सुझाव समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य श्री संजीव अरोड़ा जी ने दिया तो तुरंत ही आसपास के दुकानदारों से बात की ,वृक्षारोपण का लाभ बताने पर सभी ने तुरंत हामी भर दी व तुरंत वृक्षारोपण किया गया।  इस अवसर पर अशोक कुमार , आकुल कुमार , परमजीत सिंह , सोनू पाल, टोनी, धर्मपाल जी , महेंद्र मलिक , शुभम मालिक , विपिन कुमार आदि का सहयोग रहा

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में करोड़ों की जीएसटी चोरी पकड़ी, मचा हड़कंप

 देहरादून। जीएसटी चोरी कर रही स्टील फैक्ट्रियों पर छापे में बड़े पैमाने पर चोरी पकड़ी गई है। इस दौरान दो करोड़ से अधिक मौके पर जमा कराए गए औ...