सोमवार, 31 मई 2021

बिजली कर्मचारी की मौत पर हंगामा, शव नहीं उतारने दिया



 मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र में उस समय बड़ा हादसा हो गया जब विद्युत फाल्ट ठीक कर रहे कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई।

विद्युत कर्मचारी की लाइन की मरम्मत करते समय बिजली आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही चरथावल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चोकड़ा में इस घटना की सूचना पर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर हंगामा किया।

ट्रांसफार्मर से मृतक का शव उतारने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शव नहीं उतारने दिया और दोषी के खिलाफ कार्रवाई व मुआवजे की मांग की। चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और  ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण नहीं माने और उच्च अधिकारियों को बुलाने की मांग करते रहे।

सूजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत


मुजफ्फरनगर । शहर के निकटवर्ती गांव सजडू में कोरोना से दो माह के मासूम की मौत हो गई।

बताया गया है कि सूजडू के खालसा पट्टी निवासी सुनील पंवार के दो  माह के पुत्र अद्विक को कोरोना होने के बाद मेरठ के अजय हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां कोरोना के खिलाफ जंग वह हार गया। इससे परिवार में शोक है।

राष्ट्रीय जाट एकता मंच का विस्तार


मुजफ्फरनगर । आज राष्ट्रीय जाट एकता मंच जिला मुज़फ्फरनगर कार्यकारणी का विस्तार किया गया। जिसमे हरपाल सिंह माज़रा बाबू रामजी जिला महाचाचिव जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह व जोगेन्द वर्मा प्रदेश प्रवक्ता उत्तर प्रदेश उपस्थिति रहे। 

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर किया श्रद्धां से नमन



मुजफ्फरनगर । नगर में महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की 296 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई। महारानी देवी अहिल्याबाई होलकर की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिला अस्पताल चौराहे पर स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर आज राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें अनन्य शिवभक्त, त्याग, धर्म और समर्पण की प्रतिमूर्ति बताया। विख्यात मालवा साम्राज्य इंदौर की महारानी देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर मुजफ्फरनगर के अहिल्याबाई चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सरकार में वीरांगनाओं इतिहासकारों शहीदों ओर महापुरुषों का सम्मान किया जा रहा है भाजपा सरकार में इन लोगों पर टीवी सीरियल व धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है। इससे पहले की सरकारों में जहां टीवी सीरियल में फिल्मों में अश्लीलता परोसी जाती थी। भाजपा सरकार में धार्मिक फिल्में बनाई जा रही है जिससे युवा पीढ़ी को मार्गदर्शन मिल सके और वह अपनी संस्कृति को ना भूल सके। राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने जनपद वासियों को अहिल्याबाई होकलर की जयंती पर शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी लोग वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर के मार्गदर्शन पर चलें और उनकी कहानी को आत्मसात करें। जिला अस्पताल चौराहा स्थित अहिल्याबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अहिल्याबाई जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, श्रीमोहन तायल, सभासद अरविंद धनगर सहित दर्जनों पाल समाज के लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर विशेष रुप से नीरज शर्मा (प्रान्त विधि प्रमुख गौ सेवा विभाग RSS) , भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के जिला मन्त्री सुधीर खटीक, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल जी, जिला पंचायत सदस्य तरुण पाल, सभासद अरविंद धनगर, रविन्द्र सिंह जी ITI एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।

प्रदेश में कई पीसीएस अफसरों के तबादले

 


लखनऊ । प्रदेश में कई पीसीएस अफसरों के तबादले किये गये है । पूनम निगम को अपर जिलाधिकारी जालौन बनाया गया है । प्रमिल कुमार सिंह अपर आयुक्त झांसी बने है । अमित राठौर ओएसडी एलडीए बनाया गया है ।

कोरोना काल में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद करने के आदेश

 

आगरा । कोरोना संक्रमण के चलते ताजमहल सहित अन्य स्मारकों को 15 जून तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। ये आदेश निदेशक स्मारक डॉ. एनके पाठक ने रविवार को जारी किए हैं। संक्रमण के चलते देश में 14 माह में तीसरी बार स्मारकों को पर्यटकों के लिए बंद कराया गया है। पिछले वर्ष स्मारकों पर बंदी का ताला 17 मार्च को लगा था तो इस बार 16 अप्रैल की सुबह से उन पर ताला लटक गया। दूसरी बार ताजमहल को 31 मई तक के लिए बंद करने के लिए आदेश जारी हुए थे। इधरए कोरोना महामारी का कहर पूरी तरह से न थमने के कारण 15 जून तक ताजमहल को बंद करने के आदेश किए गए हैं। पिछले 14 महीनों में 188 दिनों की रिकॉर्ड बंदी के बाद ताजमहल 179 दिन ही पर्यटकों के लिए खुला रह सका।


संस्कृति मंत्रालय ने पिछले वर्ष स्मारकों को लॉकडाउन लागू होने से पूर्व ही बंद कर दिया था। 17 मार्च से 20 सितंबर तक 188 दिन ताजमहल पर्यटकों के लिए बंद रहा था। 21 सितंबर 2020 से 15 अप्रैल 2021 तक 207 दिनों की अवधि में ताजमहल 179 दिन ही खुल सका। इस अवधि में 29 शुक्रवार रहे। शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी के चलते ताजमहल बंद रहता है। 16 अप्रैल से 31 मई 2021 तक ताजमहल बंद करने के आदेश के बाद 15 जून तक इसकी बंदी और बढ़ा दी गई है।

अलमासपुर में परिवार गया शादी मे, चोरों ने किया लाखों के माल पर हाथ साफ

 


मुजफ्फरनगर l नई मंडी इलाके के ग्राम अलमासपुर में बदमाशों ने घर मे घुसकर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।

अलमासपुर निवासी ब्रिजेश 7 दिन से अपने परिवार सहित भाई की शादी में कमहेड़ा गया हुआ था। सवेरे लौटा तो घर अंदर से लॉक पाया। जाकर देखा गया तो 80 हज़ार की नकदी, जेवर व लाखो का सामान गायब मिला। चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने यहाँ पहुंचकर पीड़ित से बात की। आरोप है कि दरोगा ने पीड़ित को ही हड़काया। कि शादी में जाते समय कोई जेवर घर मे छोड़कर जाता है क्या?? 80 हज़ार तेरे पास कहा से आये? इन सवालों के बाद पीड़ित पक्ष में पुलिस के प्रति रोष बना है।

कंगना रनौत का बाडीगार्ड क्यों हुआ गिरफ्तार


मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत के बॉडीगार्ड कुमार हेगड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार हेगड़े को कर्नाटक स्थित उनके गांव से गिरफ्तार किया गया। उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर धोखा देने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। 

पीड़ित महिला ने मुंबई के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में हेगड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। 30 वर्षीय महिला पेशे से ब्यूटीशियन हैं। महिला का कहना है कि पिछले साल जून में कुमार हेगड़े ने शादी का वादा किया था और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता से शादी का वादा किया और उसने लिव इन रिलेशनशिप में रहने की सलाह दी। जिस पर महिला राजी हो गई। वो पिछले आठ साल से एक दूसरे को जानते थे।

मुजफ्फरनगर की बेटी की हत्या कर पति ने कोरोना से दिखाई मौत, मुआवजे और सरकारी नौकरी के लालच का अंदेशा


 मुजफ्फरनगर।कोरोना काल में महिलाओं पर अत्याचार तेजी के साथ बढ़ा है। एक ओर विवाहिता को मौत के घाट उतार दिया गया। पति के अवैध् ताल्लुक को विरोध करने पर विवाहिता की हत्या कर दी गई। उसके परिजनो को पति ने फोन करके कोरोना से मौत होना बताया। जब परिजन पहुंचे तो तब तक पति व ससुराल के अन्य लोग विवाहिता का दाह संस्कार कर चुके थे। इस मामले में पुलिस ने एक न सुनी। परेशान हाल परिजन लगातार अफसरो के यहां अपनी गुहार लगा रहे हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र की वाल्मीकी बस्ती खालापार निवासी  तारादेवी पत्नी श्याम लाल ने बताया कि उसकी बेटी सपना की शादी दस साल पहले शामली के दयानंद नगर निवासी अमित पुत्र सुशील के साथ हुई थी। उसकी बेटी ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर भी तैनात थी। आरोप है कि उसके पति अमित के किसी अन्य महिला से अवैध् सम्बन्ध थे। जिसको लेकर विवाहिता विरोध् करती थी। इसी के चलते कई बार विवाद हो चुका था। प्रतिदिन रात में सपना के सामने ही वह अपनी प्रेमिका से फोन पर बात करता था। बीस मई को तारादेवी के पास फोन आया कि सपना की कोरोना से मौत हो गई। जिस समय परिवार के लोग शामली पहुंचे तो आसपास भी किसी को घटना की जानकारी नहीं थी। वे लोग शमशान घाट पहुंचे तो पता चला कि सपना का तो दाह संस्कार कर दिया गया हैं। तारादेवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि कथित हत्या से एक दिन पहले ही सपना ने फोन पर अपनी बहन को बताया था कि उसका पति उसे मारने की फ़िराक में है। लेकिन बहन ने समझा दिया था कि वहम होगा। लेकिन उसे यह अन्दाजा नहीं था कि 24 घंटे के भीतर ही उसकी बहन की हत्या कर दी जायेगी। पति के अवैध सम्बन्ध की पत्नि भेंट चढ गई हैं। इस मामले में शामली कोतवाली पर तहरीर दी गई थी। लेकिन दस दिन बीतने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब तारादेवी ने शहर कोतवाली पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई हैं।

मृतक आश्रित कोटे में सरकारी नौकरी के फेर में तो नहीं ली जान

सपना ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थी। कहीं ऐसा तो नहीं पति ने सरकारी नौकरी के फेर में विवाहिता की जान ले ली हो। यह शक विवाहिता की मां तारादेवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में जताया है। तारा देवी ने बताया कि उसका दामाद अमित सरकारी नौकरी के लालच में था। जिसके चलते हो सकता है यह भी वजह रही हो।

कासगंज के भाजपा विधायक की हार्ट अटैक से मौत


 कासगंज। जनपद के अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह का सोमवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। सीने में दर्द होने पर उन्हें उपचार के लिए परिजन अमांपुर से सीधे एटा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कासगंज और एटा के तमाम भाजपा के नेता और विधायक अस्पताल पहुंच गए। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके परिजनों से फोन पर बात कर दुख जताया। 

बताया गया है कि सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे विधायक अपने आवास पर तैयार होकर क्षेत्र में जाने के लिए निकलने वाले थे तभी आवास पर ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। वह जैसे कुर्सी पर बैठे तभी उन्हें हार्ट अटैक आया। उनकी हालत देख परिजन उन्हें लेकर तत्काल अमांपुर से एटा सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों चेकअप कर मृत घोषित कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया विधायक को आवास पर हार्ट अटैक हुआ, जिससे उनका निधन हो गया। उनकी पत्नी की हाल में कोरोना से मौत हो गई थी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...