सोमवार, 28 सितंबर 2020

सरकारी खरीद पर अब तुरंत मिलेगा भुगतान

नई दिल्ली। अब किसानों को सरकारी खरीद पर भटकना नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार ने फसलों के तुरंत भुगतान की व्यवस्था की है। 


कृषि कानूनों को लेकर देश के किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सरकार पूरी तरह से चौकन्नी है. 1 अक्टूबर से खरीफ की फसलों की सरकारी खरीद शुरू हो जाती है। लिहाजा किसानों को किसी भी तरह के पेमेंट में कोई परेशानी न हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पहली किस्त राज्य सरकारों को जारी कर दी है। यानी इस बार खरीफ की फसल बेचने वाले किसानों को पेमेंट पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर के पहले से ही पंजाब और हरियाणा में सरकारी खरीद शुरू कर दी है


जिले में फिर पांच थानेदार व दरोगा बदले

मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने फिर पांच थानेदार बदल दिये हैं। 22 सितंबर में पुरकाजी थाने से जिला मुख्यालय पर क्यूआरटी वैन पर डयूटी के लिए गए दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को गैरहाजिर मिलने पर एसएसपी ने रात्रि में ही सस्पेंड कर दिया गया था। अब उक्त दरोगा को बहाल कर दिया गया है


उत्तराखंड सीमा से हटेंगी कोरोना जांच टीमें,बस यातायात होगा बहाल

देहरादून । उत्तराखंड में पर्यटकों को जांच न कराने एवं क्वारंटाइन की बाध्यता खत्म करने के बाद अब सीमा पर तैनात कोरोना जांच टीमों को हटाने का फैसला किया गया है। यहां पर लगे कर्मचारियों को विभाग अब पाबंद कॉलोनियों में भेजने की तैयारी कर रहा है, ताकि यहां पर संक्रमण की चेन को रोका जा सके। सीमाओं पर जांच में कमी आने पर अब कोरोना केस की संख्या कम हुई है। 


उत्तराखंड ने अंतर्राज्यीय परिवहन सेवाओं के लिए रास्ते खोल दिए। सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने रोडवेज को सभी राज्यों के साथ समन्वयक स्थापित कर अधिकतम 100-100 फेरे चलाने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यात्री वाहनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की शर्त को खत्म कर दिया गया है।


वाहन 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ चल सकेंगे। हालांकि इस सुविधा को लागू करते हुए सरकार ने हाल में दोगुना किराया बढोत्तरी के आदेश को भी वापस ले लिया है। अब से वाहन पूर्व से तय सामान्य किराया ही ले सकेंगे। अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की कसरत पिछले काफी समय से चल रही थी


लापरवाही पर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में भी लापरवाही के कारण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 


शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 महामारी को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तो प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई। होम आइसोलेट लोगों ने बताया कि कोई सैनिटाइज का कार्य नहीं हो रहा है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं कमिश्नर ने कार्यवाहक ईओ एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।


पिछले काफी समय से ईओ बीमार चल रहे है। उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपार्ट आयी थी। ईओ के बीमार होते ही शहर में सैनिटाइजर का कार्य प्रभावित हो गया। पालिकाध्यक्ष ने ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया हुआ है। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 को लेकर शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेट लोगों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पालिका आस पास के मकानों को सैनिटाइज नहीं करती है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इस पर नोडल अधिकारी ने कडी नाराजगी जताई और रिपोर्ट शासन को भेज दी। उधर कमिश्नर ने इस मामले में ईओ के खिलाफ डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट एपिडेमिक एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


वाल्मीकि युवती से दबंगई पर रोष जताया

मुजफ्फरनगर। टाऊन हॉल स्थित सफाई कर्मचारी संघ के कार्यालय पर वाल्मीकि समाज की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश उटवाल ने की व संचालन संघ के महामंत्री राजूवैद ने किया । सोमवार को आयोजित बैठक में हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ स्थानीय दबंगों द्वारा घोर अत्याचार कर उसको पर जान लेवा हमला किया गया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। समज के लोगों में घटना से भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि दोषियों को फांसी की सजा या उम्रकैद की सजा दी जाये और पीडित के इलाज एम्स में सरकारी खर्च पर कराया जाए तथा परिजनों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार के सवस्य को सरकारी नौकरी तत्काल की जाये। इस संबंध में समाज के लोगों ने कचहरी पहुंच कर मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। इस दौरान मदन लाल, श्यामलाल बेनीवाल, राजकुमार, अशोक बिरला, सुराज बेनीवाल, शब्बन, विशाल, विकाश, राजेन्द्र, शिवकुमार, प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।


जिले में 64 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 64 और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले ।


प्रेमपुरी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, पटेल नगर से तीन, दिनकरपुर से एक, पुलिस लाइन से चार, कलेक्ट्रट परिसर से एक, बचन सिंह कालोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, भरतिया कालोनी से एक, इंदिरा कालोनी से एक, शिवनगर से एक, रामलीला टिल्ला से दो, शामली रोड से एक, किदवईनगर से एक, आनंदपुरी से एक, सीएमओ ऑफिस से एक, गांव मुकुंदपुर से एक, हाजीपुर से एक, दुर्गापुरी से एक, होलीचौक रामपुरी से एक, नगवा से एक, सूजडू से एक, गांधीनगर से एक, वहलना चौक से एक, सिकन्दरपुर से एक, दधेडू कला से एक, मलीरा से एक, गांव पलडी से एक, कस्बा शाहपुर से दो, कवाल जेल से एक, सीएचसी जानसठ से एक, आलमपुर से एक, मीरापुर खुर्द से एक, खजुेडा से एक, मोरना से एक, चौरावाला से दो, अलीपुरा से एक, जबरपुर से एक, समास नगर से एक, दौलतपुर से एक और किशनपुर से दो पॉजिटिव मिले। 


 


सैंपल प्राप्त-2991


आज पॉजिटिव-- 64


11 Rtpcr


48 Rapid antigen test 


05 Pvt Lab 


= 64


----------------------


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -109


टोटल डिस्चार्ज- 3583


टोटल एक्टिव केस- 1003


शुरू हुई जंग चार हेलीकॉप्टर मार गिराये, 23 मरे सैंकड़ों घायल


नई दिल्ली। आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच रविवार को अलगाववादी नागोरनो-करबाख इलाके को लेकर लड़ाई शुरू हो गई। जंग में दोनों तरफ से 23 लोगों की मौत हो गई, जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। आर्मिनिया ने दावा किया कि अजरबैजान के बलों की गोलाबारी में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है। वहीं, अजरबैजान के राष्ट्रपति ने कहा कि उनकी सेना को नुकसान हुआ है।


आर्मीनिया ने अजरबैजान के चार हेलीकॉप्टरों  को मार गिराने और तीन टैंकों को तोप से निशाना बनाने का भी दावा किया है, लेकिन अजरबैजान के रक्षा मंत्रालय ने इन दावों का खंडन किया है। दोनों देशों के बीच नागोरनो-करबाख पर कब्जे को लेकर विवाद है। हालांकि इस बार लड़ाई क्यों शुरू हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जुलाई में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष के बाद यह सबसे बड़ी लड़ाई है। जुलाई में दोनों पक्षों के कुल 23 लोगों की मौत हुई थी।


नगोरनो-करबाख के अधिकारियों ने बताया कि अजरबैजान से की ओर से दागे गए गोले राजधानी स्टेपनाकेर्ट और मार्टकेर्ट एवं मार्टुनी कस्बों में गिरे। आर्मीनियाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आर्टसरन होवहानिसियन ने कहा कि अजरबैजान की ओर से दागे गोले आर्मीनिया की सीमा में वर्डनिस कस्बे के पास गिरे। आर्मीनिया के मानाधिकार लोकपाल अरमान टटोयान ने कहा कि हमले में एक महिला और एक बच्चे की मौत हुई है, जबकि मार्टुनी क्षेत्र में दो नागरिक घायल हुए हैं।


क्लीनिक से सरेआम युवती के अपहरण का प्रयास

मुजफ्फरनगर । पुरकाजी में एक चिकित्सक के क्लीनिक पर पहुंचकर युवती के दिनदहाड़े अपहरण के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। कस्बे के कई चिकित्सकों ने थाने पहुंच पुलिस चौकी इंचार्ज से मिलकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।


पुरकाजी में एक चिकित्सक का काफी दिनों से क्लीनिक है। जिस पर कई युवतियां भी स्टाफ में है। आरोप है कि सांय चार बजे के लगभग दुहैली नंगला गांव निवासी एक युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ कार में सवार होकर क्लीनिक पर आया व वहां स्टाफ की एक युवती के अपहरण का प्रयास किया। शोर मचाने पर अन्य लोगों के आ जाने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। कस्बे में उक्त घटना के बाद कई चिकित्सक एकत्र होकर पुरकाजी थाने पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज लेखराज सिंह से मिलकर अपना रोष जता आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। पुलिस ने उन्हें कार्यवाही का भरोसा दिया। 


बिना मास्क पकड़े जाने पर वसूला 1.60 लाख जुर्माना

मुजफ्फरनगर । जिले में बिना मास्क वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। 


 जनपद में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दूसरे दिन जनपद में 1232 चालान किये गये तथा कुल 125700 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 अभियान के अन्तर्गत कन्टेनमेंट जोन में बिना मास्क पहने बाहर घूम रहे व्यक्तियों के 313 चालान किये गये तथा कुल 33750 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया।


 मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक 28.09.2020 को कुल 1545 चालान करते हुए 159450 रुपये शम्मन शुल्क वसूला गया है।


ग्राम पंचायतों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने को मुख्यमंत्री से मिले ग्राम प्रधान

लखनऊ । प्रदेश के ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर ग्राम पंचायतों का कार्यकाल छह माह बढ़ाने की मांग की है। 


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मण्डल ने मुलाकात कर ग्राम प्रधानों के कार्यकाल को छह माह तक बढ़ाने की मांग की। सीएम ने आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। 


राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम पंचायत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष प्रह्लाद सिंह के नेतृत्व में ग्राम प्रधान गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर कक्ष में मुख्यमंत्री से मिले। सीएम को बताया कि ग्राम प्रधानों का वर्तमान कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसी दशा में या तो कार्यकाल छह महीने के लिए बढ़ाया दिया जाए। या मध्य प्रदेश की तर्ज पर प्रशासकीय समिति गठित की जाए, जिसमें वर्तमान ग्राम प्रधान व सदस्य ही शामिल हों। प्रतिनिधि मंडल में कृष्ण चंद वर्मा, छोटेलाल पासवान, विजय बहादुर यादव आदि शामिल रहे। सीएम ने कहा कि उनकी मांग पर विचार कर ग्राम पंचायतों के हित में निर्णय लिए जाएंगे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...