सोमवार, 28 सितंबर 2020

उत्तराखंड सीमा से हटेंगी कोरोना जांच टीमें,बस यातायात होगा बहाल

देहरादून । उत्तराखंड में पर्यटकों को जांच न कराने एवं क्वारंटाइन की बाध्यता खत्म करने के बाद अब सीमा पर तैनात कोरोना जांच टीमों को हटाने का फैसला किया गया है। यहां पर लगे कर्मचारियों को विभाग अब पाबंद कॉलोनियों में भेजने की तैयारी कर रहा है, ताकि यहां पर संक्रमण की चेन को रोका जा सके। सीमाओं पर जांच में कमी आने पर अब कोरोना केस की संख्या कम हुई है। 


उत्तराखंड ने अंतर्राज्यीय परिवहन सेवाओं के लिए रास्ते खोल दिए। सोमवार को मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने रोडवेज को सभी राज्यों के साथ समन्वयक स्थापित कर अधिकतम 100-100 फेरे चलाने की मंजूरी दे दी। इसके साथ ही यात्री वाहनों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलने की शर्त को खत्म कर दिया गया है।


वाहन 100 फीसदी सीट क्षमता के साथ चल सकेंगे। हालांकि इस सुविधा को लागू करते हुए सरकार ने हाल में दोगुना किराया बढोत्तरी के आदेश को भी वापस ले लिया है। अब से वाहन पूर्व से तय सामान्य किराया ही ले सकेंगे। अंतर्राज्यीय परिवहन शुरू करने की कसरत पिछले काफी समय से चल रही थी


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...