रविवार, 27 जून 2021

एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई राज्यों में मानसून के देर से आने की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि दिल्ली में कम से कम एक सप्ताह तक मॉनसून की बारिश होने की कोई उम्मीद नहीं है। पहले अनुमान लगाया गया था कि मानसून की सामान्य तारीख से लगभग दो सप्ताह पहले 27 जून को दिल्ली में दस्तक देगा। हालांकि, कम दबाव वाली प्रणालियों और हवा के पैटर्न में बदलाव का मतलब है कि मानसूनी हवाओं की प्रगति धीमी हो गई है। अब आइएमडी ने कहा कि मौजूदा मौसम संबंधी स्थितियां, बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय स्थितियां और गतिशील मॉडल द्वारा पूर्वानुमान हवा के पैटर्न से पता चलता है कि राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए कोई अनुकूल परिस्थितियों के विकसित होने की संभावना अगले एक सप्ताह तक नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...