गुरुवार, 29 अप्रैल 2021

मुख्यमंत्री ने जारी की नई गाइड लाइन


लखनऊ । प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए योगी सरकार ने गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत अगले 14 दिनों तक सभी कंटेनमेंट जोन में शापिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल कांप्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया जाएगा।

14 दिन बाद स्थिति की समीक्षा के बाद इन्हें खोलने पर फैसला किया जाएगा। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इस संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिशा निर्देश में दिए गए प्रतिबंधों का अनुपालन कड़ाई के साथ करने को कहा गया है। 

कोविड के मामलों में अभूतपूर्व वृद्धि को देखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्रों को बनाने पर सरकार का फोकस रहेगा। बड़े पैमाने पर कंटेनमेंट की घोषणा करने से पूर्व लोगों को जरूरी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त समय दिया जाएगा। 

प्रतिबंध

-कंटेनमेंट जोन में शापिंग काम्प्लेक्स, सिनेमा हाल, रेस्टोरेंट एवं बार, खेल काम्प्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पुल के साथ ही धार्मिक स्थानों को बंद किया जाएगा।

-रात्रि कर्फ्यू के दौरान लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध सख्ती से लागू होगा (आवश्यक क्रियाओं को छोड़कर)। रात्रि कर्फ्यू की अवधि निर्धारित करने का निर्णय स्थानीय प्रशासन लेगा। 

-सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, अकादमिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, उत्सव से संबंधित तथा अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेंगे। अनुमति और छूट

-शादी समारोह में 50 व्यक्तियों तथा दाह संस्कार में 20 व्यक्तियों की अनुमति होगी।

-आवश्यक सेवाएं जैसे स्वास्थ्य सेवा, पुलिस, अग्निशमन, बैंक, विद्युत, जल एवं सिंचाई, आम परिवहन जारी रहेंगे। इसी प्रकार की सेवाएं सरकारी और निजी क्षेत्र में लागू होंगी। 

-सार्वजनिक परिवहन रेलवे, बसें, मेट्रो अधिकतम 50 फीसदी क्षमता से संचालित किए जाएंगे।

-आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के साथ अंतरराज्यीय परिवहन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।

-सरकारी और निजी कार्यालय अधिकतम 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करेंगे।

-सरकारी और निजी क्षेत्र के औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठान अपने कार्यबल के साथ भौतिक दूरी मानदंडों के अनुरूप कार्य करेंगे।

जनसुविधा से जुड़े निर्देश

-कंटेनमेंट जोन घोषित करने से पूर्व सार्वजिनक घोषणा की जाएगी जिसमें जोन बनाने के औचित्य को रेखांकित किया जाएगा।

-सामुदायिक स्वयं सेवक, नागरिक समाज संगठनों, पूर्व सैनिक और स्थानीय एनवाईके, एनएसएस आदि को कंटेनमेंट कार्यवाही के प्रबंधन में लगाया जाएगा।

-होम आइसोलेशन के नियमों से संतुष्ट व्यक्ति को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी रोगियों को एक अनुकूल किट दिया जाएगा।

-बुजुर्ग और उनके संपर्क में आए पाजिटिव मामलों को क्वारंटीन केंद्रों में स्थानांतरित कर उनकी निगरानी करने को कहा गया है।

-टीकाकरण के लिए पात्र आयु समूह के लोगों के 100 फीसदी टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

-अस्पतालों में बेड की उपलब्धता और रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन करने के साथ ही दैनिक आधार पर मीडिया को भी देने को कहा गया है।

रेशु विहार में आग लगने से हडकंप


मुजफ्फरनगर । रेशु बिहार में आग से तबाही। 112 की तत्परता व फायर ब्रिगेड ने किया कमाल। मकान मालिकों ने भी दिखाई पूरी चुस्ती फुर्ती। आज लगभग 8:30 बजे साय रिशु एडवरटाइजिंग प्रांगण में सत्य प्रकाश रिशु के घर में गैस सिलेंडर से आग लग गई। सत्यप्रकाश रिशु परिवार के साथ भोजन कर रहे थे उनके चौकीदार सुरेश ने बताया कि मेरे कमरे में गैस सिलेंडर में आग लग गई।जिस पर सत्यप्रकाश रिशु खाना छोड़ कर जलती  सिलेंडरों से गैस आग बुझाने में लग गए। साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने समर सेविल चलाकर आप पर तत्पर पकड़ करी। इसी बीच 112 नंबर पर फोन करने से मेरठ चुंगी की पुलिस आ गई जिन्होंने पूरी चुस्ती फुर्ती से आग बुझाने में पूर्ण सहयोग करा साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी कुछ ही समय बाद पहुंच गई।

चुडियाला प्रधान पद का स्थगित चुनाव अब नौ मई को


मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में विकास खण्ड जानसठ ग्राम पंचायत चुडियाला के प्रत्याशी श्रीमती अरूणा रानी पत्नी जनेन्द्र उर्फ कैनेडी चुनाव चिन्ह अनाज ओसाता किसान की मृृत्यु 24 अप्रैल 2021 को होने के कारण उत्तर प्रदेश पंचायत राज (सदस्यों, प्रधानों और उप प्रधानों का निर्वाचन) नियमावली 1994 के नियम 74 के प्रावधानुसार निवार्चन अधिकारी जानसठ द्वारा प्रधान पद का मतदान रद्द करने के उपरान्त ग्राम पंचायत चुडियाला विकास खण्ड जानसठ के प्रधान पद पर निर्वाचन निम्नलिखित समय सारणी के अनुसार समपन्न कराये जायेगे।

उन्होने बताया कि नामांकन का समय 30 अप्रैल 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 30 अप्रैल 2021 को अपरान्ह 5 बजें से कार्य समाप्ति तक, उम्मीदवार वापस लेने का दिनांक 01 मई 2021 को पूर्वान्ह 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक, प्रतीक चिन्ह आवंटन 01 मई अपरान्ह 3 बजे से कार्य समाप्ति तक रहेगा। उन्होंने बताया कि मतदान 9 मई को पूर्वान्ह 7 बजे से अपरान्ह 6 बजे तक होगा एवं मतगणना 11 मई पूर्वान्ह 8 बजे से मतगणना कार्य समाप्ति तक होगी।

उन्होनेे बताया कि ऐसे उम्मीदवार के लिए जिनका नाम निर्देशन मतदान रद्द किये जाने के समय वैध रहा हो पुनः निर्देशन आवश्यक न होगा। कोई ऐसा व्यक्ति जिसने मतदान रदद किये जाने के पूर्व नियम 70 के अधीन उम्मीदवारी से अपना नाम वापस लेने का नोटिस दिया हो, इस प्रकार से मतदान रद्द किये जाने के पश्चात नाम निर्देशित किये जाने के निमित्त पात्र न होगा।

तीन दिन आंधी और बारिश के आसार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवातीय दबाव के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आएगा। इन तीन दिनों में राज्य के अलग-अलग अंचलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी और बारिश होगी। पूर्वी यूपी में आंधी पानी का ज्यादा असर रहने की आशंका है।

मौसम निदेशक के अनुसार गुरूवार 29 अप्रैल को लखनऊ और आसपास के इलाकों में बदली छाई रहने और कहीं-कहीं छिटपुट बौछारें पड़ने की वजह स्थानीय मौसमी बदलाव था।

जिले में मतगणना के लिए गाइडलाइन एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह द्वारा जारी


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिये गये कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अन्तर्गत प्रधान ग्राम पंचायत,सदस्य ग्राम पंचायत,सदस्य क्षेत्र पंचायत एवं सदस्य जिला पंचायत हेतु 02 मई को मतगतणा नियत है। कोविड 19 की द्वितीय लहर के दृष्टिगत मतगणना केन्द्र पर निम्न व्यवस्थाएं की जायेगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्याशियों/अभिकर्ताओं द्वारा 48 घण्टे पूर्व आरटीपीसीआर अथवा रैपिट एंटीजेन्ट टैस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अथवा कोविड 19 वैक्सीनेशन कोर्स पूर्ण किये जाने की रिपोर्ट दिये जाने के उपरान्त मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।

अथवा

1- मतगणना के दिन पल्स आॅक्सीमीटर से टैस्ट, थर्मामीटर से टैस्ट कराने के उपरान्त स्वस्थ्य पाये जाने पर मतगतणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी।  

2- प्रत्येक मतगणना केन्द्र पर मतगणना के दिन मेडिकल हेल्प डैस्क की स्थापना की जायेगी, जहां दवाई के साथ डाक्टर भी उपलब्ध रहेगे।

3- कोई भी व्यक्ति माॅस्क लगाकर परस्पर सामाजिक दूरी बनाते हुंए मतगणना केन्द्र में प्रवेश करेगा।

4- मतगणना अभिकर्ताओ की सूची निर्वाचन लडने वाले उम्मीदवारों द्वारा मतगणना के दिन से 48 घण्टे पूर्व निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी।

5- मतगणना प्रकिया के दौरान मतगणना केन्द्र के बाहर भीड एकत्र न होनी दी जाये।

6- मतगणना कक्ष/हाॅल में सामाजिक दूरी उपयुक्त वैंटीलेशन-खिडकियों एक्जास्ट पखों का प्रबन्ध राज्य आपदा प्रबन्ध के प्रोटोकाल के अनुसार होगा।

7- मतगणना केन्द्रों को मतगणना प्रारम्भ होेने से पूर्व मतगणना के दौरान पाली परिवर्तन के समय एंव मतगणना समाप्ति पर विसक्रमित किया जायेगा।

8- मतपेटिकाओं एवं स्टील ट्रंक को भी सेनेटाईज किया जायेगा।

9- मतगणना टेबिल की संख्या कोविड 19 की गाईडलाईन के दृष्टिगत रखी जायेगी। मतगणना हाॅल/कक्ष/परिसर मे प्रवेश के समय सभी व्यक्यिों की थर्मल स्केनिग की जायेगी। सेनेटाईजर साबुन एव पानी की व्यवस्था की जायेगी। सभी व्यक्तियों को अपने हाथों को सैनेटाईज करना होगा।

10- जिस व्यक्ति को कोविड 19 के लक्षण जैसे बुखार, जुकाम आदि हो उसे मतगणना स्थल में प्रवेश की अनुमति नही होगी।

11- मतगणना हाॅल/कक्ष के अन्दर मतगणना कर्मी को अभिकर्ता आदि के बैठने की व्यवस्था राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध एवं कोविड 19 की गाईडलाईन के अनुसार होगी।

12- विजय जलूस प्रतिबन्धित रहेगा। कोई भी प्रत्याशी या समर्थक विजय जलूस नही निकालेगा।

13- किसी व्यक्ति द्वारा उपयुक्त निर्देशों का उल्घ्घन किये जाने पर उसके विरूद्व भारतीय दण्ड संहिती की धारा 188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जायेगी।

भोपा रोड पर पेपर फैक्ट्री में भयंकर आग, मचा हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l आंधी तूफान के साथ पेपर मिल में आग लगने की सूचना पर पुलिस विभाग एवं फायर ब्रिगेड में हड़कंप मच गया l



 नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित सिल्वर्टोन पेपर मिल एवं उसके बराबर में सिल्वर्टोन पल्प पेपर मिल में भयंकर आग लग गई l जैसे जैसे हवा के झोंके आते गए l आग अपना विकराल रूप धारण कर दी गई l फैक्टरी की आग बुझाने की गाड़ी के साथ-साथ फायर बिग्रेड की गाड़ियों भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है l

क्या रामचरितमानस में महामारी की भविष्यवाणी की गई थी


मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी से जहां सभी लोग बुरी तरह पीड़ित हैं, वहीं रामचरितमानस की कुछ बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं। रामचरितमानस के 538 पृष्ठ पर चमगादड़ और बुरी तरह फैलने वाली बीमारी का वर्णन किया गया है, जिससे कफ और छाती के रोग से लोगों में मृत्यु का प्रभाव बढ़ेगा। इसमें इसका उपचार भी दिया गया है। इसमें प्रभु भजन तथा समाधि यानी एकांतवास को इसका उपचार बताया गया है। लोग इसकी तुलना इस समय चल रही कोरोनावायरस की महामारी से कर रहे हैं।

भोपा रोड पर कार से टकराई एंबुलेंस, 1 की मौत 5 घायल


मुज़फ्फरनगर। भोपा रोड पर स्विफ्ट कार और एम्बुलेंस की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा 5 अन्य घायल हो गए। घायलों में दो स्विफ्ट सवार मौके से फरार हो गए।

सूचना मिलते ही मोके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और यूपी 112 डायल ने रेस्कयू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहडा थ्रू गांव निवासी लोकेन्द्र की तबीयत खराब होने पर परिवार के लोग उसे उपचार के लिए बैगराजपुर स्थित मैडिकल कालेज ले गए थे। वहां उसे भर्ती नही किया गया। परिवार के लोग उसे लेकर वापस मुजफ्फरनगर आ रहे थे। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में भोपा रोड पर तेज गति से आयी कार ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। हादसे में एम्बुलेंस में सवार मरीज लोकेन्द्र, उसकी बहन सुदेश व भाई रविन्द्र गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल मरीज ने दम तोड़ दिया।

थाना नई मंडी क्षेत्र के भोपा रोड पर अंसल टाउन के सामने की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जिले में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मिले 892 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर । आज अब तक सबसे ज्यादा 892 पॉजिटिव केस मिले । आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, जनपद में कोरोना से आज 2 मौत भी हुई है।

 कोरोना ने आज सारी हदें पार कर दी हैं। आज जनपद में 892 कोरोना के मामले मिले हैं । इसके अलावा सरकारी तौर पर दो लोगों की मौत हो गई। जिले में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 5353 हो गए हैं। आज 352 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। गांवों से भी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। आज बघरा ब्लॉक से 10, बुढाना ब्लॉक से 46, चरथावल ब्लॉक क्षेत्र से 13, जानसठ से ब्लॉक क्षेत्र से 12, खतौली क्षेत्र से 72, मोरना से 3, मुजफ्फरनगर देहात से 211, पुरकाजी ब्लॉक क्षेत्र से 6, शाहपुर से 7 जबकि मुजफ्फरनगर शहरी एरिया से कोरोना के 512 नए मामले सामने आए हैं।

आज शहर में आज नई मंडी क्षेत्र से 16, सिविल लाइन से चार, इंदिरा कॉलोनी से 9, सुभाषनगर से तीन, गांधी कॉलोनी से 18, नुमाइश कैंप से तीन, गौशाला नदी रोड से 15, कृष्णा पुरी से 18, रामपुरी से 7, द्वारकापुरी से पांच, लद्धावाला से पांच, केवलपुरी से तीन, रामपुरी से 7 नए मामले सामने आए हैं।



इस बार सख्त होगा लाकडाउन का डंडा

 लखनऊ । कोरोना महामारी के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने वीकेंड (शनिवार और रविवार) में लगने वाले लॉकडाउन की अवधि एक दिन और बढ़ा दी है। दरअसल बेकाबू संक्रमण का बड़ा कारण तमाम हिदायतों के बावजूद कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन ना हो पाना है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि सरकार अब पूरी सख्ती के मूड में है। इसके चलते इस बार सख्ती अधिक होना तय है। 

सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बृहस्पतिवार को यहां


बताया कि प्रदेश में अब शुक्रवार रात आठ बजे से मंगलवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा। पहले यह सोमवार सुबह सात बजे तक लागू रहता था। उन्होंने बताया कि इस दौरान केवल आवश्यक और अनिवार्य सेवाएं ही यथावत जारी रहेंगी। औद्योगिक गतिविधियां और वैक्सीनेशन कार्य साप्ताहिक बंदी में भी जारी रहेगा। इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई एक समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। सहगल के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि कोविड संक्रमण की तेज दर में मरीजों की तादाद बढ़ी है। इस बार की लहर में ऑक्सीजन की मांग सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ी है। इस संबंध में व्यवस्था कराई जा रही है। मगर कुछ लोग अनावश्यक भय के कारण ऑक्सीजन सिलिंडर की जमाखोरी करने में लग गए हैं। रेमेडेसिविर जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवा की कालाबाजारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। योगी ने निर्देश दिए विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल गठित कर लोगों को सही जानकारी दी जाए। किसे अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है, किसे रेमेडेसिविर की जरूरत है और किन मरीज को ऑक्सीजन की अनिवार्यता है। अनावश्यक भय और अज्ञानता के कारण लोग इन आवश्यक चीजों का संग्रहण कर रहे हैं। इससे व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कुछ अस्पतालों द्वारा मरीजों से अवैध वसूली की शिकायत मिली है

विधायक के बेटे की मौत पर अस्पताल के खिलाफ तहरीर


लखनऊ । काकोरी कोतवाली में संडीला विधायक राज कुमार अग्रवाल ने डाक्टरों की लापरवाही से बेटे आशीष की मौत होने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपों की जांच में सीएमओ कार्यालय से मदद मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक विधायक पुत्र आशीष अग्रवाल पैक्सफेड में निदेशक थे। 16 अप्रैल को कोविड पॉजीटिव होने के बाद से वह घर में क्वारंटाइन थे। 24 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर उन्हें आईआईएम रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 26 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद विधायक ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक 26 अप्रैल को अस्पताल में आक्सीजन की किल्लत हो गई थी। डाक्टरों ने हालात बिगड़ने पर तीमारदारों को अस्पताल से बाहर कर दिया था। विधायक राज कुमार का बड़ा बेटा संजय अग्रवाल डाक्टरों से मिन्नत करता रहा। मगर, उसकी एक न सुनी गई। इस बीच हालत बिगड़ने से आशीष की अस्पताल में मौत हो गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि राज कुमार अग्रवाल की तहरीर की जांच सीएमओ कार्यालय करेगा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री से वार्ता में की जिले के कोविड हालत पर चर्चा

 


मुजफ्फरनगर । विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ से दोपहर  12:48 से 12:55  तक वार्ता में जिला मुजफ्फरनगर  व विधानसभा क्षेत्र पुरकाजी 13 की चिकित्सा सुविधाओं कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई, अन्य आवश्यक सामग्री के विषय में चर्चा की।  उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इससे बचाव व रोकथाम  के विषय पर वार्ता हुई।

इसके अलावा आज जिलाधिकारी से कोरोना महामारी के बढ़ने के विषय में बेगराज मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा सुविधाओं, कोरोना बैड, आक्सीजन , दवाई  व अन्य आवश्यक  सामग्री के विषय में तथा जनता को हो रही समस्या के विषय में तथा जिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर  की चिकित्सा सुविधाओं व अन्य सभी प्राइवेट हॉस्पिटल  व आयुर्वेदिक संस्थानों  विषयों पर वार्ता की ।

जिलाधिकारी को  कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अनुदेशित किया कि जो ठेले विक्रेता सब्जी, फल को गली, मोहल्ले में जाकर बेच रहे हैं वे मास्क पहनें और अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन रखे ताकि फल, सब्जी खरीदने वाला व्यक्ति पहले अपने हाथ अच्छे से सेनेजाइज करें या धोएं क्योंकि इस समय लोग अपने अपने घरों में आइसोलेट हैं। उनके परिजन बिना हाथ धोएं व सेनेटाइज किए ही फल, सब्जी को छू कर देखते है तथा खरीदते है जिससे इस महामारी के व्यापक स्तर पर फैलने का खतरा है । इसलिए इस महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए सभी ठेले विक्रेता फल , सब्जी वाले अपने ठेले पर सेनेटाइजर व साबुन जरूर रखे।

कवि कुंवर बेचैन का निधन

 


गाजियाबाद । प्रमुख कवि गीतकार कवि कुंवर बेचैन का निधन हो गया है। कुंवर जी और उनकी पत्नी संतोष कुंवर कोरोना संक्रमित हो गए थे। 12 अप्रैल को दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दोनों दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित सूर्या अस्पताल में भर्ती थे। बाद में डॉ. कुंवर बेचैन को आनंद विहार स्थित कोसमोस अस्पताल में शिफ्ट किया गया। फिर नोएडा के कैलाश अस्पताल के मालिक डॉ. महेश शर्मा ने उनको अपने अस्पताल में बेड दिलवाया। बेचैन की पत्नी की हालत स्थिर है। वह सूर्या अस्पताल में ही भर्ती हैं।

सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित

 मुज़फ्फरनगर l 3 मई से 15 मई तक सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में लाइसेंस संबंधित समस्त कार्य स्थगित रहेंगे।



दी गुड़ एव खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी में लगाया स्वेच्छा लॉक डाउन

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते विकराल रूप को देखते हुए l दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन ने नवीन मंडी स्थल की अनाज मंडी एवं सब्जी मंडी को स्वेच्छा से 1 मई से 9 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है l

दी गुड़ एवं खांडसारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि अपनी सुरक्षा अपने हाथ है कोरोना जैसी इस महामारी में अपने व अपने परिवार को बचाने के लिए व्यापारियों द्वारा यह फैसला लिया गया है l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...