गत दिवस जनपद मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत में पहुंचने के बाद रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी अब आगामी 5 फरवारी को शामली जिले के गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल में होने वाली महापंचायत में भी भाग लेगे। जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी सतर्क हों गया है। रविवार को शहर के रालोद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के रालोद कार्यकर्ता पहुंचे। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि केन्द्र सरकार जबरन किसानों पर नये-नये कानून बनाकर थोपने का काम कर रही है। जिससे किसान परेशान है। कहा कि आगामी 5 फरवरी को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गांव भैंसवाल में एक महापंचायत करेगे, जिसमें सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र सिंह चैयरमैन, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व विधायक राजेश्वर बंसल, अशरफ अली खान, चैयरमैन अब्दुल गफ्फार, वाजिद अली प्रमुख, तरसपाल मलिक, अनवार चौधरी, सतबीर पंवार, फिरोज खान, सुनील मलिक, रजनीश कुमार, देशराज भनेडा, मुबारक अली, देवराज पहलवाल, विकास धीमान आदि मौजूद रहे।
रविवार, 31 जनवरी 2021
अब 5 फरवरी को शामली में किसान महापंचायत की हुंकार
शामली l केन्द्र सरकार द्वारा बनाये गए नये कृषि कानून के विरोध में आगामी 5 फरवरी को रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी गढीपुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल पहुंचकर महापंचायत को सम्बोधित करेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर रालोद नेताओं की बैठक हुई जिसमें उक्त महापंचायत को सफल बनाये जाने का आहवान किया गया।
Featured Post
नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता
लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें