सोमवार, 28 सितंबर 2020

वाल्मीकि युवती से दबंगई पर रोष जताया

मुजफ्फरनगर। टाऊन हॉल स्थित सफाई कर्मचारी संघ के कार्यालय पर वाल्मीकि समाज की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राजेश उटवाल ने की व संचालन संघ के महामंत्री राजूवैद ने किया । सोमवार को आयोजित बैठक में हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ स्थानीय दबंगों द्वारा घोर अत्याचार कर उसको पर जान लेवा हमला किया गया। जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। समज के लोगों में घटना से भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि दोषियों को फांसी की सजा या उम्रकैद की सजा दी जाये और पीडित के इलाज एम्स में सरकारी खर्च पर कराया जाए तथा परिजनों को 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता व परिवार के सवस्य को सरकारी नौकरी तत्काल की जाये। इस संबंध में समाज के लोगों ने कचहरी पहुंच कर मुख्य मंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा। इस दौरान मदन लाल, श्यामलाल बेनीवाल, राजकुमार, अशोक बिरला, सुराज बेनीवाल, शब्बन, विशाल, विकाश, राजेन्द्र, शिवकुमार, प्रवीण कुमार, सुरेन्द्र आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...