बुधवार, 30 जून 2021

डीएम व एसएसपी से मिले नरेश टिकैत व सतेंद्र बालियान, निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग



मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर पर हुए मामले और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत नेप आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव से मुलाकात कर पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत आज डीएम व एसएसपी से मिले। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान भी मीटिंग में उपस्थित रहे। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जिला प्रशासन से की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के षड्यंत्र से लोग नाराज हैं। चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं हो रही। 

एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी वार्ता में उपस्थित रहे।

एक्सप्रेस वे से दिल्ली का सफर होगा महंगा, जानिए कब से लगेगा टोल

 


गाजियाबाद। दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे पर सफर जल्द महंगा हो जाएगा। इससे गुजरने वाले वाहनों से अगले माह से टोल वसूला जाएगा। नेशनल हाईवे अथारिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. इस एक्‍सप्रेस-वे से रोजाना औसतन 52000 वाहन गुजर रहे हैं। इनमें से 91 फीसदी वाहनों पर फास्‍टैग लगा हुआ था। देश में पहली बार आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकगनाइजेशन सिस्टम के जरिये टोल वसूला जाएगा। इसका ट्रायल भी पूरा हो गया है। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार जुलाई मध्‍य तक सड़क परिवहन मंत्रालय से अप्रूवल मिलने की संभावना है, जिसके बाद वाहनों से टोल लिया जाना लगेगा।

दिल्‍ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर निजामुद्दीन से मेरठ के बीच आठ स्थानों पर लगाए गए कैमरों के जरिये कंट्रोल रूम द्वारा वाहनों के नंबर प्लेट को स्कैन किया जा रहा है। एनएचएआइ द्वारा बनाए गए इस कंट्रोल रूम की विशेषता यह है कि वाहनों को बिना रोके फास्टैग के जरिये टोल टैक्स वसूला जाएगा। दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे  पर प्रत्‍येक एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट पर कैमरे लगे हैं, जिसकी मदद से एक्‍सप्रेस वे से निकलने ही टोल चार्ज वाहन पर लगे फास्‍टैग अपने आप ही कट जाएगा. एनएचएआई के अधिकारियों के अनुसार एक्‍सप्रेस वे पर टोल करीब 2 रुपए प्रति किमी लिए जाने की संभावना है। जुलाई में मंत्रालय से स्‍वीकृति मिलने की संभावना है। इस तरह सारी प्रक्रिया शुरू होने में करीब दो सप्‍ताह का समय लग जाएगा। 15 जुलाई के आसपास टोल वसूलना शुरू हो सकता है।

अल्पसंख्यक युवाओं को सस्ते ब्याज पर मिलेगा कर्ज


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एंव वित्त निगम टर्मलोन योजना के अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। 

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एंव जैन) के बेराजगार युवक एंव युवतियों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एंव वित्त निगम टर्मलोन योजना के अन्तर्गत न्यूनतम रू0 1.00 लाख व अधिकतम रू0 20.00 तक की परियोजनाओं यथा एग्रीकल्चर एण्ड एलाईड, टेक्निकल ट्रेडस, स्माल बिजनेस, आर्टिजन एंव ट्रांसपोर्ट एण्ड सर्विस सेक्टर हेतु 6 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसी क्रम में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एंव वित्त निगम दिल्ली द्वारा संचालित ’नई रोशनी’, सीखों और कमाओं एंव कौशल से कुशलता’ के प्रशिक्षणार्थियों को ’’विरासत योजना’’ के अन्तर्गत दस्तकारों की नकदी जरूरतों और उपकरण/औजार/मशीनरी की खरीद के लिये रू0 10.00 लाख तक का ऋण, पुरूष दस्तकार को 5 प्रतिशत एंव महिला दस्तकार को 4 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा।

पात्रता की शर्ते

1-लाभार्थी अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम, सिख, इसाई, बौद्ध, पारसी एंव जैन) वर्ग का हो।

2-लाभार्थी उ0प्र0 का मूल निवासी हो। सम्बधित तहसील द्वारा जारी मूल निवास प्रमाण पत्र।

3-लाभार्थी की पारिवरिक आय शहरी क्षेत्रों में रू0 1,20,000/-व ग्रामीण क्षेत्रों में रू0 98000/-वार्षिक से अधिक न हो । सम्बधित तहसील द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र

4-लाभार्थी का योजना के संचालन एंव राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एंव वित्त निगम के ऋण की वापसी हेतु आधार सीडेड बैंक एकाउन्ट होना आवश्यक है।

5-आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।

6-निगम की मार्जिन मनी/टर्मलोन योजना में इससे पूर्व लाभ प्राप्त कर चुके व्यक्ति इसके पात्र नही होंगे।

7-शैक्षिक/तकनीकी योग्यता का प्रमाण पत्र।

8-रू0 10/- के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र।

  अतः इच्छुक युवक/युवतियां किसी भी कार्यदिवस में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी 309 तृतीय तल विकास भवन मुजफ्फरनगर के कार्यालय से आवेदन पत्र प्राप्त कर समस्त औपचारिकताओं सहित अन्तिम तिथि 20 जुलाई 2021 तक जमा करा दें। अन्तिम तिथि के उपरान्त कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा।

जिले में गुरुवार को 35 स्थानों पर होगा टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कल 1 जुलाई को 35 स्थानों पर कोरोना टीकाकरण किया जाएगा जिनमें से 16 स्थानों पर ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से टीकाकरण होगा, एक सत्र वर्कप्लेस पर तथा पूरे जनपद में 18 स्थानों पर नागरिक टीकाकरण स्थल पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा कर टीकाकरण करवा सकते हैं। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बताया कि कल से मुजफ्फरनगर जनपद के नगरीय क्षेत्र में विशेष रुप से  क्लस्टर अभियान शुरू किया जाएगा जिसके अंतर्गत नगरीय क्षेत्र को चार भागों में विभाजित किया गया इसके प्रथम भाग में कल से टीकाकरण का कार्य आरंभ किया जाएगा जिसके अंतर्गत नई मंडी, पटेल नगर, लक्ष्मण विहार, जाट कॉलोनी, भरतिया कॉलोनी, अवध विहार, उत्तरी एवं दक्षिणी सिविल लाइन, आर्य पुरी, नुमाइश कैंप, शिक्षक कॉलोनी, केशव पुरी के पास का क्षेत्र लिया गया जिनमें पांच स्थानों पर वर्धमान धर्मशाला नई मंडी, जैन स्थानक डीएवी डिग्री कॉलेज के सामने आर्य समाज रोड, एसडी ग्रुप ऑफ कॉलेज मंडी समिति रोड, रामलीला मैदान पटेल नगर व पुरुषार्थी कन्या पाठशाला शिक्षक कॉलोनी नुमाइश कैंप में टीकाकरण कैंप लगाए जाएंगे जहां पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग अपना आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लाकर अपना सीधा रजिस्ट्रेशन कराकर कोरोना का टीकाकरण करा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा ऐसे नागरिक जो इन क्षेत्रों में निवास नहीं करते हैं अपना कोरोना का टीकाकरण ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से स्लॉट बुक करा कर करा सकते हैं।

जिले में सौ से कम हुए कोरोना के एक्टिव केस

मुज़फ्फरनगर । जिले में लंबे समय बाद एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 100 से नीचे आई है। आज कुल 3 पॉजीटिव केस मिले हैं। 16 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। 


जनपद में अब कुल 97 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

मुकुल गोयल बने यूपी के सुपर कॉप, मुजफ्फरनगर में हर्ष की लहर


लखनऊ. फैसला हो गया. 1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल यूपी के नए डीजीपी होंगे. गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है और मुकुल गोयल के नाम पर मुहर लगा दी है. मुजफ्फरनगर में उनके चयन पर खास खुशी है. 

अब तक मुकुल गोयल बीएसएफ में तैनात थे. यूपीएससी ने नासिर कमाल, मुकुल गोयल, डॉ आरपी सिंह के नाम का पैनल यूपी सरकार को भेजा था. मुकुल गोयल की मंगलवार देर शाम सीएम योगी से भी मुलाकात की ख़बर भी आई थी. मुकुल गोयल यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं. पहले उनका परिवार शामली के बनत में रहता था. गोयल आईआईटी नई दिल्ली से बीटेक हैं. आजमगढ़ के एसपी और वाराणसी,गोरखपुर, सहारनपुर , मेरठ के एसएसपी रह चुके हैं. कानपुर, आगरा, बरेली के डीआईजी रह चुके हैं. आईटीबीपी, बीएसएफ में आईजी भी रह चुके हैं. गोयल यूपी में एडीजी रेलवे, सीबीसीआईडी और अखिलेश यादव की सरकार में यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं.

राकेश टिकैत ने भाजपाईयों को दी बक्कल उधेडने की धमकी


गाजीपुर । बॉर्डर पर किसान आंदोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जोरदार झड़प और भाजपा समर्थकों की गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद भकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एक बार फिर भाजपा समर्थकों को बक्कल उधेडने की धमकी दी। उन्होंने इस बात से साफ इंकार कर दिया कि तोडफ़ोड़ करने वाले उनके आदमी थे।

भकियू नेता राकेश टिकैत भाजपा कार्यकर्ताओं पर खूब बरसे। इस झड़प के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि वो वहां पर आ गए और अपने किसी नेता का स्वागत करना चाह रहे थे, ये कैसे हो सकता है। ये मंच संयुक्त मोर्चे का है, अगर मंच पर जाना है तो इसमें शामिल हो जाओ। आगे किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सड़क पर मंच होने का मतलब ये नहीं है कि कोई भी मंच पर आ जाएगा। अगर आना ही है तो बीजेपी छोड़कर आ जाएं, जो कब्जा करने की कोशिश करेगा उनके बक्कल उधाड़ दिए जाएंगे।

*राकेश टिकैत ने कहा- ''हां, धमकी दे रहा हूं''* इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हां, मैं धमकी दे रहा हूं. मंच पर कब्जा करने नहीं दिया जाएगा, पूरे प्रदेश में उन्हें कहीं आने नहीं दिया जाएगा। ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ है, उनकी (बीजेपी कार्यकर्ता) कोशिश थी कि वो मंच पर झंडा लगाएं और अपने नेता का स्वागत करें। साथ ही किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे लोगों ने किसी की गाड़ी पर पत्थर नहीं चलाए हैं, अगर कोई अब आया तो उसकी गाड़ी नहीं निकलने दी जाएगी। यहां पर गोला-लाठी का सामान तैयार है, जो भी भाजपा कार्यकर्ता मंच की तरफ आएगा उसपर एक्शन लिया जाएगा। आक्रोशित राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा वाले इस आंदोलन पर कब्जा करना चाह रहे हैं, तीन दिनों से अलग-अलग इलाकों में वो आ रहे हैं। पुलिस भी इनका साथ दे रही है। राकेश टिकैत ने कहा कि अगर ये रोज-रोज होगा तो उनका इलाज कर दिया जाएगा। हम इस बारे में मामला भी दर्ज करवाएंगे।

जिला अस्पताल में पवन गिरी के सेवानिवृत्त होने पर हुआ विदाई समारोह

  मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में तैनात कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पवन गिरी का आज विदाई समारोह आयोजित किया गया विदाई समारोह में पवन गिरी को पगड़ी व फूल माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उन्हें शुभकामनाओं सहित विदाई दी गई विदाई कार्यक्रम में सीएमएस डॉक्टर पंकज अग्रवाल डॉ पीके जैन चीफ फार्मेसिस्ट राय बाबू राजकुमार गिरी फार्मेसिस्ट अनिल संजीव लांबा शारदा व राजेश कर्णवाल आदि ने पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया



जिला चिकित्सालय में कार्यरत कर्मचारी नेता पवन गिरी जी के‌आज रिटायर होने पर उनके विदाई समारोह में सम्मानित करते वरिष्ठ कांग्रेस नेता अकील‌ राणा।


विपुल भटनागर बने आई आई ए के चेयरमैन


मुजफ्फरनगर। पालिका सभासद विपुल भटनागर को वर्ष 2021-22 के लिए 1 जुलाई 2021 से आई0आई0ए0 मुजफ्फरनगर चैप्टर का चेयरमैन मनोनित किया गया है। निर्वतमान चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने विपुल भटनागर  को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के उद्योगों की सम्मस्याओं को आप प्रमुखता से उठाएगे ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है ।निर्वतमान राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खण्डेलवाल ने भी शुभकामनायें दी व कहा कि आई0आई0ए0 सदैव उद्योगों के लिये समर्पित रहा है मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को आपसे बहुत अपेक्षाऐं रहेगी मुझे उम्मीद है कि आप अपने कार्यकाल मे उस पर खरा उतरेगें। एन0सी0आर0 क्षेत्र के चेयरमैन कुश पुरी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की व कहा कि मिलजुल कर उद्योगो की सम्मस्याओं  का निराकरण करने का प्रयास करेगे। विपुल भटनागर ने कहा कि मै, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल  का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होने मुझे मुजफ्फरनगर चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी है मै,उनके नेतृत्व मे मुजफ्फरनगर के समस्त उद्योगां की उन्नति व सम्मस्याओं  के निराकरण का पूर्ण प्रयास करूगां।

विपुल भटनागर ने नीरज केडिया को केन्द्रीय कार्यकरणी सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी व पंकज अग्रवाल को राष्ट्रीय कार्यकरणी मे स्थान मिलने पर शुभकामनायें दी। व नीरज केडिया ने कहा कि उद्योगों को सुगमता से चलाने के लिये कुछ नियमों मे बदलाव की आवश्यकता है यदि उद्योगों को उपयुक्त माहौल मिले तो मुजफ्फरनगर का उद्योग देश मे ही नही वरण विदेशों मे भी अपनी साख बनाने मे भी सक्षम है विपुल भटनागर ने कहा कि मुजफ्फरनगर के समस्त उद्योगो के सहयोग से व सभी को साथ लेकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूगां व सभी का आभारी हुँ कि उन्होने मुझमे विश्वास व्यक्त किया है।

शाहपुर थाना क्षेत्र में पानी के विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारी, मौत

 


मुजफ्फरनगर । ट्यूबवेल के विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मारी। अस्पताल में इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबा में ट्यूबवेल से पानी चलाने को चाचा भतीजे में विवाद हुआ। जिसमें गुस्साए भतीजे ने चाचा को गोली मार गोली मार दी। चाचा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चाचा की मौत हो गई। आरोपी भतीजा मौके से फरार हो गया। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

सपा वोटर कैम्प बनेंगे सपा सरकार बनाने में सहायक - राकेश शर्मा

 


मुजफ्फरनगर l सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि प्रत्येक पात्र की वोट बनवाने के उद्देश्य से ही सपा वोटर कैम्प की श्रंखला में आज ग्राम कुकड़ा में सपा नेता व पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा के नेतृत्व में ग्राम कुकड़ा में सपा वोटर कैम्प आयोजित किया जिसका उदघाटन सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट द्वारा किया गया।

वोटरों को जागरूक करने नई वोट बनाने के क्रम में सैकड़ो की तादाद में फार्म सपा कार्यकर्ताओं ने भरे।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा वोटर कैम्प से वोटरों में अपनी वोट बनवाने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है यही इस वोटर कैम्प की सफलता को दर्शाता है।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि सदर विधानसभा में सपा सरकार जाने के बाद से विकास का पहिया रुक गया है पूरी विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़के व असुविधाओं से नगर व ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह पिछड़ गया है। मेरा मकसद सदर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक हिस्से में विकास व योजनाओं को पहुंचाना है जो सशक्त व जनता से संवाद रखने वाले जनप्रतिनिधि व सपा सरकार लाकर ही सम्भव है।सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि सपा वोटर कैम्प के द्वारा प्रत्येक बूथ पर शतप्रतिशत वोट बनवाने तक वह अभियान जारी रखेंगे।

इस दौरान सपा नेता सोमपाल सिंह भाटी,सचिन अग्रवाल,साजिद हसन,अलीम सिद्दीकी,रेशु शर्मा,मेहरदीन प्रधान,सैदा हसन,डॉ इसरार अल्वी,इंतजार अंसारी,नवेद रंगरेज,फ़राज़ अंसारी सद्दाम अंसारी,जोनी अरोरा सहित अनेक सपा कार्यकर्ता समर्थक मौजूद रहे।

वरिष्ठ पत्रकार विकास कर्णवाल की सुपुत्री को उच्चतम अंक प्राप्त करने पर अल्ट्राटेक सीमेंट ने किया सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर । देश की जानी-मानी सीमेंट कंपनी के भोपा मोरना क्षेत्र के अधिकृत विक्रेता व मुद्गल टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार विकास करणवाल की बिटिया सिद्धि करणवाल ने एसडी कॉलेज मुजफ्फरनगर से 12वीं कक्षा में 89.6%अंक प्राप्त किए थे कंपनी के टीएसएम राहुल माहेश्वरी व टीएसईअमित कुमार शर्मा ने सिद्धि करणवाल को एप्पल कंपनी का आईपैड व सर्टिफिकेट देकर आशीर्वाद दिया व उसके उज्जवल भविष्य की कामना की सिद्धि करनवाल ने अपनी इस सफलता के पीछे अपने पूरे परिवार का सहयोग बताया।

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने संभाला जिला कारागार का कार्यभार




 मुजफ्फरनगर । जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना के स्थानांतरण के बाद नए जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने संभाला कारागार मुजफ्फरनगर का कार्यभार जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा का यह दूसरे जनपद में दूसरी पोस्टिंग है जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि इससे पहले मैं 4 साल तक दूसरी जनपद में जेल अधीक्षक रहा हूं मुजफ्फरनगर का कार्यभार संभालने पर मेरी पहली प्राथमिकता सुरक्षा व्यवस्था कि रहेगी वई बंदियों कि उनकी रहने खाने पीने की व सुरक्षा व्यवस्था सही तरीके से सुनिश्चित की जाएगी कुछ नए बदलाव भी किए जाएंगे जिससे कानून व्यवस्था सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो और सुद्रढ़ रहे वही सभी व्यवस्थाएं कारागार की समझी जा रही है कोई भी त्रुटि नजर आई तो उसको दूर किया जाएगा



झाडू छोड साईकिल पर सवार हुए रोहन त्यागी




मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रोहन त्यागी ने पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया है। रोहन त्यागी आप पार्टी से जिला पंचायत चुनाव भी लड़े थे।

गाजीपुर बॉर्डर पर भाजपा समर्थकों से मारपीट, गाडी तोडी

 


गाजियाबाद। कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर बीते सात महीने से प्रदर्शन के बीच बुधवार सुबह वहां मौजूद भाकियू समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को पीट दिया और उनकी कार में तोडफोड की। घटना के बाद धरनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है। 

गाजीपुर बार्डर पर आज सुबह प्रदर्शन कर रहे किसानों की भाजपा समर्थकों से हो गई। बुधवार सुबह बताया गया है कि भाजपा प्रदेश मंत्री अमित वाल्मीकि दिल्ली से यूपी गेट जा रहे थे जहां उनका स्वागत किया जा रहा था। आरोप है कि इस दौरान उन्हें कुछ किसानों ने काले झंडे दिखाए। जिसके बाद विवाद हो गया और किसानों द्वारा उनके काफिले की गाड़ियां तोड़ दी गईं। बताया गया है कि हमलावर तलवार लिए हुए थे। भाजपा समर्थकों ने उनसे तलवान छीन ली। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और मामले की जांच की जा रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ी तोड़ी गई है। इस घटना के बाद गाजियाबाद एसएसपी कार्यालय पर भाजपाइयों ने जाम लगा दिया। किसानों द्वारा भाजपाइयों की गाड़ी में तोड़फोड़ करने के विरोध में भाजपा समर्थकों ने वहां जाम लगा दिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...