सोमवार, 28 जून 2021

दिल्ली और अनलाक : जानिए क्या क्या खुलेगा


नई दिल्ली. अनलाक की प्रक्रिया में आज से दिल्ली में दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार खोले जा सकेंगे. इसके अलावा जिम, योग केंद्र और बैंक्वेट हॉल भी खुल जाएंगे.

दिल्ली सरकार ने शहर में कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखते हुए चरणबद्ध तरीके से अनलॉक प्रक्रिया के अनुसार शनिवार को प्रतिबंधों में ढील देते हुए आज से बैंक्वेट हॉल, शादी के हॉल और होटल नअधिकतम 50 लोगों की उपस्थिति के साथ खोलने की अनुमति दी. दिल्ली में अब रेस्टोरेंट भी सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक खुल सकेंगे जबकि अभी सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुल रहे हैं. नई गाइडलाइन में रेस्टोरेंट खुलने के समय को चार घंटे बढ़ा दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...