रविवार, 31 जनवरी 2021

एम एल सी दिनेश गोयल का स्वागत किया


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा दिनेश गोयल विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) का के•संस भगत सिंह रोड मार्केट पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया वैश्य समाज के व्यापारी बंधुओं द्वारा वह अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारी राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव, श्रवण गुप्ता सचिव ने मैं श्री दिनेश गोयल जी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया, राकेश गोयल के•संस,सतीश गोयल सर्राफ, श्रवण कुमार सर्राफ,  अशोक अग्रवाल, अमित गोयल बोबी सभासद,सुनील सिंघल वरिष्ठ भाजपा नेता ने दिनेश गोयल जी को फूलों का गुलदस्ता व आईवीएफ का फटका पहना कर अभिनंदन किया भगत सिंह रोड के व्यापारियों ने फूलों की माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया माननीय दिनेश गोयल एमएलसी ने कहा कि मेरा समाज मेरे साथ था इस कारण से  मेरी इतनी बड़ी जीत हुई है मैं सदैव वैश्य अग्रवाल समाज का ऋणी रहूंगा और अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सम्मेलन के राहुल गोयल अध्यक्ष, श्रवण गुप्ता,शिशु कांत गर्ग,  रोहित गोयल, अंकुर जैन,सुरेश गोयल, नवीन गुप्ता वह अन्य सभी पदाधिकारी का दिल से आभारी रहूंगा इस अवसर पर एडीजी क्रिमिनल के पद पर मनोनीत हुए श्री जोगेन्दर गोयल एडवोकेट को श्री दिनेश गोयल एमएलसी द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मान किया इस भव्य कार्यक्रम में राहुल गोयल,श्रवण गुप्ता,  संजय जिंदल काका, अरुण लाला, अश्वनी संगल, संजीव जैन, प्रमोद जैन, हिमांशु गोयल, सुनील तायल, नितिन जैन, जगत लाल जी, विकास ग्रोवर, सरदार मंजीत, आनंद अग्रवाल, राजीव मित्तल, संजय मुद्गल, नवीन गुप्ता ठेकेदार वह भारी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता

लखीमपुर। व्यवस्था का शिकार एक पिता अपने नवजात बच्चे का शव झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के ड...