बुधवार, 30 जून 2021

विपुल भटनागर बने आई आई ए के चेयरमैन


मुजफ्फरनगर। पालिका सभासद विपुल भटनागर को वर्ष 2021-22 के लिए 1 जुलाई 2021 से आई0आई0ए0 मुजफ्फरनगर चैप्टर का चेयरमैन मनोनित किया गया है। निर्वतमान चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने विपुल भटनागर  को शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर के उद्योगों की सम्मस्याओं को आप प्रमुखता से उठाएगे ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है ।निर्वतमान राष्ट्रीय महासचिव अश्वनी खण्डेलवाल ने भी शुभकामनायें दी व कहा कि आई0आई0ए0 सदैव उद्योगों के लिये समर्पित रहा है मुजफ्फरनगर के उद्यमियों को आपसे बहुत अपेक्षाऐं रहेगी मुझे उम्मीद है कि आप अपने कार्यकाल मे उस पर खरा उतरेगें। एन0सी0आर0 क्षेत्र के चेयरमैन कुश पुरी ने भी अपनी शुभकामनायें प्रेषित की व कहा कि मिलजुल कर उद्योगो की सम्मस्याओं  का निराकरण करने का प्रयास करेगे। विपुल भटनागर ने कहा कि मै, अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल  का आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होने मुझे मुजफ्फरनगर चैप्टर की जिम्मेदारी सौंपी है मै,उनके नेतृत्व मे मुजफ्फरनगर के समस्त उद्योगां की उन्नति व सम्मस्याओं  के निराकरण का पूर्ण प्रयास करूगां।

विपुल भटनागर ने नीरज केडिया को केन्द्रीय कार्यकरणी सदस्य निर्वाचित होने पर बधाई दी व पंकज अग्रवाल को राष्ट्रीय कार्यकरणी मे स्थान मिलने पर शुभकामनायें दी। व नीरज केडिया ने कहा कि उद्योगों को सुगमता से चलाने के लिये कुछ नियमों मे बदलाव की आवश्यकता है यदि उद्योगों को उपयुक्त माहौल मिले तो मुजफ्फरनगर का उद्योग देश मे ही नही वरण विदेशों मे भी अपनी साख बनाने मे भी सक्षम है विपुल भटनागर ने कहा कि मुजफ्फरनगर के समस्त उद्योगो के सहयोग से व सभी को साथ लेकर समस्याओं के निराकरण का प्रयास करूगां व सभी का आभारी हुँ कि उन्होने मुझमे विश्वास व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...