सोमवार, 28 सितंबर 2020

लापरवाही पर पालिका के अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में भी लापरवाही के कारण नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी विनयमणी त्रिपाठी पर कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 


शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी विशेष सचिव नगर विकास डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 महामारी को लेकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तो प्रशासनिक दावों की पोल खुल गई। होम आइसोलेट लोगों ने बताया कि कोई सैनिटाइज का कार्य नहीं हो रहा है। इस संबंध में शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। वहीं कमिश्नर ने कार्यवाहक ईओ एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है।


पिछले काफी समय से ईओ बीमार चल रहे है। उनकी कोरोना पॉजिटिव रिपार्ट आयी थी। ईओ के बीमार होते ही शहर में सैनिटाइजर का कार्य प्रभावित हो गया। पालिकाध्यक्ष ने ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया हुआ है। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कोविड-19 को लेकर शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने होम आइसोलेट लोगों से वार्ता की। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर पालिका आस पास के मकानों को सैनिटाइज नहीं करती है। वहीं सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे है। इस पर नोडल अधिकारी ने कडी नाराजगी जताई और रिपोर्ट शासन को भेज दी। उधर कमिश्नर ने इस मामले में ईओ के खिलाफ डिजास्टर मेनेजमेंट एक्ट एपिडेमिक एक्ट के अंर्तगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...