बुधवार, 30 जून 2021

डीएम व एसएसपी से मिले नरेश टिकैत व सतेंद्र बालियान, निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग



मुजफ्फरनगर । गाजीपुर बॉर्डर पर हुए मामले और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर भकियू अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत नेप आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव से मुलाकात कर पंचायत चुनाव निष्पक्ष ढंग से कराने की मांग की। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत आज डीएम व एसएसपी से मिले। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के विपक्ष के संयुक्त प्रत्याशी सतेंद्र बालियान भी मीटिंग में उपस्थित रहे। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने जिला प्रशासन से की निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि चुनाव में सत्ताधारी पार्टी के षड्यंत्र से लोग नाराज हैं। चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं हो रही। 

एडीएम प्रशासन अमित कुमार भी वार्ता में उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

गुंडई का वीडियो : टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट

मेरठ। सिवाया टोल प्लाजा पर आर्मी के जवान के साथ कि मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गयामेरठ- आर्मी जवान को पीटने के मामले में पुलिस न...