रविवार, 31 जनवरी 2021

आम बजट से व्यापारी वर्ग को बडी उम्मीदें


 पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों की निगाहें कल केंद्रीय बजट पर टिकी हुई हैं। 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अनिल कंसल (प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री)ने कहा कि,कोरोना काल में लॉक डाउन के दौरान देश भर में आवश्यक सामानों की आपूर्ति को बनाये रखने में देश के व्यापारियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन उसके बावजूद भी विभिन्न आर्थिक पैकजों में व्यापारियों को कोई भी आवंटन न होने से निराश देश भर के व्यापारियों ने कल संसद में प्रस्तुत होने वाले केंद्रीय बजट पर भारी उमीदें बाँधी हुई हैं, सरकार अपनी आय के स्त्रोत बढ़ाने के लिए संभवत कुछ कर लगाने की घोषणा कर सकती है लेकिन सरकार को 60 साल से ऊपर के व्यापारियों का भी विशेष धयान रखते हुए उनके द्वारा बैंक व पोस्ट ऑफिस में जमा धन पर ब्याज दर बढ़ा कर उप्लब्ध कराये व उनके जीवन को सुगम बनाने में सहयोग करे।सरकार को यह देखना होगा कि, कर कहाँ लगेगा और उसका व्यापार एवं उद्योग पर क्या प्रभाव पड़ेगा की बजट में एक नेशनल ट्रेड पालिसी फॉर रिटेल ट्रेड, ई कॉमर्स पालिसी एवं एक ई कॉमर्स रेगुलेटरी अथॉरिटी का गठन तथा एक वोलंटरी डिस्क्लोज़र स्कीम (वीडीएस) भी घोषित होनी जरूरी है। हर्षवर्धन जैन (प्रदेश संगठन मंत्री) ने बताया कि वीडीएस स्कीम के अंतर्गत घोषित करने वालों से कोई पूछ ताछ न होने का आश्वासन भी दिया जाना आवश्यक है*

  *अमित गर्ग (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष) ने कहा की देश में कथित रूप से छिपे हुए कारोबार को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके,व्यापारी वित्तीय संकट से जूझ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है की बजट में व्यापारियों को बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर तथा आसान शर्तों पर कारोबार के लिए धन मिले, इसकी नीति बजट में अवश्य घोषित होगी वहीँ कॉर्पोरेट सेक्टर पर जिस प्रकार से आय कर की उच्चतम सीमा 25 % है, व्यापारियों पर भी यह लागू होने का एलान भी बजट में होना चाहिए। जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा ने कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकल पर वोकल तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए देश के व्यापारियों, कारीगरों,हस्तशिल्पी एवं देश की प्राचीन कला का काम करने वाले लोगों को इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु भी एक व्यापक योजना बजट में घोषित होनी चाहिए। देश में महिला उद्यमियों के बढ़ावा देने के लिए भी बजट में एक विशेष प्रावधान की उम्मीद व्यापारी लगाए बैठें।*

   *राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा की जीएसटी कर प्रणाली जो बेहद जटिल हो गई है उसके सरलीकरण की नीति भी बजट में घोषित हो वहीँ दूसरी ओर व्यापारियों पर लगे सभी प्रकार के कानूनों की समीक्षा के लिए एक टास्क फाॅर्स के गठन की घोषणा भी बजट का हिस्सा हो सकती है ! देश में घरेलू व्यापार पर लगे लगभग 28 तरह के लाइसेंस के स्थान पर आधार की तरह केवल एक लाइसेंस लागू करने की घोषणा भी बजट में होनी चाहिए, राकेश अग्रवाल (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) ने कहा कि,वहीँ इज ऑफ़ ड्यूइंग बिजनिस को बढ़ावा देने के लिए भी एक व्यापक योजना बजट का हिस्सा हो सकती है ! उन्होंने यह भी कहा की देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों तथा देश के सभी राज्यों की पुलिस के लिए एक विशेष कोष की स्थापना की घोषणा भी बजट में हो जिसमें देश के नागरिक स्वेच्छा से धन दे और वो दिया हुआ धन आयकर से मुक्त होना चाहिए।*

   *विपुल भटनागर व जितेन्द्र कुच्छल प्रदेश मंत्री ने कहा की सरकार द्वारा सभी विभागों को ई सिस्टम से जोड़ चुकी है , इस दृष्टि से सभी कर एवं अन्य कानूनों की समय पर पालना के लिए जरूरी है की व्यापारियों को भी कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से जोड़ा जाए।नरेन्द्र मित्तल नगर अध्यक्ष व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने कहा कि,इस दृष्टि से व्यापारियों को कंप्यूटर एवं उससे सम्बंधित सामन खरीदने पर सरकार की और से सहायता देने का प्रावधान भी बजट की एक उम्मीद है। वहीँ कमलकिशोर गोयल व प्रमोद गोयल व शिवम सिंघल ने कहा की देश के रिटेल व्यापार के वर्तमान स्वरुप के आधुनिकीकरण के लिए भी सरकार की कोई सहायता योजना समय की मांँग है।*

*नई मंडी अध्यक्ष प्रवीण जैन व कोषाध्यक्ष विमल गुप्ता ने कहा की डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए बैंकों द्वारा लगाए जाने वाले चार्ज को एक सब्सिडी के माध्यम से सरकार सीधे बैंकों को देने की नीतिगत घोषणा को भी बजट का हिस्सा बनाया जाना चाहिए, राजीव गुप्ता अंसारी रोड़ अध्यक्ष व नगर ऑडिटर अजय गर्ग व मुकेश गुप्ता ने देश के निर्यात व्यापार को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाने के लिए व्यापारियों एवं अन्य लोगों को प्रोत्साहित करने की योजना भी बजट में घोषित होना भी आज की जरूरत है।*


   *विनोद अग्रवाल व सोहनलाल गर्ग मीडिया प्रभारी ने कहा की देश में लगभग 8.5 करोड़ व्यापारी हैं जो सालाना 80 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार करते हैं, और लगभग 40 करोड़ लोगों को रोजगार देते हैं सरकार इस पर भी ध्यान देते हुए व्यापारियों की हित की नितियाँ बनाये व्यापारी इस देश का भाग्यविधाता व कर दाता है, इसके कर के बिना देश का विकास संभव नहीं है।*

दूध के कैंटर ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी समेत तीन की जान ली


 गाजियाबाद । विजय नगर इलाके में एक दूध के कैंटर ने सड़क पर खड़े राहगीरों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हैं। मृतकों में एक ट्रैफिक पुलिस का जवान भी शामिल है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की शाम एनएच-9 पर विजय नगर इलाके में सड़क पर कुछ लोग खड़े थे। तभी एक दूध का कैंटर आया और सड़क पर खड़े लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतकों में शामिल ट्रैफिक पुलिस के कॉन्स्टेबल मनोज सिह (32) पुत्र शिवराज सिंह निवासी बरौला अलीगढ़ के रहने वाले थे।

हादसे के वक्त मनोज सिंह विजय नगर तिराहे पर ट्रैफिक संचालित कर रहे थे। मनोज के परिवार में अब पत्नी के अलावा दो माह की बेटी है। बेटी के पैदा होने के बाद अवकाश नहीं होने की वजह से मनोज केवल एक बार उसका चेहरा देख पाए थे। हालांकि अब वह जल्दी ही अवकाश लेकर पत्नी और बेटी के पास जाने वाले थे।

अब मंत्री कपिल देव अग्रवाल को मिली धमकी वाली कॉल

 


मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को भी उसी फोन नंबर से धमकी भरी कॉल आई है जिससे विधायक उमेश मलिक को धमकी दी गई थी। 

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के बाद यूपी सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को भी उसी नंबर से कॉल पर धमकी दी गई है। सूचना पर नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान मंत्री के घर पहुंचे और उनसे मामले की जानकारी ली।

मुजफ्फरनगर की महिला पुलिसकर्मी को गोली मार सिपाही ने खुद को भी मार ली गोली



अमरोहा । गजरौला थाना क्षेत्र में सिपाही ने महिला सिपाही को गोली मारकर खुद को गोली मार ली। जिसके बाद दोनों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर हालत देखते हुए दोनों को ही हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार  मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव सालाखेड़ी निवासी महिला कांस्टेबल मेघा चौधरी पुत्री सर्वेंद्र बीते करीब दस माह से गजरौला थाने में तैनात हैं। वह शहर के मोहल्ला अंवतिका नगर निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के मकान में किराए पर रहती है। पास ही में अमरोहा जनपद के सैद नगली कस्बे में डायल 112 पर तैनात सिपाही मनोज शर्मा भी किराये पर रहता था जो फिलहाल सैदनगली थाना क्षेत्र में रह रहा है। रविवार देर शाम सिपाही मनोज शर्मा तमंचा लेकर सिपाही मेघा के कमरे पर पहुंचा और मेघा को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद मामले की जानकारी होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

घटना की जानकारी मिलते ही ग़जरौला थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल सिपाहियों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अमरोहा सुनीति ने घटनास्थल का मुआयना किया ओर पूरी जानकारी हासिल की।

घटना की जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि महिला सिपाही गजरौला थाना में जबकि आरोपी सिपाही मनोज डायल 112 में सैदनगली कस्बे में तैनात है। किसी बात को लेकर सिपाही ने तमंचे से महिला सिपाही को गोली मार दी और खुद को भी गोली मारकर घायल कर दिया है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है और दोनों ही मुरादाबाद में भर्ती है।

अब 5 फरवरी को शामली में किसान महापंचायत की हुंकार

शामली l केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गए नये कृषि कानून के विरोध में आगामी 5 फरवरी को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल पहुंचकर महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर रालोद नेताओं की बैठक हुई जिसमें उक्त महापंचायत को सफल बनाये जाने का आहवान किया गया।
गत दिवस जनपद मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में पहुंचने के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अब आगामी 5 फरवारी को शामली जिले के गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में होने वाली महापंचायत में भी भाग लेगे। जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी सतर्क हों गया है। रविवार को शहर के रालोद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के रालोद कार्यकर्ता पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि केन्द्र सरकार जबरन किसानों पर नये-नये कानून बनाकर थोपने का काम कर रही है। जिससे किसान परेशान है। कहा कि आगामी 5 फरवरी को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गांव भैंसवाल में एक महापंचायत करेगे, जिसमें सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चैयरमैन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, अशरफ अली खान, चैयरमैन अब्दुल गफ्फार, वाजिद अली प्रमुख, तरसपाल मलिक, अनवार चौधरी, सतबीर पंवार, फिरोज खान, सुनील मलिक, रजनीश कुमार, देशराज भनेडा, मुबारक अली, देवराज पहलवाल, विकास धीमान आदि मौजूद रहे।

पुलिस चौकी से निकलते छात्र की निर्मम हत्या


मुज़फ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस की  लापरवाही से छात्र की हत्या हुई। 

बताया गया है कि मृतक युवक के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन मारपीट  कर रहे युवकों को पुलिस ने चौकी से ही छोड़ दिया। बताया जाता है कि पुलिस चौकी से छूटने के बाद  चंद कदमो की दूरी पर युवकों ने छात्र की हत्या कर दी।  हत्या से पहले भी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही छात्र के दोस्त छात्र के साथ मारपीट कर रहे थे। इसके बाद छात्र ने  पुलिस चौकी पर भाग कर जान बचाई थी। बाद में पिटाई करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहां से चंद मिनटों के बाद ही चौकी से ही आरोपियों को पुलिस ने रिहा कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकी से निकलते ही आरोपियों ने छात्र को मारपीट कर चलते ट्रक के नीचे डाल कर मार डाला। 

 तितावी थाने क्षेत्र के बघरा पुलिस  चौकी के पास की इस घटना से परिजनों में रोष है।

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उद्योगपतियों ने दिया चंदा

मुजफ्फरनगर l बिंदल पेपर्स ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज से जुड़े डायरेक्टरों के परिवार के सदस्यों ने श्रीराम मंदिर निर्माण को कुल मिलाकर 23.94 लाख रुपए की सहयोग निधि दी है। एक समारोह में आरएसएस के विभाग प्रचारक कुलदीप कुमार प्रदेश के राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल व अन्य संघ पदाधिकारियों ने सहयोग निधि के चेक ग्रहण किए।
उद्यमी समाजसेवी राकेश बिंदल के पचैंडा रोड स्थित आवास पर सायं के समय आयोजित कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन सुरेश बिंदल, अशोक बिंदल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल, पंकज अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अर्जुन अग्रवाल, अंबरीश कुमार, गोपाल बंसल, अंकित बिंदल, विनोद सिंघल, गौरव सिंघल, अंजी बिंदल, अभिनव अग्रवाल आदि ने अपने परिवार सहित अलग अलग सहयोग कर 23.94 लाख रुपए सहयोग निधि का स्वैच्छिक योगदान किया। इस अवसर पर सहयोग राशि के चेक ग्रहण करने को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक कुलदीप कुमार, जिला कार्यवाह ब्रजेश कुमार, जिला संपर्क प्रमुख कुलदीप जी, संघ के नगर कार्यवाह नितिन कुमार, प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, श्रीराम मंदिर निर्माण संग्रह समिति के जिला संयोजक कुशपुरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। बिंदल परिवार के बच्चों और परिवार की महिलाओं ने भी अलग अलग अपनी ओर से सहयोग निधि दी।

विक्रम सैनी की भाकियू पर फेसबुक पोस्ट से मचा घमासान


मुजफ्फरनगर । भाकियू पर खतौली के भाजपा विधायक विक्रम सैनी की फेसबुक पोस्ट से घमासान मच गया है। विधायक की भाकियू प्रवक्ता पर की गई पोस्ट से भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश बन गया है। कार्यकर्ताओं ने विधायक की पोस्ट पर माफी न मांगने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। उधर इस पोस्ट में विपक्षी दलों के सीधे तौर पर भाकियू के मंच पर दिखने के बाद की गई टिप्पणी को भाजपा की ओर से जवाबी कार्रवाई मानी जा रही है।

कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत पर भाजपा विधायक ने फेस बुक पर विवादित पोस्ट की है। फेसबुक पर तेजी से वायरल हो रही पोस्ट से भाकियू कार्यकर्ताओं ने आक्रोश बना हुआ है।

अखिलेश यादव से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली/मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी नेताओं ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से दिल्ली में मुलाकात की सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट,सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे। सपा मुखिया ने प्रमोद त्यागी एडवोकेट वे उनके साथ गए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से किसान आंदोलन पर पूरी जानकारी लेते हुए किसान महापंचायत व विगत दिनों सपा द्वारा मुजफ्फरनगर में किसानों के समर्थन में किए गए आंदोलन की समस्त जानकारी लेते हुए प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में किए जा रहे पार्टी के प्रोग्रामों की प्रशंसा की,तथा सपा प्रतिनिधिमंडल को किसान आंदोलन व किसानों पर भाजपा सरकार  द्वारा किए जा रहे अत्याचार पर खुलकर बोलने के लिए कहा। सपा प्रतिनिधि मंडल में सपा के पूर्व प्रत्याशी चरथावल मुकेश चौधरी,पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाक़त अली,सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती विगत दिनों सपा में शामिल हुए सैयद अली अब्बास काजमी सपा कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, अंजुम कमाल जोली प्रधान शाह रजा नकवी सपा के छात्र नेता युसूफ गौर हनी डॉ नूर हसन सलमानी आदि मौजूद रहे।

एम एल सी दिनेश गोयल का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा दिनेश गोयल विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) का के•संस भगत सिंह रोड मार्केट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया वैश्य समाज के व्यापारी बंधुओं द्वारा वह अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव, श्रवण गुप्ता सचिव ने मैं श्री दिनेश गोयल जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, राकेश गोयल के•संस,सतीश गोयल सर्राफ, श्रवण कुमार सर्राफ,  अशोक अग्रवाल, अमित गोयल बोबी सभासद,सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता ने दिनेश गोयल जी को फूलों का गुलदस्ता व आईवीएफ का फटका पहना कर अभिनंदन किया भगत सिंह रोड के व्यापारियों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया माननीय दिनेश गोयल एमएलसी ने कहा कि मेरा समाज मेरे साथ था इस कारण से  मेरी इतनी बड़ी जीत हुई है मैं सदैव वैश्य अग्रवाल समाज का ऋणी रहूंगा और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सम्मेलन के राहुल गोयल अध्यक्ष, श्रवण गुप्ता,शिशु कांत गर्ग,  रोहित गोयल, अंकुर जैन,सुरेश गोयल, नवीन गुप्ता वह अन्य सभी पदाधिकारी का दिल से आभारी रहूंगा इस अवसर पर एडीजी क्रिमिनल के पद पर मनोनीत हुए श्री जोगेन्दर गोयल एडवोकेट को श्री दिनेश गोयल एमएलसी द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया इस भव्य कार्यक्रम में राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,  संजय जिंदल काका, अरुण लाला, अश्वनी संगल, संजीव जैन, प्रमोद जैन, हिमांशु गोयल, सुनील तायल, नितिन जैन, जगत लाल जी, विकास ग्रोवर, सरदार मंजीत, आनंद अग्रवाल, राजीव मित्तल, संजय मुद्गल, नवीन गुप्ता ठेकेदार वह भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। 

छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर भिड़े दो गुट


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना के कालेज में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ को लेकर छात्रों के दो गुटों में मारपीट हो गई। मामला पुलिस में पहुंचा तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार के दिन कस्बा बुढ़ाना के बड़ौत रोड के समीप स्थित एक कालेज के कुछ छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। बताया जाता है कि छात्रों के दो गुटों में हुई लड़ाई की लाइव मारपीट वायरल हो गई। बताया जाता है कि ये मारपीट कालेज की एक छात्रा से छेड़खानी को लेकर हुई है। आरोप है कि एक पक्ष छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था। जब दूसरे ग्रुप ने इस बात का विरोध किया तो फिर दोनों गुटों में आपस में मारपीट हो गई। आरोपी फरार हो गए। जिसमें एक गुट के छात्र की जमकर पिटाई की गई। घायल छात्र ने अपने साथियों के साथ बुढ़ाना कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर पुलिस से आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बुढ़ाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को मिली हत्या की धमकी

मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना विधानसभा सीट से भाजपा विधायक उमेश मलिक को देर रात व्हाट्सएप कॉल पर आई पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी दी गई है सूत्रों ने बताया कि कल देर रात पाकिस्तान से आई एक कॉल पर विधायक उमेश मलिक को जान से मारने की धमकी दी गई है

विधायक  उमेश मलिक को भी रात पाकिस्तान से 9412211911 पर whatsapp +923156267120से जान से मारने की धमकी मिली है

रात ही थाना सिविल लाइन पर रिपोर्ट करवा दी है

बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आरडी सिंह को दी भावपूर्ण विदाई


मुजफ्फरनगर । विद्युत विभाग के सुपरिटेंडेंट चीफ ई०आर० डी०सिंह के सेवानिवृत्त होने पर आज तमाम लोगों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें भावपूर्ण विदाई देते हुए उनकी उत्कृष्ट सेवाओं को याद किया। 

विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख सचिन त्यागी एवं ठा० कुलदीप सिंह ने उनको फूलों का गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस बीच आर डी सिंह ने अपनी विदाई के मौके पर एक मार्मिक पत्र लिखा है - 

 आदरणीय अध्यक्ष महोदय उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिo, प्रबंध निदेशकगण/मुख्य अभियंतागण पश्चिमांचल एवं साथियों

उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद/ उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन में आपके मार्गदर्शन एवं सहयोग से 33 वर्ष 11 महीने 3 दिन की सेवा के पश्चात आज दिनांक 31 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त हो रहा हूँ। 

पश्चिमांचल के अंतर्गत नगरीय विद्युत वितरण  मुजफ्फरनगर के कार्य अवधि में मंडल की  राजस्व बढ़ाने , लाइन लॉस तथा ATC लॉस कम करने   एवं थ्रू रेट बढ़ाने के लिए प्रयास किया जिसमें बहुत हद तक सफलता मिली, जिसका श्रेय मेरी टीम को जाता है। 

यहां के औद्योगिक उपभोक्ताओं को अनवरत  विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के लिए भी विशेष प्रयास किया। 

जिला प्रशासन का सहयोग मेरे लिए अविस्मरणीय होगा,  जिनके सहयोग के बिना कार्य करना सम्भव नहीं हो पाता है। यहां के प्रिंट  व सोशल मीडियाका भी आभार प्रकट करना चाहूँगा जिन्होंने समय समय पर विभाग में चल रही योजनाओं के प्रचार प्रसार में पूरा सहयोग प्रदान किया। 

कोविड अवधि में अनवरत विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए अपनी टीम  का  आभार व्यक्त करता हूँ।

अन्त में आशा करते हैं कि यदि किसी को भी मेरी वजह से किसी की  भावना को ठेस पहुंची हो तो क्षमा करेंगे 

धन्यवाद 

आर डी सिंह 

निवर्तमान अधीक्षण अभियंता 

नगरीय विद्युत वितरण मंडल मुजफ्फरनगर 

7007141982

भाजपा को खत्म करने के लिए दंगों को भूल जाओ, भाकियू से हाथ मिलाओ: गुलाम मौहम्मद जौला


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना ब्लाक के गांव जौला स्थित हयातुल इस्लाम मदरसे के भव्य मैदान में गांव के सैंकड़ों किसानों की पंचायत आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बाबा गुलाम मोहम्मद और संचालन मौलवी जलील ने किया। इस पंचायत को संबोधित करते हुए बाबा गुलाम मोहम्मद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 8 साल पहले जो दंगा हुआ था उसको भूल जाओ। अब हम सभी को मिल जुलकर रहना है और केन्द्र प्रदेश में बैठी भाजपा की सरकारों को खत्म करना है। उन्होंने कहा कि अगर हम सभी एक हो जाएं तो मोदी व योगी कुछ और ही काम करते मिलेंगे। पंचायत में ये तय किया गया कि जब तक मोदी सरकार किसान बिल कानून वापस नही लेगी तब तक हम दिल्ली को छोडकर जाने वाले नहीं हैं। ब्लाक के गांव रियावली, नंगला, गढ़ी सखावतपुर, मंदवाडा, परासौली, रसूलपुर दभेडी, भनवाडा, भसाना, बुढ़ाना और जौला सहित अन्य आसपास गांवों के हजारों किसान अपने अपने वाहनों से एक फरवरी को सुबह 10 बजे दिल्ली गाजीपुर बार्डर के लिए कूच करेंगे। सभी गाजीपुर बार्डर से तब तक नहीं आयेंगे जब तक सरकार बिल वापस नही ले लेगी। यहां पर काफी वक्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस मौके पर पूर्व मंत्री फारुख हसन, साजिद मुन्ना, मास्टर फारुख, ताहिर ठेकेदार, इरशाद राणा, आरिफ राणा, अब्दुल जब्बार, तैमूर राणा, पूर्व प्रधान आस मौहम्मद, डॉक्टर भूरा, मुफ्ती आजाद, डॉक्टर जुल्फिकार, इकबाल एडवोकेट, तलाह, अख्तर व इसराइल आदि मौजूद थे। पंचायत में जौला यूथ क्लब का भी खूब सहयोग रहा।

जाटलैंड के शक्ति केंद्र में किसानों ने भरी हुंकार


बडौत। बड़ी महापंचायत के जरिए आज फिर किसान शक्ति का बड़ा प्रदर्शन जाटलैंड के बड़े शक्ति केंद्र में किया गया।महापंचायत में पहुंचे किसानों में बीजेपी के खिलाफ आक्रोश दिखा। 

बड़ौत में  किसानों पर लाठीचार्ज और गाजीपुर के घटनाक्रम के बाद बड़ौत तहसील की पंचायत में किसान जमा हुए। किसानों का कहना है कि सरकार को कृषि कानून हर हाल में वापस लेने होंगे। किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमे भी वापस होंगे। किसानों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। पंचायत में देशखाप के चौधरी सुरेंद्र सिंह पहुंचे। देशखाप के थांबेदार बृजपाल चौधरी ने एलान किया कि लड़ाई किसानों के सम्मान की है। पुलिस-प्रशासन दमनकारी नीति अपना रहा है।किसानों को लाठियां से डराकर घरों में रहने की बात कही जा रही है, लेकिन कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा। थांबेदार बृजपाल सिंह ने कहा कि पुलिस ने हाईवे पर धरना दे रहे किसानों को लाठीचार्ज कर खदेड़ा। लड़ाई किसानों के हकों की है। पुलिस-प्रशासन दमनकारी नीति अपना रहा है।किसानों को लाठियां से डराकर घरों में रहने की बात कही जा रही है, लेकिन कृषि कानून वापस होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...