सोमवार, 28 जून 2021

क्रांति सेना का शिव चौक पर धरना शुरु


 मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना द्वारा ककरौली के जिला पंचायत सदस्य शहनवाज के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर आज शिव चोक पर धरना शुरू किया गया धरने पर क्रांति सेना नेताओ नंे कहा कि क्रांति सेना द्वारा लंबे समय से ककरौली के गोहत्यारोपी शहनवाज के खिलाफ आंदोलन चलाया जा रहा है   जिसमे जिलाधिकारी, एडीजी मेरठ, मंडलायुक्त सहारनपुर  को भी ज्ञापन दिया गया पर  इसके बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई। इसलिये क्रांति सेना द्वारा शिव चोक पर अनिश्चत कालीन धरने की घोषणा की गई थी।  आज धरना शुरू होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया ओर नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह  को धरना स्थल पर  भेजा गया यहाँ आकर इन्होंने घोषणा  करते हुए कहा कि शहनवाज के खिलाफ पूर्व में ही गैंगस्टर की कार्यवाही की जा चुकी है व उसके अन्य क्रियाकलापो की जांच शुरू कर दी गई है जिसकी मोनिटरिंग स्वयं एसएसपी महोदय के द्वारा की जा रही है और जो भी आरोप उस पर सही पाए जाएंगे उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही  की जाएगी। इसके बाद प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी  दी कि यदि  शीघ्र ही जांच पूरी न कि गई या दोबारा से इस मामले को  ठंडे बस्ते में डालने की कोशिश की गई तो क्रांति सेना  चुप नही बैठेगी व ओर तेज आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा । इसके बाद आज के धरने का समापन कर दिया गया ।

धरने  पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष डाक्टर योगेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी,  महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ,शरद कपूर,  अनुज चैधरी,देवेंद्र चैहान , राजेश कश्यप , अवनीश चैहान,  गौरव गर्ग,  आलोक अग्रवाल, अखिलेश पुरी, जानी पंडित, बसंत कश्यप,  प्रदीप कोरी,  उज्जवल पंडित, बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, रविंद्र सैनी, रविंद्र बिहारी, दीपक धीमान, विनीत शर्मा, आशु धीमान, अंशुल चैधरी, जानी कश्यप , मोनू सैनी, हेम कुमार कश्यप, करण पाल, संजय खेड़ा, सौरव राय,  ब्रह्मपाल  और अमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भोपा में युवक का गोली लगा शव खेत में मिला


मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के गाँव अलीपुर में संजय नामक युवक का गोली लगा  शव खेत में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। उसके सिर से खून बह रहा था। कुछ लोगों ने शव जंगल में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। शव की पहचान संजय के रूप में होने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी में उलझी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

पूर्व पुलिस अधिकारी, उनकी पत्नी व बेटी की आतंकवादियों ने की हत्या


श्रीनगर। कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस के पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी और उनकी पत्नी व बेटी की पुलवामा के हरिपरिगाम गांव में उनके घर पर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उन्हें को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। आतंकवादियों की हरकत के खिलाफ लोगों में रोष व्याप्त है। 

कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि अवंतीपोरा के हरिपरिगाम के एसपीओ फैयाज अहमद के घर में घुसकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इस आतंकी घटना में उन्हें फैयाज अहमद, उनकी पत्नी और बेटी के साथ गंभीर चोटें आईं। पुलवामा के अवंतीपोरा में एक अस्पताल में तीनों को भर्ती कराया गया, जहां पूर्व एसपीओ और पत्नी ने दम तोड़ दिया। वहीं उनकी बेटी की अस्पताल में मौत हो गई । इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश जारी है।

नई मंडी इलाके में युवक ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर । मानसिक रूप से परेशान चल रहे युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। 

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधीनगर में 38 वर्षीय निखिल उर्फ बंटी पुत्र कन्हैया द्वारा नशे की हालत में मानसिक रूप से तनाव में आने के कारण देर रात आत्महत्या कर ली गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की ।

लाकडाउन के बीच डकैतों ने की तीन परिजनों की हत्या


गाजियाबाद। लाकडाउन के बीच लोनी के मेन बाजार में बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। इसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस के अनुसार बीती रात लोनी के मेन बाजार में रियाज कपड़े वाले के मकान पर बदमाश डकैती के इरादे से पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने 70 साल के रईसुद्दीन, उनके 30 के बेटे अजहर और 28 साल के बेटे इमरान की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा रईसुद्दीन की 65 साल की पत्नी फातिमा को भी गोली मारी। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर से बदमाश क्या ले गए हैं इसका अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

दिल्ली और अनलाक : जानिए क्या क्या खुलेगा


नई दिल्ली. अनलाक की प्रक्रिया में आज से दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खोले जा सकेंगे. इसके अलावा जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल भी खुल जाएंगे.

दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया के अनुसार शनिवार को प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल नअधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. नई गाइडलाइन में रेस्टोरेंट खुलने के समय को चार घंटे बढ़ा दिया गया है.

आज का पंचांग एवँ राशिफल, जानिए क्या बोलती है आपकी राशि

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 28 जून 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - वर्षा* 

⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - ज्येष्ठ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा रात्रि 12:49 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - विष्कम्भ दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:40 से सुबह 09:21 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बहूपयोगी औषधि – सोंठ* 🌷

👉🏻 *जब अदरक सूख जाता है तब उसकी सोंठ बनती है | सोंठ पाचनतंत्र के लिए अत्यंत उपयोगी है | यह सारे शरीर के संगठन को सुधारती है, मनुष्य की जीवनशक्ति और रोगप्रतिरोधक शक्ति बढ़ाती है | यह आम, कफ व वात नाशक है | गठिया, दमा, खाँसी, कब्जियत, उल्टी, सूजन, ह्रदयरोग, पेट के रोग और वातरोगों को दूर करती है |*

💊 *औषधीय प्रयोग* 💊

➡ *वातनाशक गोलियाँ : सोंठ के चूर्ण में समभाग गुड़ और थोडा – सा घी डाल के २- २ ग्राम की गोलियाँ बना लें | १ -२ गोली सुबह लेने से वायु और वर्षाकालीन जुकाम से रक्षा होती है | बारिश में सतत भीगते – भीगते काम करनेवाले किसानों और खेती के काम में लगे मजदूरों के लिए यह अत्यंत लाभदायक है | इससे शारीरिक शक्ति व फूर्ती बनी रहती है |*

➡ *सिरदर्द : सोंठ को पानी के साथ घिसलें | इसका लेप माथे पर करने से कफजन्य सिरदर्द में राहत मिलती है |*

➡ *मन्दाग्नि : सोंठ का आधा चम्मच चूर्ण थोड़े – से गुड़ में मिलाकर कुछ दिन प्रात:काल लेने से जठराग्नि तेज हो जाती है और मन्दाग्नि दूर होती है |*

➡ *कमर दर्द व गठिया : सोंठ को मोटा कूट लें | १ चम्मच सोंठ २ कप पानी में डाल के उबालें | जब आधा कप पानी बचे तो उतार के छान लें | इसमें २ चम्मच अरंडी – तेल डाल के सुबह पियें | दर्द में राहत होने तक हफ्तें में २ -३ दिन यह प्रयोग करें |*

🌷 *पुराना जुकाम* 🌷

😤 *१) ५ ग्राम सोंठ १ लीटर पानी में उबालें | दिन में ३ बार यह गुनगुना करके पीने से पुराने जुकाम में लाभ होता है |*

😤 *२) पीने के पानी में सोंठ का टुकड़ा डालकर वह पानी पीते रहने से पुराना जुकाम ठीक होता है | ( सोंठ के टुकड़े को प्रतिदिन बदलते रहें | )*

😤 *सर्दी – जुकाम : ५ ग्राम सोंठ चूर्ण, १० ग्राम गुड़ और १ चम्मच घी को मिलालें | इसमें थोडा -सा पानी डालके आग पर रखके रबड़ी जैसा बना लें | प्रतिदिन सुबह लेने से ३ दिन में ही सर्दी – जुकाम मिट जाता है |*

💥 *सावधानी – रक्तपित्त की व्याधि में तथा पित्त प्रकृतिवाले ग्रीष्म व शरद ऋतु में सोंठ का उपयोग न करें |*

  🙏🏻 

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *मस्तिष्क प्रदाह* 🌷

🍛 *जौ का आटा पानी में घोलकर मस्तक पर लेप करने से मस्तिष्क की पित्तजनित पीड़ा शांत होती है l*

🙏🏻)*

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ अत्यंत कार्यभार मिल सकता है, जिससे वह अपने परिवार के सदस्यों को समय नहीं दे पाएंगे और परिवार के सदस्य आपसे कुछ नाराजगी जता सकते हैं। सायंकाल के समय आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है, जिसका कारण घर परिवार की कोई छोटी मोटी टेंशन होगी। आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए कुछ चुनौती भरा रहेगा। आज आप अपने आवश्यक कार्य को समय से कर पाएंगे अन्यथा बाकी बचे हुए कार्य को आगे के लिए टाल सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीतिक क्षेत्र में जुड़े जातकों के प्रतिद्वंदी आज उनसे आगे निकलने का प्रयास करेंगे, जिसके लिए उनको अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आज आपको अपने जीवनसाथी व परिवार के सदस्यों के लिए कुछ समय निकालना होगा। संतान के भविष्य से संबंधित परियोजनाओं पर आज आप निवेश कर सकते हैं। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए आज दिन बिल्कुल उत्तम नहीं है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अत्यन्त लाभकारी रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपने यदि कुछ समय पहले कुछ योजनाओं को बनाया है, तो वह आज से आपको लाभ देना शुरू कर देंगी। कड़ी मेहनत के बाद आपके व्यापार की जटिलताएं समाप्त होंगी, लेकिन अति उत्साह और जोश से आपका कार्य बिगड़ सकता है। प्रेम जीवन में समय ना दे पाने के कारण कुछ तनाव हो सकता है और आपका साथी आपसे नाराज हो सकता है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की आज पूरी कोशिश करें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामाजिक व धार्मिक दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए किसी व्यक्ति वरिष्ठ व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यापार व व्यवसाय से संबंधित कई अनुभव आज आपको प्राप्त होंगे और इससे जुड़े जातकों के विभिन्न क्षेत्रों में साख भी रहेगी। आज आप अपने घर के लंबे समय से अधूरे पड़े कार्यो को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ परेशानी जनक रह सकता है। आज आपको अपनी नौकरी और व्यापार में अपने शत्रुओं से सतर्क रहना होगा क्योंकि वह आपका बनता हुआ काम बिगड़ सकते है। व्यापार में यदि आज आर्थिक लेनदेन करना पड़े, तो भी सोच विचार कर करें। आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों को भी नियंत्रण में रखना होगा, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख सकते हैं। आज आपको अपनी आय के अनुसार ही व्यय करना होगा, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा कर सकते हैं। भाई बहनों के साथ रिश्ते में मजबूती आएगी। जीवन साथी को आज कोई उपहार भेट कर सकते हैं, जिससे आपका मान सम्मान और बढ़ेगा। यदि आज आपको अपने घर व व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो धैर्य और संयम से ले, नहीं तो यह निर्णय आपको परेशानी भी दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने माता पिता की सेवा करने में व्यतीत करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आप अपना परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने धार्मिक व सामाजिक कार्य से अपनी ख्याति से चारो ओर झंडे लहराएंगे। आज आपको रचनात्मक कार्य करने का भी मौका मिलेगा, जिससे आपके अंदर छिपी हुई प्रतिभा बाहर निकलेगी और आप उसमें कामयाबी अवश्य होंगे। आज आपके व्यापार व घर के कुछ अज्ञात शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने के लिए आप की गुप्त बातें जानने की कोशिश करेंगे, लेकिन आपको उनसे गुप्तता बनाए रखनी होगी। सायंकाल के समय आज आपके परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रह सकता है।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों को उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपने भविष्य को संवारने के सपने आसानी से देख पाएंगे। रोजगार की दिशा में कार्यरत उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको अपने कारोबार में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती हैं, जिससे आप अपनी नई योजनाओं को आगे बढ़ा पाएंगे। आज आपको अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आना पड़ सकता है, जिसमें कुछ धन भी गया होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज आपका कोई वाद-विवाद पनप सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी और यदि ऑफिस व व्यवसाय में किसी से भी तनाव चल रहा है, तो उससे भी आज आपको मुक्ति मिलेगी। आज आपके चारों ओर का वातावरण आपको शांतिपूर्ण महसूस होगा। व्यापार में भी आज आपको धन लाभ अवश्य होगा और आप अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम विवाह में सम्मिलित हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यापार की स्थितियों में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा। आपका काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ माला बिकना शुरू होगा, जिसमें आपको लाभ अवश्य होगा। यदि आप नौकरी करते हैं और पार्ट टाइम काम करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए आज आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी में यदि आज किसी से कोई होती है, तो उसमें आपको सतर्क रहना होगा क्योंकि आपके शत्रु आपकी छवि खराब करने के लिए ऐसा काम कर सकते हैं। दांपत्य संबंधों में पूर्ण सहयोग और विश्वास का आज आप अनुभव करेंगे। किसी उच्च अधिकारी की कृपा से आपका जमीन जायदाद से संबंधित विवाद का समाधान होगा

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप को अकस्मात धन लाभ प्राप्त होता दिख रहा है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी और आपने अपने परिवार के सभी सदस्यों को महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी वृद्ध महिला का साथ मिलने से पदोन्नति हो सकती है। भाइयों से आज किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है, इसलिए यदि कोई विवाद होता है, तो इसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी दिख रहा है। आज आप अपनी संतान के विवाह से संबंधित कोई फैसला परिवार के बुजुर्ग सदस्य की सलाह से लेंगे, जिससे संतान के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी और परिवार के सदस्यों में प्रशंसा रहेगी। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। आज आपके व्यापार में आपको आय के नए स्रोत प्राप्त होंगे, जिनसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर साबित होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपका मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10 होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा

रविवार, 27 जून 2021

मुजफ्फरनगर में प्रेमिका से 8 माह पूर्व पत्नी बनी युवती ने खाया जहर, मौत

 


मुजफ्फरनगर l जिले के एक गाँव में एक युवक की प्रेम कहानी विवाह में बदली तो यह सिलसिला आठ माह तक ही चल पाया। घर में तकरार हुई तो प्रेमिका से विवाहिता बनी युवती ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जिसके बाद विवाहिता के परिजन उसकी ससुराल पहुंच गये। जिन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुरकाजी थाने में हत्यारोपी के रूप में मृतका के पति, ससुर, देवर, जेठ व बिचौलिया के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया गया हैं।

मामला पुरकाजी थाना क्षेत्र के ग्राम खेडकी का हैं। जहां बीती रात जोनी की पत्नी सोनम को तेज जहर के असर के चलते मुजफ्फरनगर के एक निजी नर्सिग होम में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सोनम ने दम तोड दिया। इसकी सूचना सोनम के मायके उत्तराखण्ड के गांव महेसरा पहुंची। जहां उसके परिजन अस्पताल पहुंच गये। मृतका के भाई दीपक ने बताया कि उसकी बहन सोनम की हत्या की गई है। सोनम की मौत के मामले में दीपक निवासी महेसरा थाना खानपुर उत्तरखंड ने अपने बहनोई जोनी, ससुर तेजपाल, युवती के जेठ व देवर अरूण व गौरव के साथ बिचौलिया रहे मेरठ के प्रशांत के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। बताया जाता है कि सोनम की शादी आठ माह पहले हुई थी। जोनी की रिश्तेदारी ग्राम महेसरा में थी जहां वह अक्सर जाता रहता था। सोनम व जोनी की मुलाकात हुई। फोन नम्बर के लेनदेन के बाद मामला शादी तक पहुंच गया। हालांकि सोनम के परिजनो ने इस शादी से इंकार कर दिया था, लेकिन प्रेम प्रसंग इतना बढ़ चुका था कि परिवार को झुकना पडा और दोनो का विवाह कर दिया गया। शादी के बाद प्रेम की पींगे धीरे-धीरे धीमी पड़ती चली गई और बीती रात मामूली विवाद ने इतना तूल पकडा कि विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इध्र मृतका के भाई दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की हत्या की गई है। उसकी बहन के ससुरालजन अतिरिक्त दहेज के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसकी बहन की हत्या कर दी गई। वहीं इस पूरे मामले में मृतका के पति जोनी ने भी सफाई दी है। जोनी का कहना था कि गुस्से में उसकी पत्नी सोनम ने खुद जहर खाया हैं। बीती रात दोनो के बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें सोनम ने पहले से ही जहर लाकर रख रखा था। विवाद बढ़ा तो सोनम ने कमरे में जाकर तेज जहर का सेवन कर लिया। पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

जनपद भर में जानलेवा सल्फास की बिक्री खुलेआम हो रही है। कीटनाशक एवं बीज के विक्रेताओं की दुकान पर यह जानलेवा दवाईयां आसानी से उपलब्ध हो रही है। परिवार में मामूली सी कहा सुनी होते ही महिलायें कीटनाशक दवाईयां लाकर घरों में रख लेती है। कुछ ऐसा ही मामला सोनम के साथ भी हुआ। पति से हुई कहासुनी के बाद सोनम पुरकाजी के एक कीटनाशक विक्रेता से सल्फास खरीदकर ले गई। यह दवाई गेंहू में रखने के काम आती है। इसकी खुली बिक्री पर प्रतिबन्ध है। केवल किसान को ही यह दवा बेची जा सकती है। लेकिन यहां महिलाओं को सुसाईड करने के लिए आसानी से यह दवा उपलब्ध कराई जा रही है।

खतौली के पास भीषण सडक हादसे में दो लोगों की मौत


मुजफ्फरनगर । खतौली के पास राष्ट्रीय राजमार्ग -58 पर भगेला बाईपास के भयानक हादसे में दो की मौत हो गई। दोनों अलीगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी।

बताते है कि खतौली थाना क्षेत्र की भंगेला पुलिस चैक पोस्ट के पास हाईवे पर रोडी प्लांट लगा हुआ है, जहां काम करने वाले सोनू पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नहरवा अलीगढ़, गाजीपुर निवासी रामूसिंह पुत्र जगत सिंह अपने एक अन्य अज्ञात साथी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर प्लांट से खतौली की तरफ रवाना हुए थे, जैसे ही तीनों बाइक सवार भंगेला चौकी से आगे खतौली कट पर पहुंचे, तेजी से आ रहे ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद डाला। हादसा इतना भयावह था कि तीनों बाइक सवार ट्रक से कुचले गए। मौके पर ही एक युवक ने दम तोड दिया। जबकि रामूसिंह ने अस्पताल में दम तोड़ा। इनकी जेब से मिले आधार कार्ड व मोबाइल से दोनों युवकों की पहचान हुई, जबकि तीसरे की जेब से कोई कागज नहीं मिला। ऐसे में घायल की लिखा पढी अज्ञात में की गई है। बताते हैं कि हादसे के बाद यहां जाम जैसी स्थिति बन गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। तब जाकर यातायात सुचारू हुआ।

डांसर ने स्टेज से नीचे आने से मना किया तो दाग दी गोली



शाहजहांपुर। जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र में स्टेज पर डांस कर रही डांसर के ईनाम के रुपये लेने के लिए नीचे आने से इंकार पर गांव के दबंग ने तमंचे से गोली दाग दी। जिसमें डांसर तो बच गई, लेकिन गोली लगने से उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

नाइट कर्फ्यू के बावजूद थाना मिर्जापुर क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुशवाहा के बेटे का नामकरण समारोह में डांस देखने के लिए गांव के बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए।डांस देख रहे गांव के ही रहने वाले रामनिवास यादव ने डांस से खुश होकर डांसर को स्टेज से नीचे आकर इनाम के रुपये लेने के लिए बुलाया। बार बाला ने स्टेज से नीचे आने से इनकार कर दिया। इसी पर दबंग रामनिवास यादव आग बबूला हो गया। उसने अपनी अंटी से तमंचा निकालकर उस पर गोली दाग दी। तमंचे से निकली गोली से डांसर तो बाल-बाल बच गई, लेकिन स्टेज पर खड़े कलाकार दयाराम के हाथ में गोली लग गई। गोली चलते ही अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने गोली चलाने वाले रामनिवास यादव को दबोच लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

महिला के हाथों से डेढ़ लाख का हार छीन कर भागा बंदर


आगरा। शहर के सर्राफा बाजार चौबे जी का फाटक के पास में एक महिला ज्वैलर्स के हाथ से डेढ़ लाख हार का डिब्बा छीन कर बंदर पेड पर चढ गया तो महिला हक्कीबक्की रह गयी। 

बताया गया है कि महिला सामान खरीदकर घर लौट रही थी। ज्वैलर ने महिला को हार एक बैग में रखकर दे दिया। जैसे ही महिला दुकान से बाहर निकली तो एक बंदर अचानक आया और उन पर झपटा और महिला से बैग छीनकर एक पेड़ पर जाकर बैठ गया। काफी देर तक बंदर से बैग छुड़ाने की कोशिश जारी रही लेकिन वह नहीं माना। लोगों को इस बात की चिंता थी कि कहीं बंदर बैग न फाड़ दे। बंदर को खाने-पीने की चीजों का लालच दिया गया फिर बंदर मुंह चिढाता रहा। करीब एक घंटे के बाद ने केला खाया और फिर उसके लिए फ्रूटी मंगाई गई। तब फ्रूटी पीने के बंदर ने बैग पेड़ से नीचे गिराया।  तब जाकर महिला ने राहत की सांस ली।

मुजफ्फरनगर की सदर तहसील में तैनात लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

 




मुजफ्फरनगर । सदर तहसील में तैनात एक लेखपाल द्वारा ₹1400 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है l 

मामला जिले की सदर तहसील का है जहां निरमानी में तैनात लेखपाल लोकेश द्वारा ₹1400 की रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है l

चौधरी चरण सिंह विवि की परीक्षाएं 8 जुलाई से होंगी


मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में यूजी रेगुलर-प्राइवेट अंतिम वर्ष और यूजी-पीजी अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं आठ जुलाई से आठ अगस्त तक चार पालियों में कराई जाएंगी। 

सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीएड फाइनल ईयर के पेपर 20 जुलाई से 29 जुलाई तक होंगे। विश्वविद्यालय सम सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं कराएगा। विषम सेमेस्टर के नंबरों के आधार पर सम सेमेस्टर में छात्रों को अंक देते हुए उन्हें अगले सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जल्द संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष के पेपर नहीं होंगे। बीएड फाइनल ईयर 20 से 29 जुलाई तक होंगे। मेन बीएड के पेपर 27 और स्पेशल बीएड के 29 जुलाई तक चलेंगी। विश्वविद्यालय में एललबी प्रथम, षष्टम, एलएलएम प्रथम एवं चतुर्थ और बीए-एलएलबी की दशम सेमेस्टर परीक्षाओं की तिथि और प्रारूप पर निर्णय बाद में होगा। ऐसे में लॉ कोर्स की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय अलग से निर्देश जारी करेगा। जल्द होने जा रही परीक्षा समिति में विश्वविद्यालय इन पर निर्णय लेगा। दस अप्रैल को हो चुकी 001, 002, 003 विषय कोड की परीक्षाएं दुबारा नहीं होंगी। 12 अप्रैल को हुईं स्नातक द्वितीय वर्ष के पेपर कोड ए-बी-226, बी-256, बी-213, बी-220, बी-241, ए-201, आई-301 न्यू और स्नातक द्वितीय वर्ष में ही पेपर कोड ए-बी 326, बी-356, बी-313, बी-320, बी-341 एवं एस-301 में छात्रों को यह छूट रहेगी कि वे संबंधित प्रश्नपत्र में बचे हुए पेपर की परीक्षा में शामिल ना हों। छात्रों को 12 अप्रैल के पेपर के आधार पर ही दूसरे कोड में अंक दे दिए जाएंगे। लेकिन यदि छात्र चाहें तो वे बचे हुए पेपर कोड में शामिल हो सकते पर इस स्थिति में 12 अप्रैल की परीक्षा के आधार पर नंबर नहीं मिलेंगे बल्कि बचे हुए पेपर कोड के आधार पर उक्त प्रश्नपत्र के सभी प्रश्नपत्रों में अंक दिए जाएंगे।

वैक्सीन मिलने तक स्कूल खुलने की उम्मीद कम


नई दिल्ली। कोरोना के डेल्टा प्ल्स वेरिएंटट और तीसरी लहर आने की आशंका के बीच बच्चों के वैक्सीनाइजशन से पूर्व स्कूल खुलने की आशा नहीं है।

कोरोना के बीच स्कूल कब खुलेंगे इसे लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि बच्चों के लिए कोरोना टीका आने के बाद स्कूल खुलने और बच्चों के बाहर निकलने का रास्ता साफ हो सकेगा। भारत बायोटेक के टीके कोवैक्सीन के 2 से 18 साल आयुवर्ग के बच्चों पर किए गए दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण के आंकड़ों के सितंबर तक आने की उम्मीद है। ड्रग कंट्रोलर की मंजूरी के बाद भारत में उस समय के आस-पास बच्चों के लिए टीके उपलब्ध हो सकते हैं। डॉ. गुलेरिया ने शनिवार को बताया कि उससे पहले अगर फाइजर के टीके को मंजूरी मिल गई तो यह भी बच्चों के लिए एक विकल्प हो सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दवा निर्माता कंपनी जायडस कैडिला के भी भारत के औषधि महानियंत्रण के सामने अपने कोविड-19 रोधी टीके जायकोव-डी के आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिये आवेदन किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इस वयस्कों और बच्चों दोनों को दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों में यद्यपि कोविड-19 संक्रमण के हल्के लक्षण होते हैं और कुछ में लक्षण भी नहीं होते, वे लेकिन संक्रमण के वाहक हो सकते हैं।

एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून के देर से आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कम से कम एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। पहले अनुमान लगाया गया था कि मानसून की सामान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले 27 जून को दिल्ली में दस्तक देगा। हालांकि, कम दबाव वाली प्रणालियों और हवा के पैटर्न में बदलाव का मतलब है कि मानसूनी हवाओं की प्रगति धीमी हो गई है। अब आइएमडी ने कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां, बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय स्थितियां और गतिशील मॉडल द्वारा पूर्वानुमान हवा के पैटर्न से पता चलता है कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना अगले एक सप्ताह तक नहीं है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...