रविवार, 31 जनवरी 2021

पुलिस चौकी से निकलते छात्र की निर्मम हत्या


मुज़फ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के बघरा में एक छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस की  लापरवाही से छात्र की हत्या हुई। 

बताया गया है कि मृतक युवक के साथ कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा लेकिन मारपीट  कर रहे युवकों को पुलिस ने चौकी से ही छोड़ दिया। बताया जाता है कि पुलिस चौकी से छूटने के बाद  चंद कदमो की दूरी पर युवकों ने छात्र की हत्या कर दी।  हत्या से पहले भी चौकी से चंद कदमों की दूरी पर ही छात्र के दोस्त छात्र के साथ मारपीट कर रहे थे। इसके बाद छात्र ने  पुलिस चौकी पर भाग कर जान बचाई थी। बाद में पिटाई करने वाले युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। वहां से चंद मिनटों के बाद ही चौकी से ही आरोपियों को पुलिस ने रिहा कर दिया। इसके बाद पुलिस चौकी से निकलते ही आरोपियों ने छात्र को मारपीट कर चलते ट्रक के नीचे डाल कर मार डाला। 

 तितावी थाने क्षेत्र के बघरा पुलिस  चौकी के पास की इस घटना से परिजनों में रोष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...